विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण।
चम्पावत 22 मई, 17 अनुपयोगी भूमि का बेहतर व समुचित रूप से उपयोग करने हेतु कार्य योजना तैयार करना सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्र के चहुमुखी एवं सतत विकास के हेतु मार्ग प्रशस्त किया जा सके। यह बात जिलाधिकारी डाॅ.अहमद इकबाल पशु प्रजनन केन्द्र नरियाल गाॅव के निरीक्षण के अवसर पर कही।। जिलाधिकारी ने पशु प्रजनन केन्द्र की 77 हैक्टेयर के तीन भागों में फैली भूमि के निरीक्षण हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों की दो टीमों का गठन किया तथा सभी अधिकारियों को ट्राॅजिट कार्य एवं पीआरए अभ्यास के आधार प्रजनन केन्द्र की खाली पड़ी भूमि एवं प्रजनन केन्द्र के विकास हेतु क्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों एवं जलवायु का गहनता से अध्ययन करते हुए अपनेअपने सुझाव एवं कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी की अगुवाई वाले दल ने भगाना भण्डारी, द्यारतौली क्षेत्र में स्थित भूमि व मत्स्य प्रजनन केन्द्र का तथा मुख्य विकास अधिकारी की अगुवाई वाली टीम ने नरियाल गाॅव क्षेत्र का मौका मुआयना किया। मौका मुआयना के पश्चात जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को क्षेत्र के चहुमुखी विकास हेतु कार्य योजना तैयार करने व अपनेअपने सुझाव शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने 25 मई को आयोजित होने वाले जल संचय दिवस की सभी आवश्यक तैयारियाॅ पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने जल संरक्षण, संवर्धन एवं संभरण हेतु स्वजल के माध्यम से आईईसी कम्पोनेन्ट के अन्तर्गत रथ यात्रा के द्वारा जनता को जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को विकास भवन के पास गण्डक नदी पर चैक डेम निर्माण हेतु निरीक्षण करने के साथ ही आवश्यक कार्यवाही करने के, शिक्षा विभाग को विद्यालयों में गौष्ठी, निबन्ध व क्विज प्रतियोगिता कराने के, लघु सिंचाई विभाग को आवश्यकतानुसार हाईड्रम्स के हेण्ड सही करने, पेयजल निर्माण निगम को विकास भवन में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने वर्षा जल संग्रहण एवं संभरण हेतु सभी विभागों को आवश्यक कदम उठाने के साथ ही कृषि, जल निगम, पेयजल निगम, स्वजल, सिंचाई व लघु सिंचाई, वन आदि विभागों के अधिकरियों को 25 मई से 30 जून तक जल सचय, जल संरक्षण एवं संभरण हेतु क्रियान्वित किये जाने वाले कार्यक्रमों की सूची तत्काल उपलब्ध कराने व संचालित की जा रही गतिधियों की प्रतिदिन रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरगोविन्द भट्ट, जिला उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी, एआर काॅआॅपरेटिव पीएस राणा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी आरएस धामी, दुग्ध संघ से राजेश महता, जिला सूचना अधिकारी चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :