विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
आपदा न्यूनीकरण दिवस पर माॅक ड्रिल सम्पन्न।
चम्पावत 16 जून, 17 16 जून 2013 को आई दैवीय आपदा के पश्चात प्रत्येक वर्ष 16 जून को राज्य में मनाये जाने वाले आपदा न्यूनीकरण के अवसर पर आर्मी, एसएसबी, एसडीआरएफ तथा जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से फायर मौकड्रिल का आयोजन किया। जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र को प्रातः 10.24 बजे आर्मी द्वारा वन विभाग एवं आर्मी क्षेत्र के पास में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल साईरन बजाकर आपदा राहत कार्यों हेतु गठित आईआरएस सिस्टम को एक्टीवेट किया गया जिस पर 10ः35 बजे तक सभी सम्बन्धित अधिकारियों ने आपातकालीन परिचान केन्द्र पहुॅचे। आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही 10ः26 बजे लोहाघाट फायर ब्रिगेड की तथा 10ः27 बजे पुलिस लाईन चम्पावत से पुलिस से एकएक टीम आग बुझाने एवं राहत बचाव कार्यों हेतु रवाना करने के साथ ही चिकित्सा विभाग की एक टीम मौके के लिए रवाना की गयी। आर्मी, एसएसबी, एसडीआरएफ तथा फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुॅचकर आपसी तालमेल के साथ लगभग 10ः45 बजे आग पर काबू पा लिया गया तथा आग से झुलसे 2 घायलों को एम्बूलेन्स द्वारा प्राथमिक उपचार के साथ ही जिला चिकित्सालय पहुॅचाया गया। मौकड्रिल समापन के अवसर पर डिप्टी रेस्पोंन्सीबल आॅफीसर एवं पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरू कहा कि मौकड्रिल में अधिकारियों का रेस्पोन्स टाईम पिछली बार से बहुत अच्छा था तथा इस बार आपसी सामन्जस्य एवं तालमेल में भी किसी प्रकार की कमी देखने को नहीं मिली। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि किसी भी प्रकार की आपदा आती है तो सभी अधिकारियों को इसी प्रकार से आपसी सामन्जस्य व तालमेल के साथ पूर्व निर्धारित दायित्वों का बिना किसी आॅर्डर का इन्तजार किया कार्य करना होगा। आॅफीसर इंचार्ज एवं अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपदा मौकड्रिल का मुख्य उद्देश्य आईआरएस में सौंपे गये दायित्वों एवं उनके कुशलता पूर्वक निर्वहन करने हेतु वास्तविक स्थिति में कार्य करने हेतु दक्ष बनाना है। उन्होंने कहा कि अभी तक जो भी मौकड्रिल हुई हैं, उनका आयोजन दिन में ही किया गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही आपदा से सम्बन्धित एक मौकड्रिल का आयोजन रात्रि में किया जायेगा ताकि अधिकारियों के रात्रि में सचेत होने की वास्तविक स्थिति का आंकलन किया जा सके । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरगोविन्द भट्ट, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रयाग सिंह कफलिया, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मोहित लाल शाह, जिला हौम्योपैथिक अधिकारी शूरवीर सिंह, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी मनोज पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि डीडी भट्ट, अधिशासी अभियंता विद्युत राजेश कुमार, एसएसबी, आर्मी, आदि के जवानों सहित आईआरएस सिस्टम से जुडे सभी अधिकारी उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी,चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :