विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी दीपक रावत ने धोबीघाट सलेमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास बने हडवाड़ा में मृतक पशुओं के शव तथा मीट व्यावसायी द्वारा गंदगी डाले जाने की शिकायत पर आज प्राथमिक विद्यालय पहुंच स्थलीय निरीक्षण किया तथा हड़वाडा लाइसेंस निरस्त के आदेश दिये
प्रेस विज्ञप्ति।। हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत ने धोबीघाट सलेमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास बने हडवाड़ा में मृतक पशुओं के शव तथा मीट व्यावसायी द्वारा गंदगी डाले जाने की शिकायत पर आज प्राथमिक विद्यालय पहुंच उक्त स्थल का निरीक्षण किया। ईद के बाद से स्कूल के पास फैल रही गंदगी तथा पशुओं के शव सड़ने से मौके पर तीक्ष्ण दुर्गंध तथा कुत्तों का जमावड़ा होने की शिकायत शिक्षकों द्वारा की गयी। मौके पर पहुंचे डीएम ने तीक्ष्ण दुर्गंध तथा संकरामक रोग फैलने की आशंका के चलते ने तत्काल रिजवान पुत्र भूरा के नाम से जारी हडवाड़ा लाइसेंस निरस्त करने के आदेश दिये साथ ही लाइसेंस धारी व्यक्ति को स्थल की सफाई तथा गैमेक्सीन छिड़काव करने को कहा। पशुओं के शव खाने के लिए आवारा कुत्तों के आतंक के चलते छात्रों की सुरक्षा की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि कुछ वर्ष पूर्व एक स्थानीय बच्ची को इन कुत्तों द्वारा काट खाने से मौके पर ही मौत होने की घटना भी घटित हो चुकी है। इस पर डीएम ने रिजवान के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश भी दिये। स्थानीय लोगों की शिकायत पर आज जिलाधिकारी दीपक रावत ने ग्राम दादूपुर स्थित एल्युनियिम कारोबारी के गोदाम पर छापामारी की। मौके पर पहुंच डीएम ने शिकायत सही पायी जाने पर गुजरात निवासी गोदाम स्वामी आलम का स्क्रैप गोदाम को सीज कर दिया। स्क्रैप कारोबारी सिडकुल की फैक्ट्रियों में इस्तेमाल और उत्पाद बन जाने के बाद बच जाने वाला पाॅलिथीन लेकर उसे एक गोदाम में रखता है, जबकि इस स्क्रैप को जलाने के लिए उसने एक बड़ा भू भाग खरीदकर उसमें जलाने का काम करता है। जल जाने के बाद एल्युमिनियम निकाल कर बेचने का कारोबार बड़े स्तर पर करता है। एनजीटी तथा प्रदूषण कंट्रोल विभाग के नियम विरूद्ध काम करने पर डीएम ने सख्त नाराजगी जताते हुए प्रदूषण नियंत्रण विभाग के सहायक इंजीनियर को जमकर फटकार लगायी। डीएम ने गोदाम में काम कर रहे सुपरवाइजर तथा मैनेजर के फोन से कारोबारी से बात की। डीएम ने आलम को सील खुलवाने के लिए तीन दिन का समय दिया। तीन दिन के भीतर जलाये जाने वाले प्लास्टिक कचरे को एक साफ कर प्लने भूमि में तब्दील करे उसके बाद ही सील खोली जा सकेगी जिलाधिकारी ने एसडीएम मनीष सिंह को निर्देश दिये कि जांच की जाये कि कौन सी कम्पनी इनको स्क्रैप दे रही क्या ये गोदाम मालिक स्क्रैप खरीदने के लिए अधिकृत है। यदि ऐसा नहीं तो उक्त कम्पनी को भी नोटिस जारी किया जाये। जिला सूचना अधिकारी हरिद्वार

डाउनलोड अनुलग्नक :