विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
आगामी 29़ अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन
प्रेस नोट अल्मोड़ा 23 अगस्त, 2017 (सू0वि0) जिला मजिस्ट्रेट इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि दिनाॅंक 07 अगस्त, 2017 को वाहन सं0 यू0के001टी0ए01183 (आल्टो) जो अल्मोड़ा से डीनापानी की ओर जा रहा था, स्थान माट (डीनापानी)/पपरसैली के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उक्त दुर्घटना में 04 व्यक्ति घायल हो गये। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रीयल जाॅच हेतु उपजिला मजिस्ट्रेट सदर, अल्मोड़ा को जाॅच अधिकारी नामित किया गया है तथा जाॅच अधिकारी को निर्देश दिये है कि 20 दिन के अन्दर प्रकरण/घटन की विस्तृत जाॅच कर अपनी आख्या जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। अल्मोड़ा 23 अगस्त, 2017 (सू0वि0) राष्ट्रीय खेल दिवस को मनाये जाने के लिए सभी तैयारिया समय से पूर्ण कर ली जाय यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी जे0एस0 नागन्याल ने विकास भवन में आयोजित खेलकूद से जुड़े अधिकारियों को दिये। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आगामी 29़ अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन जिला स्तर सहित विकासखण्ड स्तर पर मनाया जायेगा। जिला स्तर पर विद्यालय के छात्रछात्राओं एवं समस्त प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रातः 7ः00 बजे रैमजे इण्टर कालेज में एकत्रित किया जायेगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं उच्च अधिकारियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रन फार उत्तराखण्ड को नारे लगाते हुए कारखाना बाजार से पल्टन बाजार होते हुए देवदार इन से स्टेडियम में प्रवेश कराया जायेगा जहाॅ पर जिला क्रीड़ा अधिकारी के निर्देशन में लाटरी पद्धति से पुरस्कार विजेता घोषित किये जायेंगे और मुख्य अतिथि द्वारा पुररूकृत किया जायेगा। पुरस्कार आदि की व्यवस्था जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा एवं सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था युवा कल्याण विभाग द्वारा की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने विकासखण्ड स्तर पर रैली आयोजित करने हेतु खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपने स्तर से निकटतम विद्यालयों के छात्रछात्राओं एवं खेल प्रतिभागियों को एकत्रित कर यह कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करायेंगे इस हेतु युवा कल्याण विभाग द्वारा 5 हजार रू0 की धनराशि सूक्ष्म जलपान अन्य व्यवस्थाओं हेतु दी जायेगी। विकासखण्ड स्तर पर नियुक्ति क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम पंचायत अधिकारी, क्रीड़ा विभाग के कोच रैली में प्रतिभाग करते हुए आवश्यक सहयोग करेंगे। विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाली रैली का समय प्रातः 8ः00 बजे निर्धारित किया गया है। विकासखण्ड ताकुला की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए यह रैली का आयोजन सोमेश्वर में किया जायेगा। खण्ड शिक्षाधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये है वे इस कार्यक्रम से सम्बन्धित फोटोग्राफ, समाचार पत्रों की कटिग्स सहित अन्य जो व्यय किया जायेगा उसे जिला युवा कल्याण अधिकारी को भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि वे जिला स्तर/विकासखण्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कराने हेतु सम्बन्धित खण्ड शिक्षाधिकारियों एवं सम्बन्धित विद्यालयों को आवश्यक दिशानिर्देश देने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिला स्तर/विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के लिए जिला युवा कल्याण अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी अपने स्तर से कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला युवा कल्याण अधिकारी को यह भी निर्देश दिये कि वे समस्त खण्ड शिक्षाधिकारियों को रैली हेतु बैनर यथा समय उपलब्ध करा दें। रैली एवं खेलो के आयोजन हेतु सुरक्षा/चिकित्सा/पेयजल व्यवस्था हेतु सम्बन्धित विभाग को जिला युवा कल्याण अधिकारी अपने स्तर से पत्र पे्रषित करेंगे। इस रैली में नये भारत का संकल्प पत्र भी पढ़ा जायेगा जिसकी व्यवस्था जिला पंचायत राज अधिकारी जिला स्तर पर तथा सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकासखण्ड स्तर पर कराना सुनिश्चित करेंगे। रैली और खेल कार्यक्रम के समापन के अवसर पर यादगार स्वरूप दो फलदार वृक्ष भी रोपित किये जायेंग। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य शिक्षाधिकारी जगमोहन सोनी, जिला क्रीड़ा अधिकारी सी0एल0 वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी जितेन्द्र कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी एच0एस0 रावत, जिला खेल समन्वयक नवीन वर्मा, पी0एस0 पथनी व्यायाम प्रशिक्षक, बी0एल0 आर्या क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हवालबाग, डी0पी0एस0 नेगी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ताकुला, राजदीप पंत क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भिकियासैंण आदि उपस्थित थे।