विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
विकास भवन सभागार में विकास कार्याें की समीक्षा बैठक लेते हुए जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने सभी विभागीय अधिकारियांे को निर्देश दिए।
म्उंपसरू क्पवचपजीवतंहंती/हउंपसण्बवउ प्रेस नोट फोन/फैक्स न0 05964225549 सूवि 29 अप्रैल ,2017 पिथौरागढ़। विकास भवन सभागार में विकास कार्याें की समीक्षा बैठक लेते हुए जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने सभी विभागीय अधिकारियांे को निर्देश दिए कि जनोपयोगी योजनाओं को प्राथामिकता देते हुए प्रत्येक विभाग वर्ष 201718 में विभाग द्वारा माहवार जो भी कार्य संपन्न कराये जाने है उसका माहवार प्लान तैयार करते हुए एक सप्ताह के भीतर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे ताकि उसी प्रस्ताव के अनुरूप कार्य किया जा सके। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि जिला योजना के कार्याें को प्राथमिकता देते हुए जिला योजनान्तर्गत विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त धनराशि को शतप्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विगत वित्तीय वर्ष 201617 में धनाभाव व अन्य कारणों से जो भी योजनाऐं पूर्ण नही हो पायी उन योजनाओं को इस वित्तीय वर्ष में प्राथमिकता से पूर्ण करने हेतु धनराशि आवंटित की जायेगी। उन्हांेने कहा कि चालू योजनाओं में प्राथमिकता के साथ धनराशि दी जायेगी जिलाधिकारी ने बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शतप्रतिशत लक्ष्य के सापेक्ष कार्यपूर्ण करने हेतु अभी से तैयारी पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि निर्माण एवं विकास कार्यों में पूर्ण रूप से पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं समयबद्वता का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण ऐजंसियों/विभागों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सड़क निर्माण एवं सुधारीकरण के जो भी कार्य वर्तमान में किये जा रहे है इन कार्यों में तेजी लाते हुए बर्षात से पूर्व कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए वह आगमी 15 दिनों में सभी सड़क मार्गों में पानी निकासी, नाली निर्माण का कार्य पूर्ण कर लेने के साथ ही सभी बंद कलमठों को 15 दिनों के भीतर खोलना सुनिश्चित करें साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त संबंध में संबंधित विभाग प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करायेंगे। पेयजल विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रीष्मकाल में जिन क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत है वहां वैक्लपिक साधानों से पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत विभाग को समस्त पंप हाऊसों में 24 घण्टें विद्युत उपलब्ध कराने के निर्देश देने के साथ ही वर्तमान में चण्डाक, हॅयूपानी, मैला (पस्तोला बेरीनाग) आदि पंप हाऊसों में जहां वर्तमान तक अलग विद्युत फीडर का निर्माण नही किया गया है इन पंप हाऊसों हेतु अलग विद्युत फीडर तैयार किये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करें। कार्यदायी संस्था एडीबी की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि काफी शिकायतें प्राप्त हो रही है गलत कार्य वाले ठेकेदार को बर्खास्त करने के निर्देश जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता एडीबी को दिये। समीक्षा के दौरान एडीबी से आये अधीक्षण अभियंता ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि सातशिलिंग मोटर मार्ग में छूटे कार्यों पर कार्य चल रहे है एवं अन्य कार्यों में कार्य किये जा रहे है। लघु सिंचाई की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि गत वित्तीय वर्ष के जो भी कार्य अवशेष है उन्हें पूर्ण कराया जाय। समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि 111 हाइड्रम है जिसमें से 28 हाइड्रम चल रहे है जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्राथमिकता के साथ खराब हाइड्रम को ठीक कराया जाय। स्वास्थय विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि नर्सिंग काॅलेज में 17 करोड़ मिला है जिसमें से 13 करोड़ ही व्यय हुआ है प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र मदकोट के आवासीय भवनों का निर्माण में जो भी भवन निर्मित हुआ है उसका हस्तांतरण किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कृषि, पशुपालन, उद्यान, रेशम, मत्स्य, भेषज संघ, दुग्ध, वन विभाग, उरेडा, सूचना, क्रीडा, समाज कल्याण, संस्कृति विभाग, सहकारिता, पंचायती राज, उद्योग विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, नगर विकास, स्वजल, बाल विकास विभाग एवं सेवायोजन समेत अन्य विभागों द्वारा किये गये विकास कार्यों की भी समीक्षा की एवं संबंधित विभागों को जिला योजना के कार्याें को प्राथमिकता देते हुए जिला योजनान्तर्गत विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त धनराशि को शतप्रतिशत व्यय करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार चैहान, अपर जिलाधिकारी मुहम्मद नासिर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, अधीक्षण अभियंता/अधिशासी अभियंता आदि उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, पिथौरागढ़।