विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज विकासखण्ड द्वाराहाट के सुदूरवर्ती गाॅव फल्द्वाड़ी पहुॅचकर लोगों की समस्यायें सुनी।
प्रेस नोट अल्मोड़ा 02 जून, 2017 (सू0वि0) जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज विकासखण्ड द्वाराहाट के सुदूरवर्ती गाॅव फल्द्वाड़ी पहुॅचकर लोगों की समस्यायें सुनी। लगभग 05 किमी0 पैदल चलकर गाॅव पहुॅचे जिलाधिकारी ने वहाॅ जनता दरबार में ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण तत्काल करने का निर्देश दिया। जूनियर हाईस्कूल फल्द्वाड़ी में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी सहित स्थानीय विधायक महेश नेगी द्वारा लोगों की समस्याओं को सुना गया और सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को तय समय सीमा में उनका निराकरण करने के निर्देश दिये। ग्राम फल्द्वाड़ी में डैम की माॅग पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को जिला योजना के माध्यम से चैकडैम प्रस्तावित करने को कहा। इसके साथ ही लोगों द्वारा ग्राम तुमड़ी को मोटर मार्ग से जोड़ने की माॅग की। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता को इस पर कार्यवाही करने को कहा। जनता दरबार में वन पंचायत अमरोलीधार (धमेड़ा) में वित्तीय अनियमितता की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार, एस0डी0ओ0 वन विभाग को जाॅच कर 07 दिन में रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इस दौरान वलना गाॅ में विद्युत आपूर्ति सहित विद्युत पोल को बदलने की शिकायत पर जिलाधिकार ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। विधायक द्वारा ट्रान्सफार्मरों को दुरस्त एवं उन्हें समय से उपलब्ध कराने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिये। वलना में 14वें वित्त से सार्वजनिक शौचालय बनाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। ग्राम फल्द्वाड़ी में शिक्षकों के समय पर नहीं आने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही क्षेत्र में विद्यालय शिक्षकविहीन होने की बात से अवगत कराया गया। इसके साथ ही पेयजल आदि की शिकायतें एवं समस्याओं से ग्रामीणों ने अवगत कराया फल्द्वाड़ी एवं वलना में अतिरिक्त टैंक बनाने का भी आश्वासन जिलाधिकारी ने दिया। इस अवसर पर पेंशन आदि के मामले भी शिविर मंे उठे जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को ग्रामीणों की शिकायत पर अमल करने के निर्देश दिये। जनता दरबार में कुल 42 शिकायतें दर्ज हुई। अधिकांश शिकातयों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। ज्यादातर शिकायतें पेयजल, शिक्षा, सड़क, विद्युत, पेंशन से सम्बन्धित थी। इस दौरान जनता दरबार में 12 आधार कार्ड, 22 पैन कार्ड सहित पेंशन से सम्बन्धित मामलों का निपटारा भी किया गया। वलना एवं फल्द्वाड़ी में ए0एन0एम सेन्टर खोलने की कार्यवाही का आश्वासन जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। ग्रामीणों की माॅग पर क्षेत्र में सौलर लाईट लगाने की कार्यवाही करने के निर्देश उरेडा विभाग को दिये। टैक्सी चालको द्वारा अधिक किराये लेने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया। जनता दरबार में ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती ममता भटट, प्रधान विपिन पंत, उप जिलाधिकारी फिचा राम चैहान, जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, तहसीलदार नितेश डाॅगर, समाज कल्याण अधिकारी राजीव नयन तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित, खण्ड विकास अधिकारी नीलकण्ठ भटट, प्रधान वलना लाल सिंह, कैलाश भटट सहित विभागीय अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।