विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की 17वीं वर्शगांठ जनपदभर में हर्शोल्लास के साथ मनाई गई।
रूद्रपुर 09 नवम्बर उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की 17वीं वर्शगांठ जनपदभर में हर्शोल्लास के साथ मनाई गई। खेल महाकुभ्भ का आगाज होने के साथ ही विविध कार्यक्रमों की धूम रही।स्कूली छात्रों द्वारा आकर्शक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर दर्षकों को भाव विभोर किया। राज्य आन्दोलन में षहीद हुये ज्ञातअज्ञात षहीदों को नमन किया गया वही मौजूद राज्य आन्दोलनकारियों को माल्यार्पण कर स्वागत कर बधाई दी गई। म्ुाख्य कार्यक्रम विकास भवन में सम्पन्न हुये । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ईष्वरी प्रसाद एव विधायक राजकुमार ठुकराल ने उद्योग एवं विकास प्रदर्षनी का फीता काटकर कार्यक्रम की षुरूआत की। तदुपरान्त श्री गंगवार एवं ठुकराल ने मुख्य विकास अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाये स्टालों का जायजा लिया तथा विभागों के कार्यो की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगवार,विधायक श्री ठुकराल,ब्लाक प्रमुख दलजीत सिंह खुराना एवं अधिकारियों द्वारा सूचना विभाग द्वारा प्रकाषित ’’संकल्प से सिद्धि तक...न रूकेगें न थकेगें.... बस आगे ही बढेगें’’ नामक विकास पुस्तिका विमोचन किया। तदुपरान्त यह पुस्तिका उपस्थित जन समुदाय में वितरित की गयी। मुख्य अतिथि श्री गंगवार ने राज्य स्थापना के 17 वर्श पूरे होने पर जनपदवािरयों को अपनी हार्दिक बधाई दी तथा राज्य आन्दोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले षहीद आन्दोलनकारियों को नमन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि राज्य की अगली वर्शगांठ पर कार्यक्रम को भव्य रूप दिया जाये। इसके साथ ही कार्यक्रम आयोजन स्थल पर राज्य आन्दोलन में षहीद आन्दोलनकारियों के चित्र भी लगाये जाय। उनहोंने कहा कि 17 वर्श के युवा उत्तराखण्ड की दिष व दृष्य बदलने का वक्त आ गया है । हमारा उक मकसद होना चाहिये कि सब लोग मिलजुल कर राज्य के सर्वागीण विकास के लिये कार्य करें ताकि हमारा राज्य तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो सकें। उन्होंने कहा कि सीएम श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत विकास की परिकल्पना लेकर सबको साथ लेकर चल रहे। पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन को रोकने के लिये सरकार गंभीर है। सरकार कृशि के लिये समर्पित है जिससे आगामी 2022 तक किसानों की आय दुगुनी हो जायेगी। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि राज्य स्थापना के इन वर्शो में कई उपलब्धि हासिल की है साथ ही कई चुनौतियां भी हमारे सामने है। उन्होंने कहा कि हमें प्रण लेना है कि राज्य की आर्थिक प्रगति व सामाजिक प्रगति का लाभ दूरदराज के गांवों में रहने वाले गरीब लोगों तक पहंुचाना है। उन्होंने राज्य को आत्म निर्भर बनाने के लिये सेवा व समर्पण भाव से कार्य करने के लिये आगे आना होगा। मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डे ने कहा कि चहुंमुखी विकास की परिकल्पना को लेकर राज्य का निर्माण किया गया है इसके परिपेक्ष में राज्य ने इन वर्शो में विकास के नये कीर्तिमान कायम किये है। इसके बावजूद भी अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है इसलिये हम सबको मिलकर राज्य को विकास की बुलन्दियों तक ले जाने के लिये संगठित होकर कार्य करना होगा। सीडीओ ने कहा कि राज्य आन्दोलन में महिलाओं का भी खास योगदान रहा है इसलिये महिला समूहों को विकास से आच्छादित करने के लिये सरकार द्वारा कई तरह के कार्यक्रम संचालित कर महिलाओं को विकास से जोडा जा रहा है । क्रास कन्ट्री रेस में विभिन्न आयु वर्ग के बालक/बालिकाओ द्वारा प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। सनातन धर्म कन्या इ0का0 के छात्रों द्वारा स्वागत गीत,गुरूनानक कन्या इ0का0 एवं रा0इ0का0 फाजलपुर महरोला के छात्राओं ने आकर्शक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेष किये । खेल महाकुम्भ के अवसर पर आज प्रातः 08 बजे स्पोर्टस स्टेडियम में विधायक राजकुमार ठुकराल एवं प्रषासनिक अधिकारियों द्वारा क्रास कन्ट्री रेस को हरी झण्डी दिखाकर षुभारम्भ किया। इस मौके पर सीडीओ आलोक कुमार पाण्डेय,एडीएम प्रताप सिंह षाह,एसडीएम रोहित मीणा,नेहा मीणा,जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल,जिला क्रीडा अधिकारी रषिका सिद्दीकी व डीएन द्विवेदी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह षाह,पीडी हिमांषु जोषी,डीडीओ अजय सिंह,सहायक गन्ना आयुक्त धरम वीर सिंह,एसडीएम रोहित मीणा,नगर आयुक्त जय भारत सिंह,,राजबहाुदर षर्मा समेत ब्लाक प्रमुख दलजीत सिंह खुराना,नगर पालिका अध्यक्ष अंजू भुड्डी,डीडी गंगवार,अनिल चैहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। जिला सूचना अधिकारी उधमसिंह नगर।