विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
42 वें कुंजापूरी मेले के उदघाटन पर पंहुचे मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रातव
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड़ दूरभाष नम्बर01376232231 प्रेस नोट संख्या257 नई टिहरी/21 सितम्बर 2017 42 वें कुंजापूरी मेले के शुभारम्भ के अवसर पर उत्तराखण्ड बनने के बाद कोई मुख्यमंत्री पहली बार कुंजापूरी मंन्दिर पंहुचे। मंन्दिर पंहुचने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पूजाअर्चना के उपरान्त कहा कि शरदीय नवरात्रों का महत्व हिन्दु धार्मिक परम्पराओं में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। उन्होने माॅ कुंजापूरी से प्रदेष व देष की प्रगति के साथसाथ जन कल्याण की भी कामना की है। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने विभन्न षिक्षण संस्थाओं तथा विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्षनियों का विधिवत उदघाटन किया। मुख्यमंत्री ने कुंजापूरी मेले के उदघाटन के दौरान अनेक घोषणायें की जिनमंे नरेन्द्रनगर में आॅडिटोरियम निर्माण, पुल्ड हाउस, सामुदायिक भवन, भस अडडा निर्माण, सीवर लाईन निर्माण, डालवाला में चन्द्रभागा नदी बाड सुरक्षा बाॅध, संयुक्त चिकित्सालय में आईसीयू, अल्ट्रासाउण्ड, खाडी मे महाविद्यालय, कुंजापूरी को रोजवेज से जोडना, मुनिकीरेती में मल्टी पार्किंग निर्माण, पीटीसी नरेन्द्रनगर से बडैडाकंुजापूरी मोटर मार्ग, भौस्यारा मोटर मार्ग का डामरीकरण, मुनिकीरेती में ट्रंचिंग ग्राउण्ड बनाने की घोषणा की है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारी रोकने के लिए सरकार ने प्रदेष में तीन बडी योजनाये शुरु की है जिसमें नेषनल प्लास्टिक टैक्नोलाॅजी संस्थान तथा नेषनल फैषन डिजाईनिंग संस्थान रानीपौखरी जो दो माह में कार्य करना प्रारम्भ कर देगा। इसके अलावा सरकार हास्पिटेलिटी विष्वविद्यालय भी खोलने जा रही है। ये संस्थान स्थानीय बैरोजगार युवाओं को स्कील डैव्लपमेंण्ट के साथ ही आय बडाने के संसाधन के रुप में विकसित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुजफरनगर से रुडकी तक रेल लाईन से जोडने का कार्य 13 माह में बनकर तैयार हो जायेगा, इसके बनने से रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के समय में 2 घण्टे की बचत होगी। उन्होने कहा कि पहाड से पलायन के मुख्य रुप से तीन कारण है जिसमें षिक्षा, बैरोजगारी तथा स्वास्थ्य सेवा शामिल है। इसके अलावा उन्होने कहा कि कृषि को रोजगार से जोडने के लिए यहाॅ के षिक्षित युवा जो अपने घरो से दूर रोजगार कर रहे है वे अपने घर आकर किसानो को रोजगार से जोड रहे है। उन्होने कहा कि सरकार प्रदेष के थाना क्षेत्रों में होने वाली आकस्मिक घटनाओं के लिए 156 थानों के लिए 3 करोड रु0 की धनराषि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में सरकार पिरुल को भी रोजगार का साधन बनाने जा रही है इसके लिए आईआईटी के साथ एमओयू हो गया है जो 8 माह में उत्पादन करना प्रारम्भ कर देगा, वही पिरुल से से कागज निर्माण भी किया जायेगा। इसके अलावा सरकार प्रदेष में ईको टास्क फोर्स बनाने जा रही है जिसमें 200 पूर्व सैनिकों को रोजगार से जोडा जा रहा है तथा भारतीय सेना द्वारा 4 लाख अखरोट को पौधों की नर्सरी तैयार की गई है जिनको ईको टास्क फोर्स के माध्यम से सीमांत गाॅवों में पंहचाया जायेगा। उन्होने बताया कि सरकार ने उत्तराखण्ड में 670 न्यायपंचायतों को सडकों से जोडा है जिन्हे नये टाउनषिप के रुप में विकसित किया जायेगा। प्ररम्भ में 50 न्यायपंचायतों में 120 से 150 लोगो इससे जोडा जायेगा इसके लिए सरकार ने 115 करोड रु0 की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। उन्होने कहा कि सरकार 2022 तक किसानो की आय दोगुनी करने कि लिए कार्य करने जा रही है। इस अवसर पर हंस फाउण्डेषन की ओर से मेले के आयोजन हेहु 1 लाख रु0 की आर्थिक सहायता दी गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं कृषि, उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इस क्षेत्र में स्वीकृत पूर्व योजनाओं के लिए पिछली सरकार ने रजनैतिक वैमनस्यता के कारण वित्तीय सहायता उपलब्ध नही करायी तथा नरेन्द्रनगर से कार्यालयों के अन्तरण की भी कार्यवाही की है। जिससे नरेन्द्रनगर के स्थानीय लोगो के रोजगार पर प्रतिकुल असर पडा है। इस अवसर पर उन्होने नरेन्द्रनगर क्षेत्र के विकास के लिए माॅग पत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने परिषदीय परीक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले हाईस्कूल व इण्टर के 6 छात्रों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, विधायक लैन्सडाॅन महंत दिलीप रावत, अध्यक्ष नगर पालिका नरेन्द्रनगर दुर्गा राणा, षिवमूर्ति कण्डवाल कीर्तिनगर, मदन सिंह रावत, महामंत्री भाजपा नलिन भटट, पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेष कार्यकारणी के सदस्य विनोद सुयाल, मंण्डल अध्यक्ष राजपाल पुण्डिर, जिलाधिकारी सोनिका, एसएसपी बरिन्दर जीत सिंह के अलावा भारी संख्या में स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। एस0एम0बिजल्वाण, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढवाल 7055007018