विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
सोमवार 15 मई, 2017 को देर सांय जिलाधिकारी सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में संपन्न जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जनपद पिथौरागढ़ में वाहन दुर्घटना की रोकथाम एवं जिला मुख्यालय समेत जनपद के अन्य क्षेत्रों में (नगरों) आदि में यातायात व्यवस्था में सुधार लाये जाने हेतु अनेक निर्णय लिए गए।
म्उंपसरू क्पवचपजीवतंहंती/हउंपसण्बवउ प्रेस नोट फोन/फैक्स न0 05964225549 सूवि 16 मई ,2017 पिथौरागढ़। सोमवार 15 मई, 2017 को देर सांय जिलाधिकारी सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में संपन्न जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जनपद पिथौरागढ़ में वाहन दुर्घटना की रोकथाम एवं जिला मुख्यालय समेत जनपद के अन्य क्षेत्रों में (नगरों) आदि में यातायात व्यवस्था में सुधार लाये जाने हेतु अनेक निर्णय लिए गए। बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम सड़क सुरक्षा समिति की गत प्रथम बैठक में लिए गये निर्णयों तथा संबंधितों को दिये गये निर्देशों के क्रम में वर्तमान तक की गयी कार्यवाही की एजेन्डावार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक में जो भी निर्देश देने के साथ ही निर्णय लिए जाते है अधिकारी अक्षरसः उनका अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्यवाही कर आगामी बैठक में अवगत करायें। जो अधिकारी निर्धारित समय पर कार्य नही करेंगे उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में सर्वप्रथम पिथौरागढ़ नगर मुख्यालय की यातायात व्यवस्था के समाधान के संबंध में चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने नगर में विभिन्न मुख्य सड़क मार्गों में एक तरफ वाहन पार्किंग व्यवस्था को पूर्व की भांति लागू करने के साथ ही सड़क मार्गों में 03 दिन के भीतर जिन सड़क मार्गों में दोनों तरफ सफेद पट्टी तथा एक तरफ सफेद पट्टी (पेन्टिग) लगाई जानी है उसका चिन्हिकरण कर एक सप्ताह के भीतर सफेद पेन्टिग (लाईन) करने के निर्देश पुलिस, परिवहन, लोनिवि एवं नगरपालिका को दिये। जिलाधिकार ने कहा कि पिथौरागढ़ नगर में अक्सर यातायात जाम आदि की समस्या से रूबरू होना पड़ता है इसका समाधान होने अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यह ब्यवस्था कड़ाई से लागू करते हुए यातायात ब्यवस्था को सुदृृढ़ किया जाय। बैठक में गत बैठक में नगर में यातायात ब्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने हेतु विभिन्न स्थानों में साइनेज बोर्ड लगाये जाने हेतु स्थानों को चिन्हीकरण किये जाने निर्देश दिये गये। निर्देशों के संबंध में अधिशासी अधिकारी नगरपालिका खीमानन्द जोशी ने अवगत कराया कि नगर में आठ स्थानों में यातायात संबंधी साइनेज बोर्ड लगाए जाने जगह चिन्हित की गयी है, उक्त संबंध में जिलाधिकारी ने पुलिस एवं नगरपालिका तथा परिवहन विभाग को आगामी 22 मई तक इन सभी स्थानों में यातायात संबंधी साइनेज बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिये गये। गत बैठक में पिथौरागढ़ नगर में विभिन्न क्षेत्रों में संचालित टैक्सियों को स्थानीय स्तर पर पंजीकरण एवं प्रत्येक यात्री (टैक्सी) वाहन में एक सूचना पटिका जिसमें पंजीकरण संस्था, वाहन संस्था, चालक का नाम, मोबाइल नम्बर आदि जानकारियाॅ अंकित हो ताकि यात्रा करने वाले यात्री को अगर उक्त वाहन में किसी प्रकार की समस्यां या शिकायत हो उसकी जानकारी तुरन्त पुलिस विभाग को सूचित कर सकें उक्त कार्य में वर्तमान प्रगति के संबंध में सहायक क्षेत्रीय संभागीय परिवहन अधिकारी नवीन सिंह ने अवगत कराया कि उक्त कार्यवाही वर्तमान में की जा रही है उक्त संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 1 जून तक उक्त कार्य पूर्ण करते हुए यह प्रणाली लागू हो जानी चाहिए। पिथौरागढ़ नगर में विभिन्न सड़क मार्गों में