विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिला मुख्यालय पौड़ी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला पंचायत अध्यक्ष दिप्ती रावत तथा प्रभारी जिलाधिकारी व सीडीओ विजय कुमार जोगदंडे समेत विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों व शिक्षण संस्थानों ने किया योागाभ्यास, लिया योगाभ्यास रोज करने का संकल्प
प्रेसविज्ञप्ति सूचना/पौड़ी/दिनांक 21 जून 2017, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में अधिकारियोंकर्मचारियों व विभिन्न शिक्षण संस्थानों आदि ने योग के विभिन्न आसनों का प्रशिक्षण लिया। इस मौके पर अधिकारियों, कर्मचारियों व छात्रछात्राओं ने योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तथा जिला प्रशासन की पहल पर योगाभ्यास कार्यक्रम कंडोलिया स्थित इंडोर स्टेडियम में प्रातः 7 बजे से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष दिप्ती रावत तथा प्रभारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने सभी अधिकारिया, कर्मचारियों व छात्र छात्राओं से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने को कहा। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में पठन पाठन के साथसाथ हर रोज छात्र छात्राओं को योगाभ्यास का प्रशिक्षण देने को कहा। योग प्रशिक्षक ललित कुकरेती ने योगाभ्यास प्रारंभ करने से पूर्व योग करने के दूरगामी लाभ व रोगों के अनुसार प्रणायाम व योगासनों की जानकारियां दी। उन्होेंने कहा कि कई प्रकार के योग व आसन केवल प्रशिक्षक की सलाह पर ही किये जाएं तो ली लाभकारी होते हैं। उन्होंने कहा कि योगाभ्यास से पूर्व उसकी बारियों की जानकारी होनी अहम हैं। योगाभ्यास के दौरान उन्होंने अनुलोमविलोम, भ्रामरी, प्रणायाम, कपालभाती, सर्वांगासन, वृक्षासान, मकरासन समेत विभिन्न योगासनों का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कार्यक्रम में सिखाये जा रहे योगासन प्रशिक्षण को नित्य करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, स्वयंसेवी संस्थाओं, एनएसएस व एनसीसी, भारत स्काउट एवं गाइड समेत आदि ने योगासनों का प्रशिक्षण लेकर दैनिक जीवन में उसे शामिल करने का संकल्प लिया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, कार्यक्रम के नोडल व जिला आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डा. सुभाष चंद, मुख्य शिक्षाधिकारी एमएस रावत, जिला उद्यान अधिकारी डा. नरेंद्र कुमार, जिला सूचना अधिकारी पं्रकाश भंडारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरएस राणा, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक हरेराम यादव, मुख्य कृषि अधिकारी डा. डीएस राणा, डा. मुकेश डिमरी, केशर सिंह असवाल, अंजना बिष्ट आदि उपस्थित रहे। फोटो समाचार जिला सूचना अधिकारी पौड़ी गढ़वाल।