विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को दें डिजिटल भुगतान की जानकारी विधायक
प्रेसविज्ञप्ति2 सूचना/पौड़ी/दिनांक 16 नवम्बर 2017, विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री ग्राामीण ‘‘दिशा‘‘ की एक दिवसीय कार्यशाला स्थानीय विधायक मुकेश कोली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता के संबंध में निर्देश देते हुए ईडिस्ट्रिक्ट प्रबंधक को प्रत्येक विकासखंड में एक दिवसीय कार्यशाला आमंत्रित कर हर परिवार के एक सदस्य डिजिटल कंप्यूटर दक्ष बनाने को कहा। उन्हांेंने कहा कि कैशलेस समेत भीम ऐप व ट्रांजेक्शन डिजिटल की जानकारी के लिए इसका व्यापक प्रचार प्रसार के साथ ही डिजिटल साक्षरता संबंधी प्रचार सामग्री, प्रचार साहित्य का वितरण करवायें तथा भारत सरकार की इस महत्वकांक्षा योजना पीएमजी दिशा के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में सीएससी (कम्प्यूटर सर्विस सेंटर) के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षण दिये जाने की बात कही । उन्होंने बताया कि ग्रामीण डिजिटल साक्षरता के तहत देश के 6 हजार ग्रामीण नागरिकों को डिजिटल सेवाओं की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। विधायक ने ईडिस्ट्रिक्ट प्रबंधकों को निर्देशित किया कि वे समस्त खंड विकास अधिकारियों के साथ ग्रामीण डिजिटल साक्षरता पर विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर वृहद डिजिटल साक्षरता की जानकारी लोगों को बहुद्देश्य शिविरों, जनता दरबार आदि कार्यक्रमों में उपलब्ध करायें। बताया गया कि विशेषज्ञों की ओर से अभी तक 3 हजार 793 लोगों को कैशलैस की जानकारी व ग्रामीण डिजिटल साक्षरता का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस मौके पर ग्रामीण डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यशाला में परियोजना निदेशक एसएस शर्मा ने डिजिटल सेवाओं के लिए ग्रामीण क्षेत्रों मंें डिजिटल साक्षरता की विशेष जानकारियां व कार्यशाला एवं प्रशिक्षण देने पर जोर दिया। उन्हांेंने कहा कि ग्रामीणों को डिजिटल साक्षरता जैसे प्रोग्रामों की अधिक जानकारी देकर लोगों को बिजली व पानी के बिलों का भुगतान व अन्य सामानों की कैशलैस खरीदरी आदि के लिए प्रेरित किया जा सके। इस मौके पर खंड विकास अधिकारियों ने ईडिस्ट्रिक्ट प्रबंधकों को डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम की विस्तार से कार्ययोजना तैयार करने को कहा। बीडीओ ने कहा कि कार्ययोजना तैयार होने के बाद ही ग्रामीणों को इसकी सही जानकारी दी जा सकेगी। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख पोखड़ा सुरेंद्र सिंह रावत, डीडीओ वेद प्रकाश, बीडीओ पौड़ी प्रमोद कुमार त्रिवेदी, बीडीओ कोट सुरेंद्र नौटियाल, बीडीओ दुगड्डा सुमन राणा, बीडीओ खिर्सू महावीर सिंह, बीडीओ बीरोंखाल रामेश्वर चैहान, बीडीओ पोखड़ा डीडी नथवान, बीडीओ द्वारीखाल रमेश नेगी समेत सीएससी के संचालक आदि उपस्थित रहे। फोटो समाचार जिला सूचना अधिकारी पौड़ी गढ़वाल।