अनियोजित ढंग से खड़े विद्युत पोलों एवं टेलीफोन पोलों के चिन्हीकरण के गत बैठक में दिये गये निर्देशों के संबंध में वर्तमान तक की गयी कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया कि नगर में लगभग 12 विद्युत पोल तथा 4 टेलीफोन के पोल जो सड़क में खड़े है जिनके कारण यातायात अवरूद्व भी रहता है इन पोलों को एक सप्ताह में हटाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को दिये गये। उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर ये पोल सिफट नही किये गये तो संबंधित अधिकारियों को वेतन आहरित न किया जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के चारों खण्डों से आये अधिशासी अभियंताओं को आगामी 15 जून तक गा्रमीण एवं मुख्य सड़क मार्गों का निरीक्षण कर दुर्घटना संभावित स्थलों का चयन कर उन स्थानों में सुरक्षा के उपाय हेतु किये जाने वाले कार्यों की डीपीआर तैयार कर रिर्पोट प्रस्तुत करे ताकि शासन को बजट की मांग हेतु प्रस्ताव भेजा जा सके। जिलाधिकारी ने बैठक में यह भी निर्देश दिये कि सड़क किनारे कतिपय व्यक्तियों द्वारा अपने भवन निर्माण हेतु जेसीबी मशीन से पहाड़ कटिंग अथवा मलवा हटाया जाता है जिस कारण सड़क क्षतिग्रस्त के साथ ही भूस्खलन की संभावना बनी रहती है जिसके कारण भी सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाऐं बनी रहती है उन्होंने कहा कि बिना विभागीय अनुमति से सड़क किनारे मशीन से पहाड़ कटिंग आदि का कार्य न किया जाय तथा कटिंग के मलवा तथा मिट्टी को भी सड़क किनारे न डाला जाय। बैठक में नगर में आवारा पशुओं के कारण भी यातायात ब्यवस्था में होने वाले ब्यवधान के संबंध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि वह शीघ्र ही आवारा पशुओं को निर्धारित स्थल तक पहॅुचाऐं, बैठक में अधिशासी अधिकारी नगरपालिका ने अवगत कराया कि अभी तक कुल 14 आवारा पशुओं को गो सदन में पहुचाया गया है। बैठक में नगर में स्थानीय सीसी टीवी कैमरे जो वर्तमान में बंद पड़े है उन्हें तुरन्त ठीक करने हेतु भी नगरपालिका को निर्देश दिये गये। बैठक में पिथौरागढ़ नगर के ट्रान्सपोर्टर व्यवसाइयों द्वारा नगर से बाहर उन्हें भूमि उपलब्ध कराने तथा ट्रान्सपोर्ट नगर स्थापित करने की माॅग की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा ट्रांसपोर्ट व्यवसाइयों की एक टीम गठित कर शीघ्र ही भूमि चयन करने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वाहन दुर्घटनाओं को रोके जाने एंव यातायात व्यवस्था को सुदृृढ़ किये जाने हेतु जनपद के प्रत्येक तहसील क्षेत्र में भी इसी प्रकार उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया गया है जो प्रत्येक माह बैठक करने के साथ ही आवश्यक कार्यवाही करेगी। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रात्रि 10 बजे बाद डीजे एवं तेज ध्वनि का संगीत न बजे। बैठक में जिलाधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0 को विगत 5 वर्षों में जनपद में हुई वाहन दुर्घटनाओं तथा उसके प्रकार, किसकिस क्षेत्र में दुर्घटनाऐं हुई, कितनी जनहानि हुई उसकी रिर्पोट एक माह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये इसके अतिरिक्त बैठक में विगत एक माह में पुलिस तथा परिवहन विभाग द्वारा वाहन निरीक्षण, चालान, आदि की कार्यवाही से अवगत कराया गया। बैठक में ए0आर0टी0ओ0 द्वारा अवगत कराया गया कि माह मई में 220 छापों में कुल 3 लाख, 50 हजार रू0 धनराशि का राजस्व वसूला गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी मुहम्मद नासिर, पुलिस क्षेत्राधिकारी शेखर सुयाल, ईई लोनिवि पिथौरागढ़ नवीन जोशी, डीडीहाट पी0सी0जोशी, अस्कोट बी0बी0 कांडपाल, बेरीनाग बी0सी0पंत, समिति के सदस्य, एडवोकेट मोहन भट्ट, दिलीप वल्दिया, महेन्द्र वल्दिया, ट्रेफिक उप निरीक्षक डी0एस0 मेहरा, आदि उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी पिथौरागढ़।