विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिला योजना संरचना की बैठक जिलाधिकारी ने ली
चम्पावत 23 जून (सूवि), कल सायं जिला कार्यालय सभागार में वर्ष 201718 की जिला योजना संरचना के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यो एवं वर्ष 201617 में पूर्ण किये गये कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी डा.अहमद इकबाल ने कृषि विभाग की आईडब्ल्यूएमपी योजना के शतप्रतिशत कार्यो की धरातलीय जांच ग्राम्य विकास विभाग के कार्मिकों से कराने और जांच में धरातल पर हुए कार्यो के जीपीएस कैमरे के साथ फोटो एवं वीडियोग्राफ उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। उन्होंने लोनिवि को जनपद में सरकारी भूमि का चिन्हिकरण कर उसको संरक्षित करने के लिए बाउन्ड्रीबाल हेतु प्रस्ताव रखने के साथ आधीअधूरी पड़ी सड़कों पर फोकस करने और वर्षाकाल को देखते हुए सभी सड़कों के ड्रेनेज व नालियों की साफसफाई करने के निर्देश बैठक में दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी स्थलीय निरीक्षण के दौरान स्वयं की निरीक्षण करते हुए सैल्फी के माध्यम से फोटो प्रेषित करेंगे जिससे सुनिश्चित किया जा सके कि कार्यो का धरातलीय निरीक्षण स्वयं द्वारा किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग को ग्रामीण पर्यटन पर जोर देने, श्यामलाताल में पानी की व्यवस्था हेतु सिंचाई विभाग के साथ समन्वय कर दीर्घकालीन योजना प्रस्तुत करने के निर्देश बैठक में दिये। जिलाधिकारी ने श्यामलाताल में बरसाती पानी को पूरे सीजन भर रोकने और उसका रिसाव बंद करने के लिए आईआईटी रूड़की की टीम को बुलाने के साथ नई धरोहरों को चिन्हित करने, लीक प्रुफ प्रस्ताव प्रस्तुत करने के साथ जिला चिकित्सालय में खाली पड़ी भूमि पर पार्क बनाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने तथा एंगलिंग को बढ़ावा देकर स्थानीय बेरोजगारों को उससे जोड़ने के निर्देश दिये। सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष जनपद में 5 कैम्प किये गये हैं तथा कार्यालय में 4697 बेरोजगार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं जिस पर जिलाधिकारी ने जनपद में कंपनियों को आमंत्रित कर कैम्प लगाने तथा स्थानीय बेरोजगारों का पंजीयन काॅमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से कराने हेतु जरूरी सहयोग प्रदान करने, भीड़भाड़ वाले स्थानों, बस स्टेशनों आदि स्थानों पर इस हेतु फ्लैक्सी, बैनरों को प्रयोग करने के निर्देश दिये। सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि बेरोजगार अभ्यर्थी भारत सरकार की वेबसाईड ूूूण्दबंण्हवअण्पद पर भी रिक्तियों के साथसाथ अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को 10 बच्चों से अधिक पंजीकृत वाले विद्यालयों को मरम्मत हेतु प्राथमिकता में रखने और सभी विद्यालय भवनों के फोटोग्राफ, निर्माण की तिथि, वर्तमान स्थिति की स्पष्ट जानकारी कार्यालय में रखने के निर्देश दिये। सिंचाई विभाग के कार्यो की समीक्षा में जिलाधिकारी ने जनपद में किये जा रहे बाढ़ सुरक्षा के सभी कार्यो के फोटोग्राफ, सूची, लागत की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये जिससे कार्यो का तीसरे पक्ष से सत्यापन कराया जा सके। जनपद में बकरी पालन की अपार संभावनाओं को देखते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को बकरी पालन व्यवसाय हेतु काश्तकारों को प्रेरित करने, बकरों के चारे की व्यवस्था हेतु वन विभाग से समन्वय स्थापित कर बकरी पालकों को अनुमति दिलाने, कुक्कुट पालन बढ़ने हेतु लोगों को आगे लाने तथा पशु प्रदर्शनी का समय से आयोजन करने के निर्देश बैठक में दिये। पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुक्कुट पालन हेतु टनकपुर में उद्योग विभाग के माध्यम से 1.50 करोड़ की योजना काश्तकार द्वारा तैयार की जा रही है। जिलाधिकारी ने सहकारिता विभाग के माध्यम से काश्तकारों द्वारा जनपद में उत्पादित विभिन्न प्रकार की सामग्री को आॅन लाइन बाजार उपलब्ध कराने के निर्देश एआर कोपरेटिव को दिये। मत्स्य विभाग को कृषि एवं सिंचाई के साथ मिलकर छोटेछोटे चैकडैमों के माध्यम से मत्स्य पालन को बढ़ावा देने हेतु दीर्घकालीन योजना तैयार करने, लघु सिंचाई को सिंचाई वाले स्थानों पर हाईड्रमों की मरम्मत करने के निर्देश दिये। उन्होंने जल संस्थान को लीकेज पाईप लाइन को ठीक करने के साथ अन्य विभागों की भी समीक्षा की गई और निर्देश दिये कि दिये गये निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन करें, योजना प्रस्तुत करने से पूर्व भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करें, कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ आम आदमी को अधिक से अधिक लाभान्वित करने वाली योजनाओं को प्राथमिकता प्रदान करने के निर्देश बैठक में दिये। उन्होंने कार्यो में पारदर्शिता बनाये रखने हेतु कार्यो का निरीक्षण तीसरे पक्ष से कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, खेल, डेरी, ग्राम्य विकास, उरेडा, पीएमजीएसवाई सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरू, मुख्य विकास अधिकारी हरगोविन्द भट्ट, जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अर्थ एवं संख्याधिकारी एनबी बचखेती, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एमएस बोरा, अधिशासी अभियंता लोनिवि डीडी भट्ट, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र जीबी जोशी, खेल अधिकारी आरएस धामी, पर्यटन अधिकारी आरएस ऐरी, ग्रामोद्योग अधिकारी एनसी कोठारी सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :