विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
परियोजना निदेशक, उŸाराखण्ड स्किल डेवलपमेन्ट मिशन डाॅ.पंकज कुमार पाण्डेय ने की वल्र्ड स्किल काॅम्पीटीशन की बैठक।
उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन द्वारा मंगलवार को वल्र्ड स्किल काॅम्पीटीशन के आयोजन जो कि वर्ष 2019 में कजान, रूस में प्रस्तावित है, के सम्बन्ध में राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सभागार, देहरादून में कार्यशाला का आयोजन किया गया। वल्र्ड स्किल काॅम्पीटीशन से पूर्व उत्तराखण्ड राज्य में कुमाऊँ एवं गढ़वाल मण्डल स्तर पर तत्पश्चात् राज्य स्तर पर स्किल काम्पीटीशन माह मार्च 2018 के अन्त तक आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जिसके उपरान्त जोनल स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर इण्डिया स्किल काम्पीटीशन का आयोजन किया जायेगा। जिसके सम्बन्ध में परियोजना निदेशक, उŸाराखण्ड स्किल डेवलपमेन्ट मिशन डाॅ.पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा पहल कर एन0एस0डी0सी0 के सहयोग से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के सम्बन्ध में कार्यशाला में उपस्थित प्रौद्यौगिकी संस्थान, पंतनगर, जीबीपीइसी, पौड़ी, बीटीकेआईटी, द्वाराहाट, उŸाराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के चार संगठक इंजीनियरिंग सस्थानों के निदेशकों, कुलसचिव, उŸाराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय, राजकीय पाॅलिटेक्निक, आई0टी0आई0 के प्रधानाचार्यो, समस्त 13 जनपदों के सेवायोजन अधिकारी, विभिन्न ओद्यौगिक इकाईयों के प्रतिनिधि, डीआईटी एवं ग्राफिक ऐरा विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों को सम्बोधित किया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए परियोजना निदेशक, उŸाराखण्ड स्किल डेवलपमेन्ट मिशन डाॅ.पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा अपेक्षा की गई की यह एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है, जिसमें राज्य को प्रतिभाग करना गौरव की बात होगी। उनके द्वारा समस्त उपस्थित संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि चिन्ह्ति क्षेत्रों में अधिक से अधिक युवाओं को प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित करें। उŸाराखण्ड कौशल विकास मिशन द्वारा प्रतियोगिता से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारियाँ एवं सहयोग उपलब्ध कराने का अश्वासन उनके द्वारा दिया गया। एन.एस.डी.सी. के प्रतिनिधियों द्वारा इस प्रतियोगिता के आयोजन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से उपलब्ध करायी गई। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि राज्य में प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान, पाॅलिटेक्निक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित है। जिनके माध्यम से 10 तकनीकी क्षेत्रों(आॅटोबाॅडी रिपेयर, कार पेंटिंग, वेल्डिंग, ब्यूटी थेरेपी, हेयर ड्रेसिंग, कुकिंग, रेस्टोरेंट सर्विस, सीएडी, मेक्हाट्रोनिक्स, मोबाइल रोबोटिक्स) में कुशल युवाओं को चिन्ह्ति कर स्किल प्रतियोगिता मे ंप्रतिभाग किये जाने हेतु प्रशिक्षित किया जा सकता है। इंजीनिरिंग सस्थानों द्वारा और अधिक तकनीकी क्षेत्रों में प्रतियोगिता कराये जाने का प्रस्ताव दिया गया, जिसको एन0एस0डी0सी0 द्वारा स्वीकार किया गया। डाॅ.पाण्डेय द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया कि यदि 10 तकनीकी क्षेत्रों से अधिक प्रस्ताव प्राप्त होते है तो उŸाराखण्ड स्किल मिशन द्वारा उन पर भी सहयोग प्रदान किया जायेगा।

डाउनलोड अनुलग्नक :