विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
बीएसएनएल सहीत जिला चिकित्साल का किा औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मचरिों का रोका जोगा वेतनंडीएम
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड़ दूरभाष नम्बर01376232231 प्रेस नोट संख्या168 नई टिहरी/21 जुलाई 2017 जिलाधिकारी सोनिका ने जनपद में खराब दूरसंचार व्यवस्था को लेकर जहाॅ स्वंय दूरसंचार कार्यालय जा पंहुची वही उन्होने जिला चिकित्सालय का भी औचक निरीक्षण के दौरान तथा 14 अनुपस्थित कर्मचारियों व सीएमएस सिस्टर किरन सिंह के वेतन रोकने के निर्देष दिये है साथ ही जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा बाहर से दवा लिखने पर सीएमओ के माध्यम से जाॅच के आदेष दिये। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी सरकारी चिकित्सालय में शासन के निर्देषों के तहत कोई भी चिकित्सक बिमार व्यक्ति को बाहर से दवा मंगाने के लिए पर्ची जारी नही करेंगे। जिलाधिकारी ने शुक्रवार को जनपद मुख्यालय सहित कई क्षेत्रों में सुबह से बीएसएनएल सेवायें बाधित होने के कारण सीधो बीएसएनएल दप्तर जा पंहुची। उन्होने मौके उपस्थित दूरसंचार विभाग के एसडीई एमएस रावत तथा एचएस लिंगवाल को तत्काल संचार व्यवस्था चालू करने के निर्देष दिये है तथा भविष्य में निर्माण विभाग द्वारा दूरसंचार लाईन को क्षति पंहुचाने पर सीधे उनसे सम्पर्क करने के निर्देष दिये है ताकि सम्बन्धित विभाग प्रति कार्यवाही की जा सके। उसके उपरान्त जिलाधिकारी सीधे जिला चिकित्सालय जा पंहुची जहाॅ मरीजो को बैठने की अव्यवस्था देखकर तत्काल सीएमएस को और बैंच मरीजों के लिए लगाने के निर्देष दिये। वही उन्होने महिला शौचालयों में दरवाजे पर कुण्डी न होने पर सीएमएस एससी त्रिपाटी तथा स्टाॅप नर्स किरन सिंह को कडी फटकार लगातें हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देष दिये है। जिलाधिकारी ने मौके पर 14 अनुपस्थित कर्मचारियों के अलावा सीएमएस व स्टाॅप नर्स के द्वारा कार्यो में षिथिलता व लापरवाही बरते जने के कारण वेतन रोकने के निर्देष दिये है। उन्होने कहा कि वे एक सप्ताह के अन्दर पुनः चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगी तबतक जो भी कमियाॅ है उन्हे प्राथमिकता के आधार पर दूर करना सुनिष्चित करें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देष दिये कि चिकित्सालय के समस्त कर्मचारी अपने परिचय पत्र के साथ ही चिकित्सक ड्रेस के साथ उपस्थित हो। ताकि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को सम्पर्क करने में आसानी हो सके। जिला चिकित्सालय में सभी आयु वर्ग के मरीजों को संयुक्त रुप से वार्डो में भर्ती किये जाने पर कडी नाराजगी प्रकट करते हुए 60 वर्ष से उपर आयु वर्ग के वृद्ध वार्ड में तथा 10 वर्ष से छोटे बच्चों को चिल्ड्रन वार्ड में रखवानें के निर्देष दिये साथ ही शौचालय, स्नानागार सहित कई कक्षों का भी निरीक्षण किया साथ ही चिकित्सालय के पेयजल टंकियों में पडी गन्दगी को प्राथमिकता के आधार पर साफ करने व टंकियों पर डक्कन लगाने के निर्देष दिये। उन्होने मौके पर क्षतिग्रस्त वार्डो से मरीजों को सुरक्षित वार्डो में प्राथमिकता के आधार पर अंतरित करने के निर्देष दिये है। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के नजदीक कैमिस्ट की दुकानों से दवा लिखने पर डाॅ अमीत राॅय व एक अन्य चिकित्सक के प्रति सीएमओ के माध्यम से स्पष्टीकरण के साथ जाॅच के आदेष दिये। उन्होने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के चारें ओर उगी लेन्टीना की झाडियों व घास पतवर हटाने के साथ ही टूटी छातों से रिसनें वाले बरसाती पानी को तत्काल बन्द करवाने के भी निर्देष दिये है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में अगले सप्ताह तक कम्पयूटर के माध्यम से पर्ची काटने के निर्देष दिये साथ ही उन्होने स्पष्ट किया कि जिस कर्मचारी को जो दायित्व दिया गया है यदि इसमें कहीं पर भी कोई लापवाही पायी जाती है तो सम्बन्धित के प्रति कडी कार्यवाही की जायेगी। मौके पर सीएमओ डाॅ योगेन्द्र थपलियाल के अलावा अन्य अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित थे। एस0एम0बिजल्वाण, अपर जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढवाल 7055007018