विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस में सभी की हो भागीदारीडीएम
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड़ दूरभाष नम्बर01376232231 प्रेस नोट संख्या208 नई टिहरी/21 अगस्त 2017 देष के हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द की पुण्यतिथि पर 29 अगस्त को पूरे उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय खेल दिवस के रुप में मनाया जायेगा इसी के तहत जनपद में उक्त तिथि को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिये कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए संयुक्त रुप से प्रयास किये जाय तथा बच्चों की खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर लाने की कोषिष हो। उन्होने कहा कि इस अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री को भी आमंत्रित किया जायेगा। सोमवार को जिला कार्यालय में षिक्षा, युवा कल्याण, खेल, पंचायतराज एवं खण्ड विकास अधिकारियों की संयुक्त बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा तैयार किये गये अच्छे पोस्टर, बैनर्स का प्रयोग किया जाय, प्लैक्सी का प्रयोग न किया जाए। उन्होने स्पष्ट कहा कि बच्चों के अन्दर के कलाकार को जाग्रत करने के लिए अच्छे पोस्टर बैनर बनाने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया जायेगा। बैठक के दौरान निर्धारित कार्यक्रम के तहत 29 अगस्त को प्रातः 08 बजे जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखण्डों तथा दूरस्थ विद्यालयों पर भी रैली का आयोजन किया जायेगा जिसमें नषा मुक्ति, बालिका षिक्षा, स्वच्छता, वृक्षरोपण के प्रोत्साहन से सम्बन्धित स्लोगन युक्त तख्तियो के माध्यम से प्रचारप्रसार रैली के दौरान किया जाय। उन्होने कहा कि 28 अगस्त को जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखण्डों के केन्द्रीय स्तर पर षिक्षण संस्थाओं के बच्चों एवं स्वंय सहायता समूह के द्वारा चैरिटी के लिए स्टाॅल लगाये जाए जिनका आयोजन खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड षिक्षाधिकारी तथा ब्लाॅक समन्वयक संयुक्त रुप से करेंगे, तथा जिला मुख्यालय पर मुख्य षिक्षाधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी, जिला क्रिडाधिकारी एवं विकास विभाग के अधिकारी आयोजित करवायेंगे, जिससे प्राप्त धनराषि का उपयोग राष्ट्रीय खेल दिवस के दौरान आयोजित कार्यक्रमों पर किया जाय। उन्होने निर्देष दिये कि बच्चों में सफल प्रतिभागियों को मेडिल के साथ ही ट्रेक सूट, स्र्पोट्स शूज तथा टीषर्ट आदि दिये जाये, कार्यक्रमों में बच्चों को स्कूल ड्रेस के बिना शामिल करवाया जाए ताकि बच्चों को खेलकूद में सुविधा हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के खेल के साथ ही साथ क्रिकेट शौ मेच व बेडमिन्टन आदि का भी आयोजन किया जाए जिसमें अधिकारियों व पत्रकारों/जनप्रतिनिधियों के बीच आयोजित किया जाए। उन्होने मुख्य षिक्षाधिकारी को निर्देष दिये कि निजी षिक्षण संस्थाओं से भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग लिया जाए। इस अवसर पर मुख्य षिक्षाधिकारी दिनेष चन्द गौड, जिला पंचायतराज अधिकारी चमन सिंह राठौर, जिला क्रिडा अधिकारी कृष्ण कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी हरेन्द्र सिंह खत्री, सभी खण्ड विकास अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी तथा खण्ड षिक्षाधिकारी भी शामिल थे। एस0एम0बिजल्वाण, अपर जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढवाल 7055007018