विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिले के द्वारीखाल ब्लाक में आयोजित जनता दरबार में विधायक व जिलाधिकारी से सुनी ग्रामीणों की सौ से अधिक शिकायतें, अधिकारियों को दिये शिकायतों का शीघ्र निस्तारण के निर्देश।
प्रेस विज्ञप्ति सूचना/पौड़ी/दिनांक 18 नवम्बर 2017, सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के दूरस्थ क्षेत्र द्वारीखाल ब्लाक में आयोजित जनता दरबार में यमकेश्वर विधायक तथा जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की कई बुनियादी समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी ने सीएमओ तथा दुग्ध विभाग के अधिकारियों के नदारद रहने पर नाराजगी जताई। विधायक ने जिला स्तरीय सभी अधिकारियों को यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के प्रति गंभीरता से कार्य करने को कहा। इस मौके पर अभिभावकों ने आर्दश इंटर कालेज गढ़कोट के प्रधानाचार्य के खिलाफ डीएम व विधायक से शिकायत की। कहा कि प्रधानाचार्य नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित नहीं रहते। ब्लाक मुख्यालय द्वारीखाल के प्रांगण में आयोजित जनता दरबार की अध्यक्षता यमकेश्वर विधायक ऋतु भुषण खंडूड़ी ने की। उन्होंने अधिकारियांें को क्षेत्र के प्रति गंभीरता से कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारी विकास कामों के लिए यमकेश्वर विधानसभा को प्राथमिकता से लें। इस मौके पर ग्रामीणों ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल समेत गौरा देवी कन्या धन योजना, वृद्धावस्था, विकलांग तथा विधवा समेत 110 समस्याएं जिलाधिकारी सुशील कुमार के समक्ष रखीं। जिलाधिकारी ने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। अवशेष शिकायतों के निस्तारण के लिए उन्होंने विभागों को प्राथमिकता से उन्हें निस्तारित करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई स्टाल व निशक्तजनों के विभिन्न प्रमाण पत्र वितरित नहीं होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। इस मौके पर ग्राम प्रधान गढ़कोट व अभिभावकों की ओर से आदर्श इंटर कालेज गढ़कोट के प्रधानाचार्य की विद्यालय से नदारद रहने की शिकायत जिलाधिकारी से की। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य आये दिन विद्यालय से गायब ही रहते हैं। इसके अलावा अभिभावकों ने बालिका इंटर कालेज द्वारीखाल में शौचालय निर्माण की मंाग उठाई। ग्राम सभा तोली के अभिभावकों ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजबाट के पुश्ता निर्माण की मांग की। ग्वीन निवासी कमल सिंह आदि ने भैरवगढ़ी पंपिंग योजना का कार्य शीघ्र करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों की समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाई। कफल्डी निवासी नरेंद्र सिंह रावत ने मोटर मार्ग निर्माण के दौरान भूमि मुआवजे के लंबित भुगतान का दिलाने को कहा। क्षेत्र की निकिता ने गौरादेवी कन्याधन योजना, ग्राम तिमली निवासी अनीता देवी ने विधवा पेंशन तथा निवासी मोहन सिंह ने आर्थिक सहायता दिलाने की गुहार जिलाधिकारी से लगाई। इस मौके पर राजेंद्र सिंह ने राशन कार्ड बनाने की मांग की। जबकि मोहन सिंह, नंदन सिंह आदि ने घरों के ऊपर से झूलती बिजली की तारों को शीघ्र बदलवाने तथा इनका स्थाई समाधान निकालने तथा राजूदेवी ने अटल आवास योजना के तहत दूसरी किश्त दिलवाने की गुहार लगाई। जिलाधिकारी सुशील कुमार ने विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में अधिकारी व कर्मचारी ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण किसी भी समस्या का समाधान नहीं होने पर सीधे डीएम से सम्पर्क कर सकते हैं। यहां तक कि किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की अनियमितताओं के खिलाफ भी डीएम से बेझिजक शिकायत कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान राजस्व, समाज कल्याण, कृषि समेत विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगाकर लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारियां दी गई। इस मौके पर ज्येष्ट प्रमुख अर्जुन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रवनीत चीमा, परियोजना निदेशक एसएस शर्मा, एसडीएम लैंसडोन सोहन सिंह सैनी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, एपीडी सुनील कुमार, डीएसडब्ल्यूओ रतन सिंह रावल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी समेत ब्लाक के जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। फोटो समाचार जिला सूचना अधिकारी पौड़ी गढ़वाल।