विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
विकास कार्यो की जाॅच का स्थलीय निरीक्षण
कार्यालय जिला सूचना अधिकारीए रूद्रप्रयाग। फोनध्फैक्स न0. 01364.233871 म्उंपसण्पदवितउंजपवदतचह871ध्हउंपसण्बवउ पे्रस नोट सं0 23 रूद्रप्रयाग 15 नवम्बरए 2017सू0वि0द्ध जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने विकास खण्ड अगस्त्यमुनि के ग्राम सभा थपलगांव में स्वजलए मनरेगाए राज्य वित्त आयोगए चैदवें वित्त आयोग के माध्यम से किए गए विकास कार्यो की जाॅच का स्थलीय निरीक्षण ग्राम प्रधानए ग्रामीण व सम्बन्धित विभाग की उपस्थिति में किया। स्थलीय निरीक्षण में ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई प्रधानपति ने स्वजल व मनरेगा के तहत निर्मित शौचालय के लिए एक हजार रूपयेए इन्दिरा आवास के लिए 10 हजार रूपये लिए है। गांव में 12 परिवार का बेस लाइन सर्वे 2012 के पूर्व से हीे ही शौचालय निर्मित है किन्तु प्रधानपति द्वारा 12 परिवारों को मनरेगा से शौचालय की धनराशि दिलाने का झूठा आश्वासन देकर उक्त परिवारों से एक.एक हजार रूपये लिये गये है। मनरेगा के तहत पुश्ता निर्माण का कार्य लिखित रूप में गजेन्द्र सिंह के नाम दर्ज है किन्तु निरीक्षण में कार्य राजेन्द्र सिंह के यहां किया हुआ पाया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को जिनके द्वारा रूपये दिए गए हैद्ध लिखित में शिकायत देने को कहा। जांच के दौरान जिलाधिकारी को शौचालय निर्माणए मनरेगा से सम्बन्धित इत्यादि कार्यो में अनियमिततायें मिली है। शौचालय से सम्बन्धित लगभग नब्बे प्रतिशत व्यक्तियों द्वारा प्रधानपति को रूपये देने की बात स्वीकार की गयी। साथ ही मनरेगा तथा अन्य योजनाओं से सम्बन्धित कार्यो में निम्न गुणवत्ता पायी गयी। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता आरईएस को गुणवत्ता की जांच आख्या शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कहा कि उक्त कार्यो में निम्न गुणवत्ताए सरकारी धन का दुरूपयोग व धनराशि गबन पाये जाने पर दोषियो के विरूद्ध कठोर कारवाई अमल में लायी जायेगी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मीरा देवीए उपजिलाधिकारी सदर मुक्ता मिश्रए परियोजना निदेशक एनण्एसण्रावतए जिला विकास अधिकारी एण्एसण् गुंजियालए खण्ड विकास अधिकारी धनेश्वरी नेगी सहित विभागीय अधिकारी ग्रामीण उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारीए रुद्रप्रयाग।