विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
पौड़ी जिले की सतपुली तहसील अन्तर्गत ‘‘द हंस फाउण्डेशन जनरल अस्पताल‘‘ का प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ, आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल की करी जमकर तारीफ।
प्रेसविज्ञप्ति2 सूचना/पौड़ी/दिनांक 10 नवम्बर 2017, निःस्वार्थ सेवा भाव से लोगों को चिकित्सा सुविधा समेत अन्य सामाजिक कार्यों के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने को लेकर प्रसिद्ध ‘‘हंस फाउंडेशन‘‘ ने जिले के सतपुली तहसील में आधुनिक सुविधाओं से लैस ‘‘द हंस फाउंडेशन जनरल हाॅस्पिटल‘‘ का शुभारंभ कर दिया है। अस्पताल का विधिवत शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। उद्धाटन समारोह में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत भाजपा व कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्यमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नव निर्मित अस्पताल का शुभारंभ किया। उन्होंने हंस फाउंडेशन की ओर से किये गये कामों को जनकल्याण के लिए समर्पित बताया। कहा कि हंस फाउंडेशन के अथक प्रयासों से ‘‘द हंस फाउंडेशन जनरल हाॅस्पिटल‘‘ स्थापित हुआ है। उन्होंने कहा कि पौड़ी तथा कोटद्वार के बीच इस अस्पताल के स्थापित होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि सतपुली में इस प्रकार के संस्थान के स्थापित होने से आस पास क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। जिससे जिले में पलायन की समस्या पर भी कुछ हद तक अंकुश लगाया जा सकेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल पौड़ी में टैली रेडियोलाॅजी सुविधा की स्थापना तथा उसके उद्देश्यों पर भी रोशनी। कहा कि हंस फाउंडेशन का अस्पताल स्थापित होने से जिला अस्पताल पौड़ी व कोटद्वार के साथ सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों को भी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सकेगा। टैली रेडियोलाॅजी के माध्यम से विशेषज्ञ डाक्टए एकदूसरे से समन्वय स्थापित कर पायेंगे। कार्यक्रम मंें हंस फाउंडेशन की चैयरमैन श्वेता रावत ने कहा कि हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल योगीराज श्रीहंस जी महाराज की प्रेरणा तथा गरीबों व जरूरत मंदों के लिए उनकी सेवाभाव से ही स्थापित तथा श्रीहंस जी महाराज को समर्पित है। उन्होंने बताया कि 8 एकड़ क्षेत्र में फैले अस्पताल में कुल 150 बिस्तरों की क्षमता के साथ विभिन्न रोगों के उपचार के लिए कई आधुनिक उपकरण एवं तकनीकियां भी उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल की स्थापना तथा उद्देश्यों पर विस्तार से रोशनी डाली। कहा कि अस्पताल में गरीबों व जरूरत मंदों का इलाज पूर्व की भांति हंस फाउंडेशन के आदर्शों पर ही किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि गरीबों व जरूरत मंदों के लिए अस्पताल सदैव समर्पित है। कहा कि किसी भी बीमारी का अस्पताल में उपचार नहीं होने पर मरीज को हायर सेंटर भेजने की भी व्यवस्था अस्पताल की ही ओर से की जाएगी। इस मौके पर सह कार्यवाह संघ डा. कृष्ण गोपाल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने हंस फाउंडेशन के कार्यों की जमकर तारीफ की। इस मौके पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भोले महाराज तथा माता मंगला जी के सानिध्य में बने अस्पताल को जनहित में बताया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत, वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. हरक सिंह रावत, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य, टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी शाह, प्रदेश सचिव तीरथ सिंह रावत, मसूरी विधायक गणेश जोशी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, मनोज भार्गव, हंस फाउंडेशन के पदमेंद्र बिष्ट टैगू भाई, टीपीएस रावत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पिता आनंद सिंह बिष्ट समेत जिला प्रशासन की ओर से गढ़वाल आयुक्त दिलीप जावलकर, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा व आम जनमानस भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। फोटो समाचार जिला सूचना अधिकारी पौड़ी गढ़वाल।