विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का सर्वे कार्य 13 से होगा शुरूसी0डी0ओ
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का सर्वे कार्य 13 से होगा शुरूसी0डी0ओ नई टिहरी/10 जुलाई 2017 प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना2022 , सबके लिए आवास ( शहरी ) के तहत जिला कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यषाला की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी आषीष भटगांई ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा संचालित इस जनमहत्वकांक्षी योजना के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्षिता बरते जाने के निर्देष दिये है। उन्होने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समयसीमा के तहत इस महत्वकांक्षी योजना के क्रियान्वयन में पूरी सावधानी बरती जाए किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए सर्वेक्षण टीम के प्रभारी जिम्मेदार होंगे उन्होने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के तहत इस कार्यक्रम के सर्वेक्षण तथा सत्यापन का कार्य 13 से 25 जुलाई तक किया जायेगा इससे पूर्व 12 जुलाई को सर्वेक्षण कार्य में लगाये गये अधिकारियों एवं कर्मचरियों को प्रषिक्षण दिया जायेगा तथा 29 जुलाई को जनपद स्तर से अंतिम रिर्पोट शासन को भेजी जायेगी वही 31 जुलाई से 11 अगस्त तक प्राप्त आवेदन पत्रों की एनआईएस एन्ट्री पूर्ण की जायेगी, सर्वेक्षण टीम में 5 हजार आबादी पर एक अधिकारी तथा चार अन्य कर्मचारी की तैनाती की जायेगी जो सर्वेक्षण के साथ ही साथ पात्र आवेदकों के आवष्यक दस्तावेजों की जाॅच करेंगे। जिला कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यषाला के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए निर्धारित मानकों के अनुरुप सर्वेक्षण करने के निर्देष देते हुए कहा कि कोई व्यक्ति जो प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र हो छूटना नही चाहिए। शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अमृत योजना की कार्यषाला हेतु दो विषेषज्ञ भेजे गये है जिनमें एचडीएफए(हाउसिंग डेवलमेन्ट आॅथारिटी) के रमेष चैहान तथा अमृत योजना के आषीष कठैत ने पावर प्वांट के माध्यम से भारत सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी का प्रस्तुतीकरण किया। उन्होने बताया कि शहरी क्षेत्र में इस योजना के तहत चार श्रेणियाॅ बनायी गई है जिसमें प्रथम श्रेणी में 3 लाख, द्वितीय में 36, तृतीय में 612 चैथी श्रेणी में 1218 लाख रु0 तक वार्षिक आय वाले परिवारों के लिए क्रमषः 30, 60, 90, 110 वर्ग मीटर कार्पेट एरिया तय किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में उस परिवार केा जिनका कही भी अपना पक्का आवास नही है को पात्रता सूची में सम्मलित किया जायेगा। इस याजना में जनपद के चार नगर पालिकाओं व पाॅच नगर पंचायतों को शामिल किया गया है इन नगर निकायों के अन्तर्गत ऐसे व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जायेगा जो निर्धारित मानकों के अन्तर्गत आते हो तथा भारत सरकार द्वारा 2022 तक हर परिवार को आवास मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर नगर पालिकाध्यक्ष उमेषचरण गुसांई, अध्यक्ष नगर पालिका चम्बा विक्रम सिंह पंवार, कल्पना कठैत अध्यक्ष नगर पंचायत कीर्तिनगर, संजय कुमार एओ नगर पालिका टिहरी, शहरी विकास अभिकरण के परियोजना प्रबंधक अरविन्द जोषी, एसपी जोषी एओ नगर पलिका चम्बा, उत्तम सिंह नेगी एओ नगरपालिका मुनीकिरेती, रोजन्द्र सजवाण एओ नगर पंचायत लम्बगाॅव, एओ नगर पालिका देवप्रयाग नन्दलाल के अलावा वरिष्ठ प्रषासनिक अधिकारी केएस नेगी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। एस0एम0बिजल्वाण, अपर जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढवाल 7055007018