विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
राज्य मन्त्री उच्च शिक्षा, सहकारिता, दुग्ध विकास डाॅ0 धन सिंह रावत ने माननीय सांसद गढ़वाल के प्रतिनिधि के रूप में जिला सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली।
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग फोन/फैक्स न0 01364233871 म्उंपस.पदवितउंजपवदतचह871/हउंपसण्बवउ पे्रस नोट57 रूद्रप्रयागः 22 जून,2017 (सू0वि0) राज्य मन्त्री उच्च शिक्षा, सहकारिता, दुग्ध विकास डाॅ0 धन सिंह रावत ने माननीय सांसद गढ़वाल के प्रतिनिधि के रूप में जिला सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डाॅ रावत ने कहा कि अवसंरचना और मानव विकास में सुधार के लिए सरकार द्वारा अनेक महत्वकाँक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे है। दिशा का उदेश्य केन्द्र राज्य व स्थानीय सरकारों को सौपीं गई जिम्मेदारी को सवैधानिक व्यवस्था के तहत विकास एवं निगरानी को बढ़ावा देना है। उन्होने आगामी बैठकों में जनप्रतिनिधियों को एक सप्ताह पूर्व बैठक का एजेण्डा प्रेषित करने को कहा जिससे जनप्रतिनिधिय अध्ययन कर सकें। कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत जो धन आवंटित किया जा रहा है उसकी प्रगति रिर्पोट प्रत्येक तीन माह में माँगी जा रही है। साथ ही सम्बधित सचिव व मंत्री की भी जवाबदेयता सुनिश्चित कर दी गई। इस अवसर पर शिक्षा,स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, स्वजल, पेयजल आदि विभागों के 18 कार्यक्रम पर चर्चा की गई। बैठक में राज्य मंत्री डाॅ0 रावत ने दूरसंचार विभाग की अनुपस्थिति पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होनें समस्त विभागों को विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के प्रचारप्रसार के लिए फोल्डर, पैम्पलेट बनाकर गाँवगाँव तक वितरित कराने के निर्देश दिए। साथ ही योजनाओं का प्रशिक्षण भी आम जन को देने को कहा जिससे जनता को जानकारी रहे। मनरेगा के माध्यम से जनपद के तीनों ब्लाॅक में एकएक माॅडल गाँव विकसित करने के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिए। कहा कि मनरेगा के माघ्यम से जिले में अभिनव कार्य किये जायें। जनपद के महत्वपूर्ण स्थल तुगंनाथ, गौरीकुण्ड आदि स्थानों पर सामूहिक शौचालय बनाने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को जनपद की हाइटेशन तारों को हटाने के लिए सर्वे कर प्राक्कलन तैयार करने को कहा। उन्होने निर्माणदायी संस्थाओं को कार्य ठीक न करने पर सम्बन्धित ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की बात कही। कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवŸाा का विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चैधरी, केदारनाथ विधायक मनोज रावत, मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार डाॅ. के0एस0 पंवार, जिला भाजपा अध्यक्ष विजय कपरवान, नगर पालिका अध्यक्ष राकेश नौटियाल, नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि अशोक खत्री, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट, अपर जिलाधिकारी तीर्थ पाल, परियोजना निदेशक एन.एस. रावत, उपजिलाधिकारी सदर मुक्ता मिश्र, ऊखीमठ देवानन्द सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग।