विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिला स्तरीय अधिकारी 15 दिन के अन्दर सभी सूचनायें करायें उपलब्ध उपाध्यक्ष
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड़ दूरभाष नम्बर01376232231 प्रेस नोट संख्या207 नई टिहरी/19 अगस्त 2017 भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण की बैठक के दौरान प्राधिकरण के उपाध्यक्ष कीर्ति सिंह नगी ने कहा कि टिहरी उत्तरकाषी जनपद में जो भी अन्य प्राधिकरण, निकाय है वे सभी इस प्राधिकरण से भागीरथी नदी घाटी विकस प्राधिकरण के अन्तर्गत ही कार्य करेंगे। उन्होने कहा कि प्राधिकरण के द्वारा जीपीएस मानचित्र तैयार किया गया है तथा इसमें ग्राम, विकासखण्ड, जनपद की सीमायें तैयार की गई है इस क्षेत्र के अन्तर्गत 40 विभागों के द्वारा जो भी महत्वपूर्ण सूचनायें हो उनको प्रधिकरण की इतअकंण्नाण्हवअण्पद पर अपलोड कर सकते है। उन्होने कहा कि जितनी जल्दी ये सूचनायें उपलब्ध होगी उसी के अनुरुप आगे की कार्ययोजना तैयार हो सकेगी। श्री नेगी ने कहा कि प्राधिकरण की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेष के मुख्यमंत्री की अध्यक्ष्ता में होने जा रही है जिसके उपरान्त प्रधिकरण के क्षेत्रांतर्गत सभी योजनाओं को मूर्तरुप देने में सुविधा होगी। उन्होने कहा कि प्रधिकरण के नियमों का उलंघन करने पर अर्थदण्ड लगाये जाने का भी प्राविधान है। उन्होने कहा कि प्राधिकरण की धारा 22 और 23 में के अन्तर्गत सरकार द्वारा बनाये गये अन्य अधिनियम और विनियम इस अधिकनियम के अन्तर्गत असंगत है, लागू नही होगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि जनपद में षिक्षा विभाग और लोनिवि को छोडकर अधिकांष विभागों की जीपीएस मैपिंग तैयार है जिन्हे शीघ्र ही प्रधिकरण की वेबसाईट पर अपलोड तकनिकी कर्मचारियों के सहयोग से की जायेगी। उन्होने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों जो विकास कार्यो से जुडे है अपने विभाग की महत्वपूर्ण सूचना भी इस वेबसाईट पर 15 दिन के अन्दर तैयार कर अपलोड करना सुनिष्चित करें। इस अवसर पर भारतीय प्रषासनिक सेवा के वरिष्ठ सेवनिवृत अधिकारी सुरेन्द सिंह पांगती ने कहा कि प्रधिकरण के द्वारा जनपद उत्तरकाषी और टिहरी की जीपीएस मैपिंग तैयार की गई है जिसके माध्यम से छोटे से छोटे गाॅव के सम्बन्ध में जानकारी मिल सकती है। उन्होने कहा कि टिहरीउत्तरकाषी जनपद के प्राधिकरण क्षेत्रांतर्गत कोई भी निर्माण जिसमें पर्यटन, स्वास्थ्य, दूरसंचार, सड़क, कृषि, पषुपालन, होेटल के लिए आॅनलाईन आवेदन कर सकते है, किसी भी गलत सूचना को कम्पयूटर साप्टवेयर स्वतः ही निर्धारित मानकों के अनुरुप न होने पर रिजेक्ट कर देगा। उन्होने कहा कि इसमें एनजीटी के मानकों का भी पूरा ध्यान रखा गया है ताकि आवेदकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होने बताया कि अभी तक जनपद के दूरसंचार और जिला पंचायत की ही सूचनायें अपलोड हो पायी तथा कुछ विभागों की आंषिक सूचनायें ही अपलोड हुई है जिनमें से कुछ विभगों की मैपिंग जीपीएस काॅर्डिनेट के अनुरुप नही हुई है। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे मैपिंग के दौरान सही काॅर्डिनेट के आधार पर ही डेटा तैयार कर अपलोड करें ताकि योजनाओं के संचालन एवं क्रियान्वयन में सुविधा हो सके। इस अवसर पर विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी, प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्य अधिकारी भारतीय वन सेवा के विनित कुमार पांगती, सीडीओ आषीष भटगांई, प्रभागीय वनाधिकारी कोको रोसे, उपजिलाधिकारी टिहरी चतर सिंह चैहान, मुख्य पषुचिकित्साधिकारी पीएस रावत, अधि0अभि0 लोनिवि प्रा0ख0 कमल सिंह नेगी, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, प्राधिकरण के कन्सलटेन्ट प्रवीन कुमार, डाॅ सरजीत दत्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। एस0एम0बिजल्वाण, अपर जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढवाल 7055007018

डाउनलोड अनुलग्नक :