विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
भारी बारीश के दौरान आईआरएस टीम रहे सर्तक.डीएम
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड़ दूरभाष नम्बर01376232231 प्रेस नोट संख्या147 नई टिहरी/12 जुलाई 2017 जिलाधिकारी सोनिका ने जिला स्तर पर गठित आई0आर0एस0 टीम की जिला कार्यालय में आपातकालीन बैठक के दौरान स्पष्ट निर्देष दिये कि कोई भी अधिकारी बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नही छोडेंगे। उन्होने बैठक में विलम्ब से पंहुचने वाले अधिकारियों के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देष दिये कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृति नही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि आईआरएस क्वीक इन्सिडेन्ट रिस्पाॅन्स सिस्टम से सम्बन्धित अधिकारी अपनेअपने दायित्वों का पूरी तरह निर्वाहन करना सुनिष्चित करें। वही उन्होने आईआरएस टीम मे नये अधिकारियों को शामिल करने के निर्देष दिये। उन्होने लोनिवि व बीआरओ के अधिकारियों को संवेदनषील स्थानों पर जेसीबी व डौजर उपलब्ध रखने के निर्देष दिये है तकि मार्ग बंद होने की स्थिति में प्रथमिकता के साथ यातायाता संचलित किया जा सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी आवष्यक सेवाओं जिनमें सड़क, विद्युत, पेयजल, खाद्यान्न, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा से जुडे अधिकारियों को आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्य से सम्बन्धित उपकरणों व संसादनों को दुरुस्थ रखने के निर्देष दिये इसके अलावा राजस्व व पुलिस को सभी थानों में पूरी सर्तकता बरतने के निर्देष दिये है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आषीष भटगांई, प्रभागीय वनाधिकारी टिहरी वन प्रभाग कोको रोसे, एडीएम डाॅ षिवकुमार बरनवाल, उपजिलाधिकारी टिहरी चतर सिंह चैहान, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि एनपी सिंह तथा अधि0अभि0 विपुल सैनी, के एस नेगी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्रा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।