विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
मा0 मुख्यमंत्री जी ने ली विकास कार्यो समीक्षा बैठक।
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग। फोन/फैक्स न0 01364233871 म्उंपस.पदवितउंजपवदतचह871/हउंपसण्बवउ पे्रस नोट सं028 रूद्रप्रयाग 15 सितम्बर,2017 (सू0वि0) प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जिला कार्यालय सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि अधिकारी सेवा प्रदाता है इसलिए संसमय जनता को सेवाएं प्रदान करेे।जिले के वंचित वर्ग को योजनाओं से लाभांवित करें। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जनता जागरूक है, इसलिए अधिकारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करें ताकि जनता को सरकार और शासन पर विश्वास बना रहे है। जिला कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भारत सरकार द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा के उन्नयन एवं सर्वद्धन हेतु लक्ष्य मोबाइल एप्प और बेवसाइट का शुभारंभ किया। इस एप्प और बेवसाइट के जरिए 705 राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सतत एवं व्यापक मूल्याकन सीसीइ्र्रं लागू किया जाएगा। सीसीई पैटर्न को लागू करने के लिए प्रत्येक विद्यालय में छात्रवार/कक्षावार/दक्षतावार अधिगम सम्प्राप्ति की प्रविष्टि हेतू सीसीई पंजिका उपयोग मंे लाई जाएगी। इस पंजिका में जैसेजैसे विद्यार्थी दक्षताओ को प्राप्त करते है उसी के अनुसार अध्यापक द्वारा अंकन किया जाता है। सीसीई पैर्टन शुरू करने के लिए लक्ष्य मोबाइल एप्प व वेबासाइट को एनआईसी द्वारा तैयार किया गया। विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया की स्थिति के जरिए सम्बंधित क्षेत्र का आंकलन किया जा सकता है इसलिए प्रत्येक विभाग अपने फेसबुक पेज बनाए और विभागीय जानकारियां को समावेशित करें। कहा कि मिशन 2022 का संल्कप पूरा करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपना अहम योगदान निभाए। उन्होंने अधिकतम कृषि उत्पादन पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए नई तकनीकी से उत्पादन को बढाया दिया जाए और विभाग इसमें हर संभव प्रयास करे। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए लाखों श्रद्वालु पहुंचते हैं, किंतु स्मृति स्वरूप कोई भी ऐसी वस्तु नहीं है जिसे वो अपने साथ ले जा सके, इसलिए प्रशासन प्रयास करे की आने वाले यात्राकाल में कोई ऐसा स्मृति चिन्ह तैयार किया जाय, जो पर्यटकों केा आकर्षित करे और जिले की विशेष पहचान भी हो। यूपीसीएल को निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले अंतर्गत जो परिवार विद्युत सुविधा से वंचित है उन्हें चिंन्हित करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने का प्रयास कर रही है। इसके लिए प्रत्येक जिला चिकित्सालयों में आईसीयू कक्ष बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रत्येक वर्ष राज्य में भारी मात्रा में चैलाई का उत्पादन हो रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका अच्छा उत्पादन हो रहा है, ऐेस में सरकार चैलाई के अधिक से अधिक विपणन के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि पेंशन भोगियों का पुनः सत्यापन करें और यह प्रयास करें कि पात्र व्यक्ति को ही पेंशन योजना का लाभ मिले। बैठक में विधायक रूद्रप्रयाग भरत सिंह चैधरी, नगर पालिका अध्यक्ष राकेश नौटियाल, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा, मुख्य विकास अधिकारी डीआर जोशी, डीएफओ राजीव धीमान, एडीएम तीर्थपाल समेत समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जिला सूचना अधिकारी, रुद्रप्रयाग।