विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
अब 15 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम पूरे जनपद में संचालित होगा
प्रेसविज्ञप्ति सूचना/पौड़ी/दिनांक 12 सितंबर 2017, भारत सरकार की बहुप्रतिक्षित स्वच्छ भारत मिशन की कड़ी में अब 15 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम समस्त जनपद में चलाया जाएगा। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को लेकर वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों से इस अभियान को तेजी से चलाये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर नमामि गंगे कार्यक्रम की उत्तराखंड प्रदेश के अपर सचिव डा. राघव लांघर ने स्वच्छता ही सेवा के संबंध में भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों का जिक्र करते हुए अवगत कराया कि इसके तहत ग्राम्य विकास विभाग द्वारा दिशा निर्देश तय कर दिये गये है। जिसमें ग्राम्य विकास स्वास्थ्य पेयजल स्वजल तथा स्थानीय निकायों को स्वच्छता के संबंध में एक माह तक गतिविधियां चलाने के बारे में जानकारियां दी। उन्होंने इस कार्यक्रम के तहत सम्र्पूण जन समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए स्वच्छता के इस कार्यक्रम को विशेष पखवाड़े के रूप में मनाये जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को सेवा दिवस के रूप में जिसमें श्रम दान के माध्यम से शौचालयों के उपयोग तथा उसकी महत्ता के बारे में जागरूकता लाई जायेगी। इसके अलावा सिनेमाघरों, वीडियो कांफ्रेंसिंग व प्रेक्षागृहों में टाॅयलेट एक प्रेम कथा फिल्म का भी प्रदर्शन किया जायेगा। जिसके माध्यम से लोगों को स्वच्छता के बारे में जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर को समग्र स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। जिसके तहत मंदिर, मस्जिद, गरूद्वारों आदि स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलाये जायेंगे। इसके अलावा 25 सितंबर सर्वत्र स्वच्छता कार्यक्रम ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक मनाया जायेगा और लोगों को थूकने और कूड़ा फेंकने के बारे में भी जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इसके अलावा 2 अक्टूबर गांधी जयंति के रोज स्वच्छ भारत दिवस के रूप में स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि विषय पर निबंध लेखन का कार्यक्रम आईईसी और स्वजल के माध्यम से चलाया जायेगा। जिनमें मेघावियों को पुरष्कृत करने का भी प्राविधान निर्धारत किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत निर्माणाधीन शौचालयों में श्रमदान का भी कार्यक्रम चलाया जायेगा और स्वच्छता दूतों के माध्यम से शौचालयों में स्वच्छता बनाये रखने के टिप्स भी लोगों को बताये जायेंगे। ग्राम सभाओं की खुली बैठकों में स्वच्छता की जानकारियां दी जायेंगी। जिसमें विशेषकर एनएसएस, एनवाईके, एनसीसी के स्वयंवेवियों द्वारा प्रबंधन एवं माॅनिटरिंग के लिए तैयार किया जायेगा। इसके अलावा गंगा मैराथन जैसे स्वच्छता कार्यक्रमों को तेजी से चलाया जायेगा। इस अवसर पर अपर सचिव नगर विकास विनोद कुमार सुमन ने अवगत कराया कि स्वच्छता कार्यक्रम के तहत शहरों को ओडीएफ घोषित करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2018 निर्धारित है इसके तहत ठोस अपशिष्ठ कूड़ा प्रबंधन के साथ ही सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण कार्यों में भी तेजी लाने के साथ ही उनके प्रस्तावों को आॅनलाइन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में 742 वार्डों के सापेक्ष 515 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है। विशेष रूप से अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल डिस्पोजल के अलावा खुले में थूकना व कूड़ा फैंकने को महा अभियान के रूप में चलाया जायेगा। इस मौके पर सचिव पेयजल अरविंद ह्यांकी ने कहा कि आज नदीनालों के स्वच्छता की आवश्यकता है और सार्वजनिक रूप से लोगों को नुकड्ड़ नाटकों व प्रचार रथों के माध्यम से जागरूक किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर सरकारी अभिलेखों के रखरखाव व स्वच्छता के साथ करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि इस अभियान में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करें ताकि कार्य प्रवृत्ति में भी बदलाव लाया जा सके। उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्त में एक विस्तृत रिपोर्ट भी शासन को उपलब्ध कराई जानी है। उन्होंने आगामी 15 अक्टूबर को ग्लोबर हैंड वासिंग डे के लिए जन जागरूकता लाते हुए बच्चों को विशेष रूप से हाथ धोने की आदत डाली जाय तथा स्वच्छता मतदान भी कराया जाय साथ ही दशहरे के अवसर पर अस्वच्छता का पुतला फूकने का भी कार्य किया जाय। उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में इस अभियान को स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया जाय तथा योजना के तहत केंद्र एवं राज्य वित्त का पैसा भी जो बैंकों में जमा है उससे शौचालयों एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। इधर वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयुक्त गढ़वाल मंडल दिलीप जावलकर एवं जिलाधिकारी सुशील कुमार ने स्वच्छता से सेवा कार्यक्रम का जनपद में कार्य तेजी से चलाया जायेगा। इसके लिए पेयजल, स्वजल आदि विभागों की जिम्मेदारी तय की जायेगी। वीसी में सीडीओ विजय कुमार जोगदंडे, परियोजना निदेशक एसएस शर्मा, प्रभारी स्वजल प्रबंधक संजय गैरोला, ईओ नगर पालिका पौड़ी विनोद लाल शाह समेत पेयजल निगम से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे। फोटो समाचार जिला सूचना अधिकारी पौड़ी गढ़वाल।