विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
सीएम के ओसडी उर्वादत्त भट्ट ने सुनी लोगों की समस्या
सीएम के ओसडी उर्वादत्त भट्ट ने सुनी लोगों की समस्या चमोली 05 नवंबर,2017(सू0वि0) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) उर्वादत्त भट्ट ने जिला पंचायत सभागार में जनता दरबार आयोजित कर जनता की समस्याएं सुनी और समस्याओं के तत्काल निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों कोेे निर्देश दिये। जनता दरबार में 123 शिकायती पत्र दर्ज किये गये, जिसमें बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, आर्थिक सहायता, दैवीय आपदा एवं आवास आदि विभागों से संबंधित 157 शिकायतें से सम्मलित है। दर्ज शिकायतों में से अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण भी किया गया। जनता दरबार में मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि जनता की समस्या जनता के द्वार पर जाकर उसका समाधान किया जाय। जनता को छोटीछोटी समस्याओं के लिये राजधानी के फिजूल चक्कर न लगाने पडे और उनका समय भी बरबाद न हो। कहा कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि जनता की अधिक से अधिक समस्याओं का समाधान जिला स्तर एवं न्याय पंचायत स्तर पर सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित कर समस्याओं का समाधान निकले। इसी उद्देश से आज जिला मुख्यालय गोपेश्वर जनता दरवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं का समाधान जिला स्तर पर होना है उन समस्याओं के निराकरण के लिये संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है और जिन समस्याओं का समाधान शासन स्तर पर ही संभव है उन समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा। जनता दरवार में सुद्धा बिष्ट की आर्दश काॅलोनी एवं शक्तिनगर के बीच के रास्ते में पानी के लीकेज की समस्या पर ओएसडी ने जल संस्थान के विभागीय अधिकारी को दूरभाष पर वार्ता कर शीघ्र जेई भेजकर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये। वहीं बल्लभ प्रसाद थपलिया की गैर पुल से गैर तक मोटर मार्ग निर्माण कार्य शुरू न होने की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग के अधिशाीस अधिकारी को कल (सोमवार) से कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। गब्बर सिंह की दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त कनोल मनिगाड से कुकीना 12 किमी पैदल मार्ग की समस्या पर ओएसडी ने जिलाधिकारी को त्वरित कार्यवाही करने को कहा। चन्द्र शेखर ने जोशीमठ स्थित ग्राम सलूड से हेलंग 5 किमी0 पैदल मार्ग के सुधारीकरण की मांग पर ओसडी ने सीडीओ को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। डीएस भारती द्वारा पीएमजीएसवाई पोखरी के तहत बधाणी गांव बछेर से रोपा मोटर मार्ग के स्टेज 2 के कार्य दो माह से बन्द होने की शिकायत पर पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियन्ता को समस्या के निराकरण के निर्देश दिये गये। शारदा देवी द्वारा अपनी बीमारी के इलाज के लिये आर्थिक सहायता, पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष ने पूर्व सैनिकों के आश्रितों को नियुक्ति देने, सुनील कोठियाल द्वारा पीपलकोटी में खेल मैदान निर्माण कार्य शुरू करने, नंदी राणा द्वारा तल्ला नैग्वाड में नाले की समस्या मुख्यमंत्री के ओएसडी के समुख रखी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, बद्री केदार मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्षत अनुसूया प्रसाद भट्ट, सांसद प्रतिनिधि रघुवीर सिंह बिष्ट, प्रदेश कार्य समिति सदस्य टीका प्रसाद, पूर्व मीडिया प्रभारी हरक सिंह, विजय सती, पुष्पा पासवान, चन्द्रकला तिवारी, चन्द्रकला खण्डूरी, गणेशी देवी, नन्दी राणा, दीपा तिवारी, सरोज कुमार, सुधा बिष्ट, भागीरथी कुंजवाल, ऊषा रावत, शांति राणा, बीना बिष्ट, एडवोकेट मोहन पंत, महावीर रावत, नीलम नेगी, विनोद कनवासी, मोहन सिंह नेगी आदि ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर तहसीलदार सोहन सिंह रांगड भी मौजूद थे। अति0 जिला सूचना अधिकारी, चमोली।