विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
सहकारिता मंत्री डा0 धनसिह ने सहकारिता सप्ताह का शुभारम्भ किया
हल्द्वानी. 14 नवम्बर 2017 सूचनाद्ध . पूरे भारत में 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक सहकारिता सप्ताह मनाया जा रहा हेै। जिसके तहत उत्तराखण्ड में भी सहकारिता सप्ताह मनाया जा रहा है जिसका शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर मंगलवार को सहकारिता मंत्री डा0 धनसिह रावतएदान सिह रावत एवं राजेन्द्र सिह नेगी द्वारा संयुक्त रूप से कान्ता बैकेटहाॅल हल्द्वानी में किया। कार्यक्रम मंे उपस्थित सहकारिता सदस्यो जुडे व काश्तकारों को सम्बोधित करते हुये डा0 धनसिह सिह रावत ने कहा कि सहकारिता सप्ताह मनाने का मुख्य उददेश्य काश्तकारो को आधुनिक डिजीटल तकनीक के माध्यम से जागरूक कर सशक्त बनाना है। उन्होने कहा कि काश्तकारो को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारी विकास योजना के अन्तर्गत दो प्रतिशत पर अल्पकालीन कृषि ऋण दिया जा रहा है। इस योजना मे प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्ड के दो हजार किसान स्वावलम्बी होगे। इसी योजना के अन्तर्गत आगामी जनवरी से कृषको को मध्यकालीन ऋण कृषिएटैक्टरए डेरीए गायए दुधारू पशुए बकरी पालनए मुर्गी पालन आदि कृषि से जुडे कार्यो के लिए दिया जा रहा है। उन्होेने कहा काश्तकारो को समय से उन्नतबीजए रयायन एव उर्वरक आदि उपलब्ध कराया जायेगा। डा0 रावत ने कहा सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक काश्तकारो को इस योेजना से जोडकर लाभान्वित किया जायेगा। उन्होने कहा कि सहकारिता एक आन्दोलन है। ग्रामीण भारत में बदलाव लाना और विकसित करना है तो सक्रिय सहकारिता अति आवश्यक है। सभी सहकारिता सदस्य आत्मीयता से कार्य कर छोटे और मझौले काश्तकारों को सहकारिता से जोडकर लाभान्वित करें। उन्होनें कहा कि सहकारिता ने विश्व के अनेक भागों एवं राष्ट्र के कई राज्यों में कृषिए डेयरी एवं कृषि आधारित व्यवसाय में विकास के क्रान्तिकारी आयाम स्थापित किये हैं। अपने सम्बोधन में अध्यक्ष राज्य सहकारी बैक दान सिह रावत ने कहा कि सहकारिता एक मिशन हैए जिसे हमें प्रदेश में ओर आगे ले जाकर ग्रामीण भारत का विकास करना है। उन्होने कहा सरकार का प्रयास है कि आम काश्तकार को इससे फायदा हो वह प्रदेश के हित में होगा। उन्होने कहा सरकार पर्वतीय क्षेत्रों मे ंसहकारी बैक स्थापित करने जा रही है ताकि वहां के काश्तकार इन बैकों से जुडकर योजनाओ का लाभ ले सके। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला कोआपरेटिव बैक राजेन्द्र सिह नेगी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि सहकारिता के माध्यम से हमारे काश्तकारो को जहां आर्थिकी से मजबूती मिल रही है वही पर्वतीय क्षेत्रों मे सहकारिता से काश्तकारों को जोडकर पलायन रोकने में सहायक होगा। इस क्षेत्र में हमारे सहकारी बैक एवं संस्थाये महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओ का लाभ हमारी सहकारी समितियों द्वारा काश्तकारो को पहुचाया जा रहा है। उन्होेने कहा सहकारी समितियों द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों मे काश्तकारों को मुर्गीपालनए दुधारू पशुपालनए बेमौसमी सब्जी इत्यादि के लिए ऋण कम ब्याज पर दिया जा रहा है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रदीप विष्टए डा0 अनिल कपूर डब्बूए रघुनाथ रौतेलाएराजेन्द्र सिह विष्टए सुरेश जीनाए कुवर सिह नेगीए लाखन सिह निगल्टियाए प्रकाश गजरौलाए शान्ति भटटए तारा दत्त पाण्डेए प्रकाश रावतए सुरेश तिवारीए चन्दन सिह विष्टएप्रकाश हरर्बोलाए विजय मनरालए चतुर सिह बोराए प्रमोद बोराएधु्रव रौतेलाएपरमिन्दर कौरए दिनेश चन्द्र लोहनीएदयाकिशन बमेठाए मुन्नी कबडवालए विजय पाल सिहए राजेन्द्र सिह रावतए गोपाल उपाध्यायए चन्द्रबल्लभ भटटए सोबनसिह नेगीए मोहनी रैक्वालए नवीन रैकुनीए रमेश तिवारीए गोपाल उपाध्याय के अलावा बडी संख्या अनेक सहकारिता सदस्य एवं काश्तकार उपस्थित थे।