विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी पिथौरागढ़ सी0 रविशंकर ने जनपद के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाऐं दी।
सूवि 05 सितम्बर ,2017 पिथौरागढ। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ सी0 रविशंकर ने जनपद के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए सभी से अपील की है कि जनपद पिथौरागढ़ को शैक्षणिक क्षेत्र म आगे ले जाने हेतु हम सभी मिलकर अथक प्रयास कर देश को एक श्ाििक्षत योग्य, अनुशासित व्यक्ति प्रदान करने हेतु अपने कर्तव्यों का पूर्ण निर्वहन कर इसे साकार करने हेतु एक संकल्प लेते हुए कार्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्यक होते है इस हेतु उन्हें हमारे विद्यालयों के द्वारा जो भी शिक्षा प्रदान की जाती है वह उसी के अनुरूप आगे बढ़ते है जिससे समाज तथा देश का भविष्य निर्धारित होता है। इस हेतु जिलाधिकारी ने सभी शिक्षकों से अपील की कि हमें विद्यालयों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के साथ ही प्रत्येक विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार करने के साथ ही विद्यालय स्तर पर शैक्षिक उन्नयन हेतु कुछ अभिनव प्रयास करने होंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक छात्र को विद्यालय के पुस्तकालय से एक माह के लिए एक किताब पढ़ने हेतु जारी किया जाय तथा माह के अन्त में उक्त छात्र संबंधित किताब को पढ़ने के उपरान्त् अपने विचार तथा किताब में उल्लेखनीय तथ्यों को लिखित रूप में विद्यालय को उपलब्ध कराये। उक्त कार्य से बच्चे को अपने कोर्स से अन्य ज्ञान प्राप्त होगा तथा उनमें पढ़ने की आदत बनेगी। उक्त संबंध में जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी को समस्त विद्यालयों को आदेश जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों के साथ बैठक कर जनपद में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने एवं सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल बनाने व अधिक से अधिक बच्चों का पंजीकरण सरकारी विद्यालयों में करने हेतु सभी से बेहतर सुझाव एक सप्ताह में देने की अपील की। जिलाधिकारी ने जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चों को क्लब कर क्षेत्र के एक ही विद्यालय मे ंजहाॅ सभी सुविधाऐं मुहैया कराई जा सके और उन्हें बेहतर शिक्षा दी जा सके। उक्त संबंध में भी सुझाव एवं प्रस्ताव लिखित रूप मंे उपलब्ध कराने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिये। जिलाधिकारी ने सीमांत क्षेत्रों में विद्यालयों में छात्रावाास का निर्माण करने के संबंध में बी0ए0डी0पी0 से कार्य योजना/प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश मुख्य शिक्षाधिकारी तथा जिला शिक्षाधिकारी को दिये ताकि सीमांत क्षेत्र निवासरत लोग अपने बच्चों को इन छात्रावास वाले विद्यालयों में पढ़ा सके। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि आगामी 1 से 15 अक्टूबर के मध्य ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय के प्रत्येक कक्ष में कम से कम 02 एल0इ0डी0 बल्ब लगाये जाय ताकि छात्रछात्राओं को पर्याप्त रोशनी मिल सके, इसके अतिरिक्त प्रत्येक विद्यालय में शौचालयों का शतप्रतिशत संचालन तथा सफाई व्यवस्था के साथ ही उनमें पेयजल की उचित व्यवस्था के भी निर्देश शिक्षा विभाग को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में छात्रछात्राओं की संख्या बढाये जाने हेतु जो भी उपाय किये जाने है उक्त संबंध में एक सप्ताह में सुझाव उपलब्ध कराये जाय, इसके अतिरिक्त बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं अभियान पर भी बल दिये जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने प्रत्येक विद्यालय में किचन गार्डन विकसित करने के भी निर्देश मुख्य शिक्षाधिकारी को दिए तथा कहा कि वह स्वंय विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। इस अवसर पर प्रभारी सी0ई0ओ0 गणेश प्रसाद कोहली, जिलाशिक्षाधिकारी बेसिक शौकत अली, डा0 अशोक पंत समेत विभिन्न अध्यापक, अध्यापिकाऐं आदि उपस्थित थी।