विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के दिनांक 20 अप्रैल 2017 के जनपद भ्रमण की पूर्व तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी सी0 रविशंकर द्वारा मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी।
सूवि 18 अप्रैल ,2017 पिथौरागढ़। प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के दिनांक 20 अप्रैल 2017 के जनपद भ्रमण की पूर्व तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी सी0 रविशंकर द्वारा मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने मा0 मुख्यमंत्री जी के जनपद भ्रमण के दौरान समस्त कार्यक्रम स्थलों में की जाने वाली विभिन्न तैयारियों, ब्यवस्थओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये उन्होंने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मा0 मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित बैठक में सभी तैयारियों के साथ उपस्थित रहे तथा लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन में आयोजित जनता से भेंट कार्यक्रम में भी समस्त जानकारियों के साथ उपस्थित रहें ताकि अगर किसी भी व्यक्ति की कोई समस्यां मुख्यमंत्री जी के सम्मुख लायी जाती है तो उसका मौके पर ही समाधान हो सके। उन्होंने जनता दर्शन कार्यक्रम में जनता की समस्याओें, शिकयतों के आवेदन पत्रों केे पंजीकरण हेतु एक पंजीकरण स्टाल लगाए जाने हेतु खण्ड विकास अधिकारी विण को नोडल अधिकारी बनाया गया है। मा0 मुख्यमंत्री जी के भ्रमण के दौरान आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, एस्कोर्ट, अग्निशमन व्यवस्था कराये जाने की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक को दी गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने अभियंता लोनिवि को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान हैलीपैड से कार्यक्रम स्थलों तक पहुंच मार्ग को गड्ढा मुक्त कर दुरूस्त रखा जाय तथा कार्यक्रम स्थल में बैरीकैैडिंग, मंच, पण्डाल व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित की जाय, बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पिथौरागढ़ को हैलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक वैकल्पिक मार्ग को दुरूस्त रखे जाने तथा उसकी व्यापक सफाई के निर्देश दिेय इसके अतिरिक्त कुमौड़ में अनुसूचित जाति बस्ती में स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम स्थल पर भी सफाई आदि व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभाग के अंतर्गत जितनी भी योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्य कराये जाने है उनके शिलापट शीघ्र तैयार कर लिये जाय। मा0 मुख्यमंत्री जी के जनपद भ्रमण कार्यक्रम हेतु जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी आशीष चैहान को नोडल अधिकारी नामित किया गया है इसके अतिरिक्त लो0नि0वि0 निरीक्षण भवन में आयोजित समस्त कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं हेतु अपर जिलाधिकारी मुहम्मद नासिर को जिम्मेदारी सौंपी गयी है उपजिलाधिकारी बेरीनाग/पिथौरागढ़ विवेक प्रकाश को सुरक्षा तालमेल अधिकारी एवं रूट मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है तहसीलदार डीडीहाट अर्जुन टम्टा को हैलीपैड मजिस्ट्रेट निुयक्त किया गया है, इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष चैहान, अपर जिलाधिकारी मुहम्मद नासिर, उपजिलाधिकारी विवेक प्रकाश, प्रभागीय वनाधिकारी विनय भार्गव, मुख्य अभियंता लोनिवि सतेन्द्र शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक शेखर सुयाल समेत समस्त जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी पिथौरागढ़।