विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
डीएम ने की जिला योजना की समीक्षा
डीएम ने की जिला योजना की समीक्षा चमोली 12 सितंबर 2017(सू.वि.) जिला योजना, राज्य सैक्टर, केन्द्र पोषित व वाह्य सहायतित योजनाओं के अन्तर्गत अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी आशीष जोशी ने स्वीकृत विकास योजनाओं के कार्यो में तेजी लाने तथा योजनाओं के अन्तर्गत अवमुक्त धनराशि को सयम से व्यय के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष कम व्यय करने वाले विभागों को कडी फटकार लगाते हुए व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्यो में प्रगति लाने तथा समय से धनराशि व्यय करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि योजनाओं के तहत किये जा रहे विकास कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने लोनिवि, वन, शिक्षा, रेशम एवं समाज कल्याण विभागों द्वारा वित्तीय प्रगति की सही सही जानकारी न रखने पर कडी फटकार लगाते हुए शीघ्र वित्तीय प्रगति की वास्तविक स्थिति से अवगत कराने के निर्देश संबधित विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने अधिकारियों को अगामी बैठकों में विभागयी योजनाओं की पूरी जानकारी के साथ उपस्थित रहने के सख्त निर्देश दिये है। समाज कल्याण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि समाज कल्याण की सभी योजनाऐं जरूरतमंदों की सहायता हेतु संचालित की गयी है, जिनका लाभ पात्र व्यक्तियों को समय से दिया जाना चाहिए। रेशम विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होंने रेशम उत्पादन से जुडे़ काश्तकारों की सूची, रेशम उत्पादन में उपयोग किये जा रहे क्षेत्रफल एवं कुल रेशम उत्पादन की मात्रा की सही सही जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश विभागीय अधिकारी को दिये। वन एवं राजकीय सिंचाई द्वारा जिला योजना के अन्तर्गत अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष अभी तक शून्य प्रतिशत व्यय किये जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। उन्होंने कृषि, उद्यान, मत्स्य, डेयरी, उरेडा, विद्युत आदि विभागों की योजनावार वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि जिला योजना के अन्तर्गत अनुमोदित 5215.26 लाख धनराशि के सापेक्ष 2439.00 लाख धनराशि शासन से प्राप्त हुई है, जिसमें से 1781.69 लाख धनराशि विभागों को अवमुक्त की जा चुकी है। अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष विभागों द्वारा 46.51 प्रतिशत धनराशि व्यय की जा चुकी है। राज्य सैक्टर में अवमुक्त धनराशि 6577.30 लाख के सापेक्ष 61.03 प्रतिशत, केन्द्र पोषित में अवमुक्त धनराशि 10684.20 लाख के सापेक्ष 66.90 प्रतिशत तथा बाह्य सहायतित योजना में अवमुक्त 3.97 लाख के सापेक्ष 29.97 प्रतिशत विभागों द्वारा व्यय किया गया है। जिला योजना के अन्तर्गत लोनिवि ने अवमुक्त धनराशि 450.53 के सापेक्ष 112.54, पेजजल 153.22 के सापेक्ष 47.29, जल संस्थान ने 171.63 के सापेक्ष 37.29, उरेडा ने 54.91 के सापेक्ष 26.81, लघु सिंचाई ने 52.85 के सापेक्ष 20.66, एलोपैथिक ने 30.44 के सापेक्ष 10.95, कृषि ने 19.05 के सापेक्ष 4.57, उद्यान ने 22.76 के सापेक्ष 10.10, पशुपालन ने 35.65 के सापेक्ष 13.27 लाख धनराशि व्यय की है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरि, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, सीवीओ डा. लोकेश कुमार, जीएमडीआईसी डा. एमएस सजवाण, एसीएमओ डा. पंकज जैन, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव सहित कृषि, उद्यान, डेयरी, मत्स्य, रेशम, जल निगम, जल संस्थान, लोनिवि आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे। अति0 जिला सूचना अधिकारी, चमोली।