विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जनपद चम्पावत हेतु चयनित कुल 31राजस्व उपनिरीक्षकों (पटवारी लेखपाल) को प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र थरकोट में 8 मई, 2017 से 31 मई, 2017 तक आधारभूत प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है।
म्उंपसरू क्पवचपजीवतंहंती/हउंपसण्बवउ प्रेस नोट फोन/फैक्स न0 05964225549 सूवि 08 मई ,2017 पिथौरागढ़। जनपद चम्पावत हेतु चयनित कुल 31राजस्व उपनिरीक्षकों (पटवारी लेखपाल) को प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र थरकोट में 8 मई, 2017 से 31 मई, 2017 तक आधारभूत प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। सोमवार को उक्त प्रशिक्षण का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण की शुभकांमना देते हुए कहा कि शासकीय सेवा में प्रशिक्षण का महत्वपूर्ण योगदान है किसी भी सेवा में आने पर उन्हें उक्त सेवा पद के संबंध में समस्त जानकारी देने हेतु जो भी प्रशिक्षण प्रशिक्षण दिया जाता है उसे भलीभांति ग्रहण करना आवश्यकीय है उन्होंने प्रशिक्षिको से कहा कि इस प्रशिक्षण अवधि में उन्हें भूमि प्रबधन, कानूनी जानकारी, आई0पी0सी0, सी0आर0पी0सी0 समेेत विभिन्न विभागों से संबंधित जो भी जानकारी दी जायेगी वह उसे भलीभाॅति आर्जित करे ताकि उन्हें भविष्य में अपने सेवाकाल में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) सरकार का फेस होता है जनता सर्वप्रथम पटवारी को ही जानती है वह उसी के पास आती है उन्होंने सभी प्रशिक्षिको से अपील की कि अपने अपने कार्यक्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाने के बेहतर कार्य करते हुए जनता की समस्यांओं का समाधान कर उनका भरोसा जीते। उन्होंने राजस्व उपनिरीक्षकों के दायित्वों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि राजस्व उपनिरीक्षक का समस्त क्षेत्रों में अपना एक अहम रोल (दायित्व) है जनता के कार्य करने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त है, उन्होंने कहा कि राजस्व क्षेत्र में वर्तमान में जनता को अपेक्षा के अनुरूप कार्यों के क्रियान्वयन में जो भी कमी आयी है उस कमी को दूर करने के लिए गंभीरतापूर्वक कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि राजस्व उपनिरीक्षक/(पटवारी) पद अंग्रेजों के समय से ही राज्य में कार्य कर रहा है, राजस्व विभाग का यह पद अति महत्वपूर्ण पद है। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में सभी प्रशिक्षिओं से कहा कि जीवन मंे अगर सफल होना है तो प्रशिक्षण के दौरान सिखाई गई हर एक जानकारी को ग्रहण करें तथा प्रशिक्षण के दौरान पूर्ण ग्ंाभीरता एवं अनुशासन होना नितान्त आवश्यक है उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र में नाम कमाएॅ विभाग गर्व महसूस करें। प्रशिक्षण कार्य में उपस्थित उक्त प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी मुहम्मद नासिर ने कहा कि राजस्व उपनिरीक्षक के पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहती है, उन्हें भूमि रिकार्ड संबंधी कार्य के साथ ही पुलिस का भी कार्य करना पड़ता है उसे सीधे जनता से रूबरू होना पड़ता है,इस हेतु पूर्ण गंभीरता के साथ वह इस प्रशिक्षण में दी जाने वाली जानकारी को भलीभाॅति सीख लें, इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने विश्व के विभिन्न व्यक्तियों जिनके द्वारा विपरित परिस्थितियों में कड़ी से कड़ी मेहनत के बाद सफलता हासिल की उनके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह भी प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन बनाए रखने के साथ ही कड़ी मेहनत करें ताकि भविष्य में उन्हें किसी भी प्रकार की समस्यां न हो। प्रशिक्षण में उपस्थित उपजिलाधिकारी सदर संतोष कुमार पाण्डे ने अपने संबोधन में कहा कि पटवारी राजस्व विभाग की रीढ़ है इस हेतु प्रशिक्षण में जो भी जानकारी दी जायेगी वह उसे भलीभाॅति सीख लें इस अवसर पर प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य/जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी ने कहा कि चम्पावत जनपद हेतु चयनित इन कुल 31 राजस्व उपनिरीक्षकों को इससे पूर्व 31 दिन का प्रशिक्षण राजस्व प्रशिक्षण केन्द्र अल्मोड़ा में उपलब्ध कराया गया है तत्पश्चात् इन्हें आगामी 31 दिसम्बर 2017 तक यहाॅ इन्हें आधारभूत प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमें विभिन्न अधिनियमों के साथ ही कानूनी, भूमि प्रबन्धन के साथ ही विभिन्न विभागों के द्वारा संपन्न किये जाने वाले कार्यों आदि के बारे में जानकारी दी जायेगी इस हेतु कुल 24 प्रशिक्षण/ जिलास्तरीय अधिकारी को नामित किया गया है। इससे पूर्व सभी प्रशिक्षिओं/(पटवारियों) द्वारा अपनाअपना परिचय दिया गया जिसमें अधिकांश प्रशिक्षु/पटवारी जनपद चम्पावत में रहने वाले है जिनमें से कुछ बीटैक, एमटैक, बी0बी0ए0, एम0सी0ए0, एम0एस0सी0, बी0एड0 उत्तीर्ण है। शुभारंभ अवसर पर अपर जिलाधिकारी मुहम्मद नासिर, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, उपजिलाधिकारी सदर एस0के0पाण्डेय समेत विभिन्न प्रशिक्षु/राजस्व उपनिरीक्षक उपस्थित थे।