विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जनपद में जल संचय एवं जल संरक्षण अभियान के लिए जागरूकता अभियान चलायें
प्रेस विज्ञप्ति आगामी समय के लिए आज से ही हमें एकएक बूंद पानी की बचत करनी होगी । जल की आवश्यकता सार्वजनिक आवश्यकता है। यह बात सचिव आवास शैलेश बगोली ने मेला नियंत्रण कक्ष में जल दिवस के अवसर कही। उन्होंने कहा कि जनपद में जल संचय एवं जल संरक्षण अभियान के लिए जागरूकता अभियान चलाना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्रोत मैपिंग के कार्य, चालखालों का निर्माण, तालाबों का निर्माण एवं परम्परागत जल स्रोतों का पुनरूद्धार किया जाए। अलगअलग क्षमता के जल कुण्डों का निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि बारिस के पानी के संचय के लिए अधिक भूमि वाले कृषकों द्वारा खेतों में वाटर टेंक बनाकर जल संरक्षण किया जा सकता है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। कहा कि ग्राम विकास विभाग द्वारा मनरेगा से जल संरक्षण के लिए विभिन्न कार्य किये जा सकते हैं। उन्होंने जल निगम, जल संस्थान तथा सींचाई विभाग को निर्देश दिये कि वाटर लीकेज को रोकने के लिए प्रभावी उपाय किये जाए। 30 जून तक वाटर लीकेज की मरम्मत कर शत प्रतिशत लीकेज मुक्त किया जाए। जिलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि कि पानी का संरक्षण आज हमारी जरूरत बन गई है। इसे अभियान के रूप में लाना होगा और इसके लिए सबका सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में सबको आगे आना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सरकारी कार्यालयों, होटलों, धर्मशालाओं और घरों में पानी का लीकेज न हो। पानी के स्टोरेज के लिए हर सम्भव प्रयास किये जाएं। उन्होंने कहा कि जितने भी नए निर्माण कार्य हो रहे हैं, उनमें जल संचय के लिए व्यवस्था की जाए। श्री रावत ने कहा कि स्कूलों में भी जल संचय पर समयसमय पर विभन्न प्रतियोगिताएं स्लोगन, निबन्ध, डिबेट, चित्रकला प्रतियोगिताएं की जाए। उन्होंने कहा कि जल संचय के लिए जनपद में ग्राम्य विकास विभाग की 27 नए तालाबों के निर्माण एवं 43 तालाबों के सौन्दर्यीकरण की योजना है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चैधरी, विकास तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ अभिषेक त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट जय भारत सिंह, सचिव एच.आर.डी.ए. अरविन्द पाण्डेय, परियोजना निदेशक बी.के. टमटा, जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र चैहान, अधिशासी अभियंता जल निगम मौ0 मीसम, अधशासी अभियन्ता जल संस्थान मनीष सेमवाल, डीएचओ हितपाल सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी जे.पी. तिवारी, पीएम स्वजल सोमनाथ सैनी, जिला बचत अधिकारी अखिलेश शुक्ला तथा जनपद स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी हरिद्वार

डाउनलोड अनुलग्नक :