विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत सीडीओ विजय कुमार जोगदंडे ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकारियों के दिये समस्याओं को शीघ्र निस्तारण के निर्देश
प्रेसविज्ञप्ति सूचना/पौड़ी/दिनांक 13 जुलाई 2017, सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत आज यहां द्वारीखाल विकास खंड सभागार में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्रवासियों द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, विद्युत आदि बुनियादी समस्याओं के प्रार्थना पत्र सीडीओ के समक्ष प्रस्तुत किये गये। क्षेत्रवासियों ने मुख्य विकास अधिकारी का ध्यान लगातार हो रही बरसात से सड़क सम्पर्क बाधित होने, स्कूलों की छत टपकने, नालियों का चोक होने के अलावा कई स्थानों पर भूस्खलन होने की ओर दिलाया। इस मौके पर सचिन सिंह ग्राम देवीखेत ने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने, खेड़ा की कुमारी मोनिका ने गौरी कन्याधन योजना का लाभ लेने, ग्राम सिमल्या के पूरण सिंह ने आवास दिलाये जाने के संबंध में, देवीखेत के राम चंद्र बिष्ट ने शौचालय प्रोत्साहन राशि के भुगतान के संबंध में, ओडल छोटा के जगदीश द्वारा सिंचाई नहर की मरम्मत संबंधी, ओडल छोटा के ही राजी देवी ने अटल आवास योजना की द्वितीय किश्त भुगतान के संबंध में, चैलूसैंण के भारत सिंह भंडारी ने आवासीय भवन की सुरक्षा के संबंध में ग्राम कलौड़ी में पुश्ता निर्माण संबंधी, बरगड़ी के सरमान सिंह द्वारा अतिवृष्टि से आवास क्षतिग्रस्त होने के संबंध में, भलगांव के सतीश चंद्र ने राशन कार्ड में आधार लिंक न होने के संबंध में अपनी शिकायतें बैठक में प्रस्तुत की। मुख्य विकास अधिकारी ने शिकायतों का निस्तारण तत्काल करने के निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा कि वे समस्या का समाधान करें ना कि लटकायें। उन्होंने यह भी कहा कि जिन विभागों के शिकायती पत्र उपलब्ध कराये जा रहे हैं वेे विभागाध्यक्ष तत्काल कार्यवाही करते हुए आवेदक को भी अवगत करायें। पेंशन मामलों पर सीडीओ ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि वे पात्र लोगों के पेंशन प्रपत्र ब्लाक स्तर पर ही निस्तारित करें। उन्होंने यह भी कहा कि अगली बैठक में उक्त शिकायतों की पुनरावति न हो तथा अधिकारी कर्मचारी अपने काम के प्रति सजग रहें। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख श्रीमति छोटी देवी, ग्राम प्रधान ग्वीन बृजेंद्र सिंह, ज्येष्ट उप प्रमुख अर्जुन सिंह, बीडीसी सदस्य ग्वीन हुकम सिंह, कुलाड़ के भारत सिंह, जिला पंचायत के प्रतिनिधि कीरत रावत, पूर्व प्रमुख रवींद्र रावत समेत कई जन प्रतिनिधि तथा विभागों की ओर से मुख्य कृषि अधिकारी डा. डीएस राणा, समाज कल्याण अधिकारी रतन सिंह रावल, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान, पशु चिकित्साधिकारी डा. बी. खंडवाल, जल संस्थान के सहायक अभियंता आरके वर्मा, खंड शिक्षाधिकारी समेर सिंह कैंत्यूरा, एडीओ महेंद्र चंद समेत विभिन्न विभागों को अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। फोटो समाचार जिला सूचना अधिकारी पौड़ी गढ़वाल।