विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
इस वर्ष उक्त आयोजन आगामी 8 अप्रैल से 16 अप्रैल तक किया जा रहा है जिसका शुभारम्भ 8 अप्रैल को नैनीताल से प्रारंभ किया जाएगा।
सूवि,7 अप्रैल 2017 पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड राज्य में साहसिक पर्यटन को विश्व स्तर लाए जाने हेतु उत्तराखंड पर्यटन विभाग विगत तीन वर्षों से विश्व स्तरीय द अल्टीमेट उत्तराखंड हिमालयन माऊटेंन बाइकिंग का आयोजन कराते आ रहा है। इस वर्ष उक्त आयोजन आगामी 8 अप्रैल से 16 अप्रैल तक किया जा रहा है जिसका शुभारम्भ 8 अप्रैल को नैनीताल से प्रारंभ किया जाएगा। माउंटेनटेरिंग बाइकिंग एमटीबी की तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर आयोजन के संबंध में जानकारी दी प्रेसवार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद् द्वारा विगत 03 वर्षों से अतराष्ट्रीय स्तर का उक्त आयोजन कराया जा रहा है। इस वर्ष जनपद पिथौरागढ़ को भी इसमें शामिल किया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि उक्त आयोजन अंतराष्ट्रीय स्तर का आयोजन है जिसमें कुल 40 साइकिलिस्ट प्रतिभाग कर रहे है जिसमें 22 विदेशी है तथा प्रतियोगिता में 06 महिलाएंे भी प्रतिभाग कर रही है उन्होंने अवगत कराया कि उक्त रैली 08 अप्रैल को नैनीताल से प्रारम्भ होगी जो अपराहन् 02ः00 बजे तक पिथौरागढ़ पहुंचेंगी, जनपद में फिनिसिंग प्वाइंट ऐंचोली रखा गया है ऐचोली से सभी प्रतिभागियों को विभिन्न होटलों में ठहराया जायेगा जिन्हें रात्रि भेाज विशेष रूप से पिथौरागढ़ गोरखा किला में कराया जा रहा है उन्हें यहां की लोक संस्कृति की झलक दिखाये जाने हेतु विभिन्ना संास्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है साथ ही उन्हें रात्रि भेाज में पहाड़ी व्यंजन भी उपलब्ध कराये जा रहे है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि प्रथम दिवस 8 अप्रैल को घाट से पिथौरागढ़ तक प्रतिभागियों हेतु दो स्थानों में चमगाड़ बैण्ड तथा गुरना में बीडिंग पाइन्ट तथा दो स्थानों नीड़ बैण्ड तथा ग्यारह देवी मन्दिर में हेल्थ पाइन्ट बनाये जा रहे है तथा पिथौरागढ़ से बागेश्वर मार्ग में 7 स्थानों में सुवालेख बैण्ड, लेकघाटी मंदिर का तोली पुल, पांखु बैण्ड, उडियारी बैण्ड, चैकोड़ी, कोटमन्या में फीडिंग पाइन्ट तथा कौलपानी, मुवानी, देवीनगर, चैकोड़ी में हेल्थ पाइन्ट बनाए गये है। प्रेसवार्ता में मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार चैहान, जिला पर्यटन विकास अधिकारी बी0पी0 टम्टा आदि उपस्थित थे, जिला पर्यटन विकास अधिकारी चम्पावत राजेन्द्र ऐरी उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, पिथौरागढ़।