विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस।
चम्पावत 9 नवम्बर,17 जनपद में राज्य स्थापना दिवस पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत, ब्लाॅक, तहसील व जनपद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा मुख्य कार्यक्रम जनपद मुख्यालय स्थित गौरलचैड़ मैंदान में सम्पन्न हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक लोहाघाट पूरन सिंह फत्र्याल व जिलाधिकारी डाॅ.अहमद इकबाल ने सभी को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई दी तथा राज्य आन्दोलन के दौरान शहीदों के त्याग एवं बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर मा.विधायक ने कहा कि राज्य जवान हो गया है तथा राज्य की सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक स्थिति को मजबूत करने के लिए प्रत्येक नागरिक को दलगत राजनीति से उपर उठकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य के चहुमुखी विकास के लिए सभी को राजनैतिक द्वैशभावना से उपर उठकर राज्य के विकास के लिए सामूहिक प्रयास करते हुए अपना योगदान देना होगा तथा राज्य स्थापना के मूल उद्देश्यों को पूरा करना ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान और लाखों लोगों के अथक प्रयासों से प्राप्त राज्य में एकजुटता से कार्य करना होगा तभी राज्य आंदोलन में शहीदों के सपने पूरे हो सकेंगे। उन्होंने खेल महाकुंभ के विषय में बोलते हुए कहा कि खेल महाकुंभ का मुख्य उद्देश्य राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों का भरपूर उपयोग करते हुए प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए खेल का वातावरण तैयार करना, उनकी प्रतिभा को चिन्हित करते हुए प्रतिभा को और अधिक निखारना है जिससे कि युवा देशविदेश में भी खेल के क्षेत्र में देश व राज्य का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ खेल प्रतिभा को दिखाना का सबसे अच्छा व आसान मंच है, इस मंच पर सभी को अपनी खेल प्रतिभा दिखानी चाहिए। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हार और जीत खेल के दो पहलू हैं, हमें हार से निराश न होकर अपनी कमियों पर मंथन करते हुए उन्हें सुधारने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को एक दूसरे से ईष्र्या व जलन न रखते हुए सच्ची प्रतिस्पर्धा रखनी चाहिए तथा खेल को खेल भावना का परिचय देते हुए खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन के कई क्षेत्र में हमें असफलताओं से सीख लेते हुए अपनी कमियों को पहचान कर उन्हें दूर करने का निरन्तर प्रयास करना चाहिए तथा हार नहीं माननी चाहिए। कार्यक्रम में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ‘‘संकल्प से सिद्धि तक... न रूकेंगे न थकेंगे... बस आगे ही बढ़ेंगे‘‘ पुस्तिका का विमोचन मा.विधायक पूरन सिंह फत्र्याल द्वारा किया गया। इस अवसर मा.विधायक द्वारा महिलापुरूष ओपन वर्ग की 05 किलोमीटर की दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर खेल महाकंुभ का भी शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता में 101 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग में रोहित सिंह रावत ने प्रथम, नरेन्द्र सिंह बोरा ने द्वितीय, अंकित कुमार ने तृतीय, राहुल बड़ौला ने चतुर्थ, विजेन्द्र सिंह ने पंचम व अरविन्द्र कुमार ने छटा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में पूजा गोस्वामी ने प्रथम, सोनू बिष्ट ने द्वितीय स्थान, ममता जोशी ने तृतीय, साक्षी गोस्वामी ने चतुर्थ, नेहा भण्डारी ने पंचम व दिशा गोस्वामी ने छटा स्थान प्राप्त किया। पंकज भट्ट, तनुजा रसवाल व 52 वर्षीय लीलाधर जोशी को युवा कल्याण द्वारा प्रत्येक को 200 रूपये का नकद सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को 2500 रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 1500 व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को 1000 तथा चतुर्थ, पंचम व छटा स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को 500 रूपये की नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी एसएस बिष्ट, परियोजना निदेशक एचजी भट्ट, जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक प्रयास सिंह कफलिया, नगर पालिकाध्यक्ष पीसी तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदत्त जोशी, श्याम नारायण पाण्डेय, शंकर दत्त पाण्डेय, भाजपा नगराध्यक्ष कैलाश अधिकारी सहित क्षेत्रीय जनता, खिलाड़ी, अधिकारी व कर्मचारी आदि उस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी,चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :