विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
मिजिल्स रूबेला को सफल बनाने के लिए ली डीएम ने बैठक
30 अक्टूबर 2017 से प्रारम्भ होने वाले खसरा रूबेला रोग टीकाकरण अभियान की तैयारी के लिये जिला अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में डी0टी0एफ0 की बैठक का अयोजन किया गया। बैठक में खसरा रूबेला रोग और उसके निदान के लिये लगाये जाने वाली वैक्सीन के बारे में जानकारी दी गयी। बैठक में सर्विलांस मेडीकल आॅफिसर डब्लू0एच0ओ0 डा0 एस0पी0 गोमथी के द्वारा बताया गया कि भारत सरकार ने खसरा रूबेला के लिये संयुक्त टीकाकरण आरम्भ करने का निर्णय लिया हैए उत्तराखण्ड़ में आगामी 30 अक्टूबर 2017 से यह अभियान चलाया जायेगाए जिसमें 9 माह से 15 वर्श तक के समस्त बच्चों को प्रतिरक्षित किया जायेगाए डा0 गोमथी द्वारा अवगत कराया गया कि गर्भावस्था के दौरान रूबेला रोग होने से गर्भवती का गर्भपात होने व नवजात बच्चे को जम्मजात मोतियाबिन्दए हृदय रोगए मानशिक दुर्बलता व बहरेपन की सम्भावना बढ जाती हैं। अभियान प्रत्येक सरकारी एवं निजि षिक्षण संस्थानों व हर गाॅव एवं मोहल्ले में सत्र लगा कर चलाया जायेगा। बैठक में जिला अधिकारी महोदय द्वारा षिक्षा विभाग तथा बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को आपसी समन्वय के सांथ उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु निर्देषित किया गयाए तथा आगामी दिनों में अभियान प्रारम्भ होने से पूर्व षिक्षा विभाग एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रमषः स्कूल के बच्चोंए आगनबाडी कार्यकत्रियों एवं आषा कार्यकर्ताओं द्वारा समस्त जनपद में रैलियां निकाल कर व्यापक प्रचार.प्रसार किया जाये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद की समस्त जनता से अनुरोध किया गया कि अपने 9 माह से 15 वर्श तक के समस्त बच्चों को अभियान के दौरान मीजिल्स रूबेला का टीका अवष्य लगवायें। समस्त विभागीय अधिकारियों को जिला अधिकारी महोदय द्वारा अभियान को सफल बनाने हेतु षपथ दिलवायी गयी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारीए डा0 उशा गुन्ज्यालए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारीए डा0 उशा जंगपांगीए मुख्य षिक्षा अधिकारीए जिला कार्यक्रम अधिकारी आई0सी0डी0एस0ए श्री गिरजा षंकर जोषीए जिला सूचना अधिकारीए श्री चन्दन सिंहए श्री मोहित पन्त प्रतिरक्षण अनुभाग से एंव अन्य समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।