विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
विधान सभा, सभागार में परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने परिवहन विभाग के अधिकारियों तथा विभिन्न कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक की।
उत्तराखण्ड सरकार मीडिया सेन्टर विधान सभा सूचना एवं लोक सम्पर्क विभागद्ध देहरादून प्रेस नोट दूरभाषरू 0135.2666767ध्फैक्सरू 2666767 देहरादून 08 सितम्बरए 2017मी0से0द्ध प्रेस नोट संख्यारू 01 प्रदेश के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने विधान सभाए सभाकक्ष में परिवहन विभाग के अधिकारियों तथा विभिन्न कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक की। परिवहन विभागए कर्मचारी संगठन के मांग के सन्दर्भ में बुलाई गई बैठक में यह कहा गया कि बातचीत सम्पूर्ण सौहार्द वातावरण मे की गई है। उत्तराखण्ड सरकार कर्मचारियों के प्रत्येक जायज मांग को स्वीकार करेगी तथा कर्मचारियों के हितों के संरक्षरण के लिए सदैव संवेदनशील रहेगी। इस सम्बन्ध में उन्होंने कहा बातचीत का रास्ता सदैव खुला रहना चाहिए। इस पर सहमति व्यक्त करते हुए कर्मचारी यूनियन नेता ने कहा की हम लोग हड़ताल के विरोधी हैं। परिवहन निगम में की गई खरीद दारीए यूरो.4 की जगह यूरो.3 वाहन के खरीद की जाँच थर्ड पार्टी से कराई जाए। इस सम्बन्ध मंत्री ने निर्देश दिया कि निगम में क्रय किये गये कल पुर्जों एवं कम्प्यूटर की गुणवत्ता की जाँच की जायेगी। यह भी कहा कि विभाग में एक क्वालिटी कंट्रोल सिस्टम बनाया जाए जो क्रय किये जाने वाले सामान की गुणवत्ता की जाँच करें। टेस्टिंग लैब का भी प्रयोग किया जाए। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि डगामार वाहन एवं अवैध संचालन की प्रशासन पुलिस एवं परिवहन विभाग के संयुक्त निरीक्षण की कार्रवाई में तेजी लाई जाय। मानक के विपरित लगे वाहन कैरियर के रोक थाम की व्यवस्था की जाए। परिवहन विभाग की सेवाएँ बेहतर की जाए। परिवहन निगम के 2006 के स्वीकृत ढाँचे पर यूनियन ने सहमति व्यक्त कीए तथा मांग की गई तथा निचले स्तर के पदों का विस्तार किया जाए। इसके सम्बन्ध में परिक्षण करने का निर्देश दिया गया। सातवें वेतन आयोग लागू करने के मुद्दे पर विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाईपावर कमेटी का गठन किया गया है। मुख्य सचिव के विदेश दौरा से लौटने के बाद इस पर कार्यवाही की जायेगी। यूनियन ने अक्षम कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग रखी गयी। इस पर ऐसे कर्मचारियों के चिन्हीकरण का आश्वासन दिया गया। पहाड़ और मैदान पर चालक परिचाल को समान रूप सेए वेतन के साथ किलो मीटर माईलेज देने की मांग रखी गई। इस पर महाप्रबन्धक बैठक करेंगे। प्राईवेट व निगम की बसों के लिए रूट निर्धारण के लिए मांग रखी गयी। इस पर महाप्रबन्धक परिवहन सर्वे करा कर शासन को प्रस्ताव भेजेंगे। इस अवसर पर सचिव परिवहन डी0 सेंथिल पाण्डियनए अपर सचिव परिवहन हरीचन्द्र सेमवालए महाप्रबन्धक परिवहन ब्रिजेश संतए अपर आयुक्त परिहवन सुनीता सिंहए भारतीय मजदूर संघ प्रान्तीय महामंत्री अनिल राठीए प्रदेश प्रभारी बृजेश बनकोटीए प्रदेश अध्यक्ष उत्तराँचल परिवहन मजदूर संघ मदन बिष्टए उप महामत्री बालकृष्ण शर्माए संयुक्त मंत्री प्रेमचन्द्र दुम्काए क्षेत्रीय मंत्री कुमायूँ के0एन0दानीए गढवाल संयोजक सहदेव सिंह। मनोज श्रीवास्तवए सहायक निदेशकए सूचनाए 9412074595

डाउनलोड अनुलग्नक :