विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
विधान सभा सभाकक्ष में डाॅ0 धनसिंह रावत राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) ने सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक की।
उत्तराखण्ड सरकार मीडिया सेन्टर विधान सभा सूचना एवं लोक सम्पर्क विभागद्ध देहरादून प्रेस नोट दूरभाषरू 0135.2666767ध्फैक्सरू 2666767 देहरादून 21 जुलाईए 2017मी0से0द्ध प्रेस नोट संख्यारू 02 प्रदेश के सहकारिताए उच्च शिक्षाए दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्रीस्वतंत्र प्रभारद्ध डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित सभाकक्ष में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक की। विगत 1 जुलाई से दूरस्थ क्षेत्रों में आयोजित दस दिवसीय सहकारिता सम्मेलनोंध्गोष्ठियों में सहकारिता सदस्यों की उपस्थिति की समीक्षा के दौरान सहकारिता मंत्री को अवगत कराया गया कि प्रदेश की 1035 प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियोंध्जिला सहकारी बैंकों एवं राज्य सहकारी बैंकों एवं उनकी शाखाओं में से अब तक 608 स्थानों में सम्मेलनध्गोष्ठियों का आयोजन किया जा चुक हैंए जिनमें लगभग 2 लाख 25 हजार सहकारिता सदस्यों ने भाग लिया। इन सम्मेलनों में स्थानीय विधायकोंध्पंचायत प्रतिनिधियों सहकारिता के शीर्ष तथा स्थानीय लोगों ने सहभागिता निभाई। सहकारिता मंत्री ने 1 अगस्तए 2017 से शासकीय महाविद्यालयों के छात्रध्छात्राओं के लिए प्रधानमंत्री बीमा योजना आरम्भ करने की तैयारियों की भी समीक्षा की। सहकारिता मंत्री ने घाटे में चल रही समितियों को उभारने हेतुए की जा रही कार्रवाई पर जानकारी प्राप्त की तथा सहकारी समितियों से दो माह में सभी समितियों को आॅनलाईन बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने के लक्ष्य समयबद्धता पूरा कराने के निर्देश दिये एवं सभी समितियों की ईमेल आईडी भी बनाने के निर्देश दियेए ताकि सूचनाओं का आदान.प्रदान ई.सेवा से सम्भव हो सके। सहकारिता मंत्री ने सहकारी बैंकों के लाभ का 20 प्रतिशत लाभांश सदस्यों बंटवाने के निर्देश दिये तथा सहकारिता के कार्य को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा निधि एवं प्रचार.प्रसार मद में अधिक से अधिक धनराशि आबंटन का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने समितियों को बहुउद्देशीय बनानेए आगामी 2022 तक माननीय प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के किसानों की आय दुगुना करने के संकल्प को मूर्त रूप देने के लिए आगामी 25 सितम्बर से लघु सीमान्त कृषकों को 2 प्रतिशत न्युनतम ब्याज पर एक लाख रूपये का ऋण दिलाने की योजना को आरम्भ करने के निर्देश दिये तथा पलायन को रोकने के लिए समितियों को बहुउद्देशीय में परिवर्तन करने तथा प्रत्येक जनपद में महिला बैंकों की स्थापना की कार्य योजना को शीघ्र मूर्तरूप देने के निर्देश दिये तथा आगामी 14 अगस्त को देहरादून में प्रथम महिला बैंक का लोकार्पण मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड से कराने हेतु पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने नमामि गंगे योजना में पैक्स को शामिल करने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश देते हुएए उपनिबंधक आनन्द शुक्ला को शासन स्तर में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में प्रतिभाग आगामी 31 जुलाई से जनपद उत्तरकाशी से नमामि गंगे कार्य योजना शुरू कराने हेतु आवश्यक तैयारियाॅ करने के निर्देश दिये। उन्होंने जानकारी दीए कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा सहकारी बैंकों के व्यापार को बढ़ाने के लिए विभिन्न विभागों से 1000 करोड़ रूपये की धनराशि को सहकारी बैंक में रखने के। उन्होंने बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के माध्यम से पशु आहार एवं पतंजलि उत्पादों के विक्रय की कार्य योजना को शीघ्र संचालन के निर्देश दिये। उन्होंने समितियों के व्यवसायिक वृद्धि हेतु राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम को भेजे जाने वाले परियोजना प्रस्ताव की प्रगति पर चर्चा करते हुए इसमें प्रभावी पैरवी के निर्देश निबंधक सहकारिता को दिये। ज्ञातव्य हैए कि पूर्व मंे दिये गये सहकारिता मंत्री के निर्देशों के क्रम मंें उत्तराखण्ड शासन के माध्यम से निगम को 744ण्87 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने बताया कि सहकारिता सहभागिता योजना में ब्याज अनुदान को पूरा करने के सम्बन्ध में विगत दिन मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई सहकारिता बैठक में उनके द्वारा योजना में अवशेष धनराशिए जो लगभग 90 करोड़ हैए का वहन 50 प्रतिशत राज्य सरकार तथा 50 सहकारी बैंकों के लाभ से वहन किये जाने के आदेश दिये गये हैं। बैठक में अध्यक्ष राज्य सहकारी बैंक दानसिंह रावतए निबंधक सहकारिता बीण्एमण्मिश्राए प्रबन्ध निदेशक दीपक कुमारए उपनिबन्धक आनन्द शुक्लाए श्रीमती ईरा उप्रेती एवं श्री नीरज बेलवाल आदि मौजूद थे। बी0पी0घिल्डियालए विशेष कार्याधिकरीए सूचनाए 7055007016

डाउनलोड अनुलग्नक :