विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
स्वरोजगार के इच्छुक लाभार्थियों का किया चयन
स्वरोजगार के इच्छुक लाभार्थियों का किया चयन चमोली 05 जून,2017 (सू0वि0) जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों के चयन हेतु जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें आवेदकों का साक्षात्कार लेकर लाभार्थियों का चयन किया गया। जिलाधिकारी ने साक्षात्कार के दौरान एकएक आवेदक से उद्यम लगाने के लिये किये गये आवेदन के बारे में गहराई से पूछा, ताकि वे अपना उद्यम स्थापित कर सके। उन्होंने उद्योग विभाग से पीएमईजीपी के तहत आॅन लाइन आवेदन पत्र जमा करने व वांछित दस्तावेजों के बारे में विस्तार से जानकारी भी ली। इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक डाॅ एमएस सजवाण ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) भारत सरकार का सब्सिडी युक्त कार्यक्रम हैं। यह दो योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार योजना और ग्रामीण रोजगार सृृजन कार्यक्रम को मिलाकर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि नए स्वरोजगार उद्यम, परियोजनाओं, लघु उद्यम की स्थापना के जरिये देश के शहरी और ग्रामीण काश्तकारों दोनों ही रोजगार के अवसर पैदा करना पीएमईजीी का उददेश्य है। उन्होांने वित्तीय सहायता की मात्र और स्वरूप के बारे में बताया कि व्यवसाय/सेवा क्षेत्र के तहत परियोजना/इकाई की अधिकतम स्वीकार्य राशि 10 लाख रूपये है। विनिर्माण क्षेत्र के तहत परियोजना/इकाई की अधिकतम स्वीकार्य राशि 25 लाख रूपये है। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के लिये उद्योग विभाग का 30, खादी बोर्ड व खादी आयोग को 2222 का लक्ष्य निर्धारित है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत उद्योग विभाग, खादी बोर्ड एवं खादी कमीशन के माध्यम से उद्यम स्थापना के लिये को कुल 103 आवेदकों द्वारा आवेदन किया गया है। जिसमें उद्योग विभाग से आवेदन करने वाले 60, खादी बोर्ड से 39 एवं खादी कमीशन से 04 आवेदक शामिल है, जिनके द्वारा आटा चक्की, कम्प्यूटर सेंटर, ढ़ावा, आफसेट प्रिन्टिंग पे्रस आदि उद्योग स्थापना के लिये आवेदन किया गया था। बैठक में उद्योग विभाग से 59 आवेदक, खादी बोर्ड से 38 एवं खादी आयोग से 04 आवेदकों के आवेदन पत्रों को साक्षात्कार के माध्यम से स्वीकृृत किये गये और 02 आवेदन पत्र निरस्त किये गये। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मनोज कण्डारी, देवेन्द्र सिंह, समाज कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र लाल, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, नावार्ड, पीएनबी के शाखा प्रबन्धक, आरसेठी निदेशक सहित खादी बोर्ड एवं खादी आयोग के अधिकारी उपस्थित थे। अति0 जिला सूचना अधिकारी, चमोली।