विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
सोमवार 15 मई, 2017 को लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संपन्न हुई।
म्उंपसरू क्पवचपजीवतंहंती/हउंपसण्बवउ प्रेस नोट फोन/फैक्स न0 05964225549 सूवि 15 मई ,2017 पिथौरागढ़। सोमवार 15 मई, 2017 को लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में सड़कों में कार्य करने का अनुकूल मौसम है इस हेतु जिन भी सड़कों में कार्य किया जा रहा है उनमें तेजी लाते हुए वर्षात से पूर्व कार्यों को तेजी से कराया जाय। जिस भी ठेकेदार/कानटैªैक्टर द्वारा कार्य किया जा रहा है वह प्रतिदिन किये गये कार्यों की रिर्पोट से उन्हंे उपलब्ध कराये जिलाधिकारी ने बैठक मंे आगामी जून माह से प्रारम्भ होने जा रही कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग को दुरस्त रखे जाने के साथ ही यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा हेतु मार्ग को दुरस्त रखे जाने के साथ ही सड़क मार्ग में जिन स्थानों में वर्षात के कारण सड़क अवरूद्व होने की सम्भावना है ऐसे क्षेत्रों में पूर्व से ही आवश्यक उपकरण व कार्मिकों की तैनाती करने के निर्देश लोनिवि के अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मानसून काल में अधिक वर्षा आदि के कारण सड़के अवरूद्व होने एवं किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने हेतु विभागीय स्तर पर जो भी तैयारियां की जानी है वह अभी से पूर्ण कर ली जाय। उक्त संबंध में जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिए कि बरसात से पूर्व अगर उक्त सड़क मार्ग में संबंधित ठेकेदार द्वारा कार्य पूर्ण नही किया जाता है तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करते हुए उक्त कम्पनी को कालीसूची में डाले जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जिलाधिकारी ने डांट पुल में कुछ अवशेष कार्य अभी शेष है उक्त संबंध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिए कि आगामी 31 मई, 2017 का उक्त निर्माण कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त पुल अतिमहत्वपूर्ण पुल है जिसके कारण जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है उन्होंने कहा कि 31 मई तक अगर उक्त पुल के निकट अन्य जो भी कार्य किये जाने है उक्त वह कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिये जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता को यह भी निर्देश दिए कि उक्त पुल के प्रतिदिन कार्य की प्रगति की सूचना से भी वह उन्हें प्रतिदिन अवगत करायेंगे। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण ऐजंसियों/विभागों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सड़क निर्माण एवं सुधारीकरण के जो भी कार्य वर्तमान में किये जा रहे है इन कार्यों में तेजी लाते हुए बर्षात से पूर्व कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए वह आगमी 15 दिनों में सभी सड़क मार्गों में पानी निकासी, नाली निर्माण का कार्य पूर्ण कर लेने के साथ ही सभी बंद कलमठों को 15 दिनों के भीतर खोलना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण विभाग से जुड़े सभी विभागों बी0आर0ओ0, एन0एच0, लोनिवि, एडीबी, पीएमजीएसवाई आदि को निर्देश दिये कि जो भी निर्माण कार्य वर्तमान में किये जा रहे है उन कार्यों में तेजी लाई जाय तथा वर्षात से पूर्व इन कार्यों को प्रत्येक दशा में पूर्ण कराया जाय, जिलाधिकारी ने कहा कि वर्षात में जिनजिन क्षेत्रों में सड़क अवरूद्व होती है उन स्थानों में पर्याप्त संख्या में जे0.सी0बी0 मशीनों तथा कार्मिकों की तैनाती हेतु भी अभी से तैयारी कर ली जाय तथा ऐसे क्षेत्रों का चयन भी कर लिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि नाले, नदी,गधेरों में जहाॅजहाॅ पुल एवं पुलिया वर्तमान में क्षतिग्रस्त है या खतरे की स्थिति में है उनमें मानसून काल से पूर्व मरम्मत कार्य कर लिया जाय जिलाधिकारी ने जनपद के तहसील मुनस्यारी एवं धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्र में जितने भी ट्रैकमार्ग है उन्हें भी शीघ्र ठीक करने के साथ ही उन मार्ग में जहांजहां कार्य चल रहा है शीघ्र ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश लोनिवि को दिये। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित बी0आर0ओ0 के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके द्वारा सड़क निर्माण एवं चैड़ीकरण का जो कार्य किया जा रहा है उसे भी तेजी से करते हुए वर्षात तक सड़क यातायात व्यवस्था बेहतर किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य अभियंता लोनिवि सत्येन्द्र शर्मा, अधीक्षण अभियंता लोनिवि वाई0एल0शैल, बी0पी0 पंत ईई लोनिवि बेरीनाग, ई0ई0 अस्कोट ए0बी0 कांडपाल, ई0ई0 लोनिवि डीडीहाट पी0सी0 जोशी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, बी0एस0निपूरखा, अधिशासी अभियंता लोनिवि नवीन जोशी उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी पिथौरागढ़।