विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
शुक्रवार 12 मई 2017 को पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में भूकंप को लेकर एक माॅक एक्ससाइज का आयोजन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पिथौरागढ़ के तत्वावधान में संपन्न हुआ।
म्उंपसरू क्पवचपजीवतंहंती/हउंपसण्बवउ प्रेस नोट फोन/फैक्स न0 05964225549 सूवि 12 मई ,2017 पिथौरागढ़। शुक्रवार 12 मई 2017 को पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में भूकंप को लेकर एक माॅक एक्ससाइज का आयोजन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पिथौरागढ़ के तत्वावधान में संपन्न हुआ। माॅक अभ्यास में सेना, एस.डी.आर.एफ., एस.एस.बी., पुलिस, रेडक्रास सोसाइटी, जिला प्रशासन समेत विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया। माॅक अभ्यास का मुख्य उददेश्य जनपद में घटित ाहेने वाली किसी भी आपदा से निपटने हेतु सरकारी तंत्र को सचेत करने के साथ ही उसके द्वारा की जाने वाली विभिन्न तैयारियों के साथ ही इंसीडंेट रिस्पोंस प्रणाली के अंतर्गत विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा किये जाने वाले कार्यों तथा उनके दायित्वों के बारे में उन्हें पूर्ण प्रशिक्षण, जानकारी दिया जाना मुख्य उददेश्य था। माॅक अभ्यास के अंतर्गत प्रातः 10 बजकर 9 मिनट पर पिथौरागढ़ मुख्यालय में 6.2 रिक्टर तीव्रता का भूकंप दर्शाया गया। इसके उपरांत आपदा कंट्रोल रूम द्वारा साइरन के माध्यम से अवगत कराने के पश्चात् समस्त सरकारी तंत्र स्ट्रजिंग एरिया, पुलिस लाईन पहुंच गया जहाॅ पर आई0आर.एस. प्रणाली के अंतर्गत त्वरित कार्यवाही की गयी। सर्वप्रथम कंट्रोल रूम को प्राप्त सूचना के अनुसार कुमौड़ चैराहा तथा केएमओयू स्टेशन के नजदीक पुरानी बाजार के पास नुकसान की जानकारी प्राप्त होने पर स्ट्रेजिंग एरिया पुलिस लाईन से दोनों स्थानों में टास्क फोर्स गठित कर टीम को राहत एवं बचाव कार्य हेतु भेजा गया। इस हेतु पुलिस क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ सुरेश चंद्र सुयाल को स्टेजिंग एरिया मैनेजर नियुक्त किया गया था। तत्पश्चात्दोनों टास्क फोर्स जिसमें सेना, एस0एस0बी., पुिलिस, पुलिस, संचार, एस.डी.आर.एफ. के सदस्यों के साथ ही चिकित्सा विद्युत, लोनिवि आदि विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जहाॅ टास्क फोर्स द्वारा घायलों को निकाला गया। जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय भेजा गाया। माॅक अभ्यास में वास्तविक आपदा के समय किस प्रकार से राहत बचाव कार्य किये जाने है उसका पूर्ण अभ्यास कर दर्शाया गया। घटना के तुरंत बाद प्लानिग चीफ, लाॅजिस्टीक चीफ,मेडिकल चीफ, लाइजन आॅफिसर आदि सभी के द्वारा अपने अपने दायित्वों के अनुसार कार्य किया गया। इस अवसर पर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से आये आपदा प्रशिक्षण विशेषज्ञ बी.वी.गडनायक ने कहा िकइस माॅक अभ्यास का मुख्य उददेश्य सरकारी तंत्र को किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने हेतु पूर्ण रूप से तैयार रहने के साथ ही आईआरएस प्रणाली के अंतर्गत इनके द्वारा किस प्रकार कार्य किया जाना है इस अवसर पर रिसपोन्स आफिसर/मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार चैहान, लाॅजिस्टीक आफिसर/अपर जिलाधिकारी मुहम्मद नासिर, मेडिकल यूनिट टीम चीफ/मुख्य चिकित्साधिकारी ऊषा गुंज्याल, मुख्य अभियंता लोनिवि सतेन्द्र शर्मा, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी समेत आई0आर0एस0 प्रणाली के अंतर्गत तैनात विभिन्न अधिकारी, सेना, एसएसबी, आईटीबीपी, पुलिस, एसडीआरएफ, रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, पिथौरागढ़।