विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
खेल महाकुंभ की तैयारियों को लेकर डीएम ने ली अधिकारियों की बैठक
खेल महाकुंभ की तैयारियों को लेकर डीएम ने ली अधिकारियों की बैठक चमोली 03 नवंबर,2017(सू0वि0) आगामी 09 नवंबर से 13 दिसंबर तक पूरे प्रदेश मं खेल महाकुभ्भ का आयोजन किया जायेगा। जिले में खेल महाकुभ्भ की तैयारियों को लेकर वृहस्पतिवार को जिलाधिकारी आशीष जोशी ने संबधित विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए खेलकूद प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम तैयार करने तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने कहा कि खेल महाकुभ्भ के आयोजन का मुख्य उदेश्य खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही अधिक से अधिक प्रतिभाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करना है तथा खेल का वातावरण तैयार खेल प्रतिभाओं को बेहतर मंच उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि खेल महाकुभ्भ के दौरान न्याय पंचायत, ब्लाॅक एवं जनपद स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जायेगा तथा प्रतिभावान खिलाड़ियों को सरकार द्वारा खेल विद्यालयों में प्रवेश दिया जायेगा, ताकि प्रदेश के खिलाड़ी आगे बढ़कर राष्ट्रीय, अतंराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकें। इसके साथ ही न्याय पंचायत, ब्लाक एवं जिला स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को आर्कषक पुरस्कार भी दिये जायेंगे। जिलाधिकारी ने खेल महाकुभ्भ का केबल टीवी, दूरदर्शन, आकाशवाणी तथा समाचार पत्रपत्रिकाओं के माध्यम से व्यापक प्रचारप्रसार करने तथा सभी सरकारी कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर खेल महाकुभ्भ की जानकारी चस्पा करने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने खेल, शिक्षा, युवा कल्याण एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर न्याय पंचायत, ब्लाक एवं जिला स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए अधिक से अधिक खिलाड़ियों का पंजीकरण करने तथा आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। न्याय पंचायत स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करते हुए जिलाधिकारी ने कबड्डी, खोखो, एथलीटिक, बैडमिंटन, वाॅलीबाल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए शीघ्र स्थल चयनित किये जाय। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भोजन, पानी, आनेजाने की सुविधा भी उपलब्ध कराने को कहा। खेलकूद प्रतियोगिताऐं शांति पूर्वक संपन्न करायी जा सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को प्राथमिक उपचार व्यवस्था एवं पुलिस विभाग को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी आनंद सिंह, एसीएमओ डा. मंयक बडोला, जिला शिक्षा अधिकारी (मा0) आशुतोष भण्डारी, जिला पंचायत राज अधिकारी बीएस दुग्ताल, जिला युवा कल्याण अधिकारी जेपी थपलियाल आदि अधिकारी उपस्थित थे। अति0 जिला सूचना अधिकारी, चमोली।