विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
दिनांक 20 नवम्बर 2017 से 26 नवम्बर, 2017 तक विकासखण्ड लक्सर की 12 ग्राम पंचायतों में सोशल आॅडिट किया जाएगा
प्रेस विज्ञप्ति।। हरिद्वार। अपर सचिव, उत्तराखण्ड डा0 राम बिलास यादव ने अवगत कराया कि जनपद हरिद्वार के विकासखण्ड लक्सर में मनरेगा योजना के अंतर्गत 201617 में किये गये कार्यों का सोशल आॅडिट दिनांक 20 नवम्बर, 2017 से 26 नवम्बर, 2017 तक किया जाएगा। सोशल आॅडिट की अवधि में प्रक्रियानुसार अन्तिम 02 दिन ग्रामसभा स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। दिनांक 20 नवम्बर 2017 से 26 नवम्बर, 2017 तक विकासखण्ड लक्सर की ग्राम पंचायत बहादरपुर खादर, बकारपुर, भूरना, डांडकी धाणा, ईस्माइलपुर, केहड़ा, खेड़ीखुर्द, कुआंखेड़ा, महाराजपुर कलां, लाडपुर कलां, महाराजपुर खुर्द एवं नेतवाला फैदाबाद का सोशल आॅडिट किया जाना प्रस्तावित है। सोशल आॅडिट में प्रक्रियानुसार ग्राम सभा स्तर पर जनसुनवाई दिनांक 25 नवम्बर 2017 को पूर्वान्ह 08ः00 बजे से तथा विकासखण्ड स्तर पर जनसुनवाई दिनांक 26 नवम्बर, 2017 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से की जाएगी। ग्रामसभा स्तर पर की जानी वाली जनसुनवाई में जिला विकास अधिकारी द्वारा विकासखण्ड के किसी शैक्षिक संस्थान के अधिकारी को स्पेशल आब्जर्वर तथा ग्राम पंचायत के वरिष्ठतम सदस्य को ग्राम सभा का अध्यक्ष नामित किया जाएगा। विकासखण्ड स्तर पर जनसुनवाई में जिलाधिकारी द्वारा ज्यूरी के रूप में 01 सदस्य किसी विभाग के अधिकारी, जो मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में सम्मिलित न हो, 01 क्षेत्र पंचायत सदस्य, जोकि अन्य विकासखण्ड से होगा, 01 सिविल सोसायटी का सदस्य नामित किया जाएगा तथा 01 सदस्य निदेशक सोशल आॅडिट द्वारा नामित किया जाएगा। विकासखण्ड स्तरीय जनसुनवाई की कार्यवाही में जिला विकास अधिकारी स्वयं अथवा किसी प्रतिनिधि को उपस्थित होने हेतु निर्देशित करेंगे, लेकिन जिला विकास अधिकारी न तो ज्यूरी में सम्मिलित होंगे तथा न ही ज्यूरी के निर्णय में हस्तक्षेप करेंगे। इसके अतिरिक्त योजना के क्रियान्वयन में सम्मिलित समस्त अधिकारी प्रश्नगत ग्रामसभा बैठक एवं विकासखण्ड जनसुनवाई में उपस्थित होंगे। परन्तु उनके द्वारा निर्णय में हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा। जिला विकास अधिकारी द्वारा जनपद स्तर से सुनवाई के दौरान कानून व्यवस्था की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी। साथ ही जिला विकास अधिकारी द्वारा समस्त ग्राम पंचायतों मंे वीडियो रिकार्डिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया जाएगा।। जिला सूचना अधिकारी, हरिद्वार।

डाउनलोड अनुलग्नक :