विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
मा0 राष्ट्रपति जी के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर बैठक।
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग। फोन/फैक्स न0 01364233871 म्उंपस.पदवितउंजपवदतचह871/हउंपसण्बवउ पे्रस नोट सं030 रूद्रप्रयाग 16 सितम्बर,2017 (सू0वि0) मा0 राष्ट्रपति रामनाथ कोबिन्द जी के आगामी 24 सितम्बर को श्री केदारनाथ धाम आगमन को लेकर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कलक्टेªट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राष्ट्रपति जी के आगमन दौरान गौचर, गुप्तकाशी, सोनप्रयाग एवं केदारनाथ में अधिकारियों की ड्यूटी एवं उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी जायेंगी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विभाग अपना नोडल अधिकारी नियुक्त करे, ताकि व्यवस्थाओं से सम्बंधित कोई जानकारी तत्काल मिल सके। डीआईओ एनआईसी को निर्देशित किया गया कि मंदिर के समीप सेफहाउस के भीतर कम्प्यूटर, फोटोस्टेट मशीन, स्कैनर व कलर प्रिंटर की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग माहमहिम राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर जो भी उनकी जरूरतें है, उन्हें आज सांय तक वीआईपी बाबू उपलब्ध कराएं। उन्होंने डीडीएमए और आपदा प्रबंधन विभाग को साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मौसम खराब होने की दशा में महामहिम राष्ट्रपति के रात्रि प्रवास की भी उचित व्यवस्था की जाय। मंदिर के पीछे बने हैलीपैड जहां राष्ट्रपति जी उतरेंगे वहां सेफहास एव शौचालय निर्माण के लिये लोनिवि के अधिशासी अभियन्ता गुप्तकाशी को निम के साथ समन्वय कर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। वहीं हैलीपैड से मंदिर तक पैदल मार्ग की बैरिकेटिंग तथा एटीवी वाहन की व्यवस्था निम के सहयोग से करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति के कार्यकारी अधिकारी को मंदिर में कार्यक्रम स्थल पर कनात, मंच निर्माण के साथ ही आयोजित कार्यक्रमों की पूरी गतिविधियों को संचालित करने की जिम्मेदारी होगी और गतिविधियों का पूरा ब्यौरा प्रशासन को उपलब्ध करायेंगे। उन्हांेने सरस्वती वैली ब्रिज से मंदिर तक साफसफाई की व्यवस्था के लिये भी मंदिर समिति को निर्देश देते हुए कहा कि तैनात कर्मचारियों एवं स्वच्छकों की सूची भी प्रशासन को उपलब्ध कराई जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए दो दिन तक एएसआई तथा पुनर्निर्माण से सम्बंधित ऐजंसियों कोई भी कार्य नहीं करेंगी और ना ही उनके मजदूर कार्यक्रम स्थल के भीतर मौजूद रहेंगे। बैठक में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने दूर संचार निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महामहिम राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान संचार व इंटरनेट की समस्या सामने ना आए इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने निम व अन्य निर्माण एजेन्सियों को केदारनाथ में चल रहे पुर्नर्निमाण कार्यो की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा, ताकि उनके शिलापट तैयार किए जा सके। उन्होंने केदारनाथ में विद्युत, पेयजल व अन्य व्यवस्थाओं के लिये संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला पंचायत को वीआईपी पालकी तैयार करने को कहा। बैठक में फूड सेफटी, भेंट की जाने वाले वस्तुओं की सूची सहित ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों व मीडिया को पास निर्गत करने पर भी विस्तार से चर्चा की गई। भोजन व्यवस्था एवं परोसने के लिये गढ़वाल मण्डल विकास निगम को दायित्व दिया गया। वहीं जिला पूर्ति अधिकारी को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के निर्देश दिये। चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाओं के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये तैनात अधिकारी/कर्मचारियों की सूची पुलिस विभाग को उपलब्ध करानी होगी। कहा कि मंदिर समिति को आॅथराइज श्रद्धालुओं की भी सूची उपलब्ध करानी पडेगी और मंदिर समिति इसके लिये पहले से ही अपनी प्लानिंग करना सुनिश्चित करेंगे। उन्हांेने विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही समय से करने को कहा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डीआर जोशी, डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी अधिकारी देवानन्द, एसडीएम सदर मुक्ता मिश्र, जखोली देवमूर्ति यादव, ऊखीमठ तहसीलदार अबरार अहमद, जखोली तहसीलदार शालनी मौर्य, तहसीलदार रूद्रप्रयाग श्रेष्ठ गुनशोला, वरिष्ठ कोषाधिकारी शशि सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ओपी आर्य, सहित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, रुद्रप्रयाग।