विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
रूद्रप्रयाग कलस्टर के अन्तर्गत चयनित 2 शहरो रूद्रप्रयाग एवं अगस्त्यमुनि हेतु ब्पजल ैंदपजंजपवद च्संद तैयार किये जाने के लिए विभिन्न विभागें से डाटा प्राप्त किये जाने एवं सभी विभागों से प्राप्त डाटा के आधार पर इन शहरों मे साफसफाई,स्वच्छ पेयजल, सीवर लाइन, सेपटेज ।
उत्तराखण्ड सरकार कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग फोन/फैक्स न0 01364233871 म्उंपस.पदवितउंजपवदतचह871/हउंपसण्बवउ पे्रस नोट21 रूद्रप्रयाग 20 मई, 2017(सू0वि0) आज दिनंाक 20.05.2017 को उत्तराखण्ड शासन, शहरी विकास अनुभाग2 के कार्यालय ज्ञाप संख्या 1146 /प्ट2द्ध श0वि01642सा0द्ध /14 दिनंाक 13 जुलाई, 2016 के द्वारा क्मनजेबीम ळमेमससेबींजि नित प्दजमतदंजपवदंर्स नेंउउमदंतइमपज ळपर््द्धके ज्मबीदपबंस.ब्व.वचमतंजपवद से नगर निकायों मे ब्पजल ैंदपजंजपवद च्संद के क्रियान्वयन / अनुश्रवण हेतु अन्तर विभागीय समन्वय लिए गठित जनपद स्तरीय डवदपजवतपदह ब्वउउपजजममद्ध अनुश्रवण समिति की श्री मंगेश घिल्डियाल, आई0ए0एस0, जिलाधिकारी, रूद्रप्रयाग की अध्यक्षता मे आयोजित हुई। रूद्रप्रयाग कलस्टर के अन्तर्गत चयनित 2 शहरो रूद्रप्रयाग एवं अगस्त्यमुनि हेतु ब्पजल ैंदपजंजपवद च्संद तैयार किये जाने के लिए विभिन्न विभागें से डाटा प्राप्त किये जाने एवं सभी विभागों से प्राप्त डाटा के आधार पर इन शहरों मे साफसफाई,स्वच्छ पेयजल, सीवर लाइन, सेपटेज मैनेजमेन्ट आदि की बेहतर सुविधा/ व्यवस्था कैसे हो इस सम्बन्ध मे चर्चा की गई। जिलाधिकारी महोदय, रूद्रप्रयाग सभी विभागों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि शहरी निकायों मे शहरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड के साथ ळपर्् व दून विश्वविद्यालय के सहयोग से उक्त योजना के क्रियान्वयन हेतु डाटा आदान प्रदान व समन्वय करे। उक्त बैठक मे अन्तर विभागीय समन्वय लिए गठित जनपद स्तरीय समिति निम्नानुसार गठित है जिलाधिकारी अध्यक्ष अपर जिलाधिकारी,रूद्रप्रयाग सदस्य प्रभागीय वनाधिकारी, रूद्रप्रयाग सदस्य मुख्य चिकित्साधिकारी,रूद्रप्रयाग सदस्य अधिशासी अधिकारी न0पा0प0रूद्रप्रयाग सदस्य सचिव अधिशासी अभियन्ता, पेयजल निगम रूद्रप्रयाग सदस्य अधिशासी अभियन्ता, उत्तराखण्ड जल संस्थान,रूद्रप्रयाग सदस्य अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, रूद्रप्रयाग सदस्य अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई विभाग रूद्रप्रयाग सदस्य उत्तराखण्ड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नामित प्रतिनिधि सदस्य कार्यक्रम अधिकारी, स्वजल परियोजना रूद्रप्रयाग सदस्य उक्त के अतिरिक्त अन्तर्गत रूद्रप्रयाग कलस्टर हेतु गठित ब्पजल ैंदपजंजपवद ज्ंेा थ्वतबम के सदस्य जिनमे श्री राकेश नौटियाल, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, रूद्रप्रयाग अध्यक्ष है एवं ज्ंेा थ्वतबम के अन्य सदस्य जिनमे नगर पंचायत, अगस्तयमुनि के अध्यक्ष श्री अशोक खत्री, उपजिलाधिकारी कु0 मुक्ता मिश्र, निर्माण एवं अनुरक्षण ईकाई पेयजल निगम श्रीनगर, पी0उम0जी0एस0वाइ्र्र0 रूद्रप्रयाग, के0एस0 रडवाल शिक्षा विभाग के साथ, नगर पालिका परिषद, रूद्रप्रयाग से अधिशासी अधिकारी, श्री मोहित पाठक, सफाई निरीक्षक, श्री शिवराज पंवार, श्री अशोक शाह, नगर पंचायत, अगस्तमुनि से श्री हरेन्द्र सिंह व शहरी विकास निदेशालय, उत्तराखण्ड देहरादून से श्री त्रिभुवन सिंह, जी0आई0जेड0 से श्री लिजु मैथ्यू, गायत्री, व दून विश्वविद्यालय से डा0 सुधाशू आदि उपस्थित रहे। कार्यालय जिला सूचना अधिकारी रूद्रप्रयाग।