विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
भारत सरकार द्वारा मिशन अंत्योदय योजनान्तर्गत प्रथम चरण में 50 हजार ग्राम पंचायतों को गरीबी से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है उक्त संबंध में विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई।
सूवि 01 अप्रैल ,2017 पिथौरागढ़। भारत सरकार द्वारा मिशन अंत्योदय योजनान्तर्गत प्रथम चरण में 50 हजार ग्राम पंचायतों को गरीबी से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है उक्त संबंध में विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में उक्त संबंध में जानकारी देते हुए परियोजना निदेशक डीआरडीए नरेश कुमार ने अवगत कराया कि प्रथम चरण में उत्तराखंड राज्य के 8170 ग्राम पंचायतों में से 1374 ग्राम पंचायतों को लगभग 17 प्रतिशत मिशन अंत्योदय के अंतर्गत लिए जाने का लक्ष्य है इसी आधार पर जनपद पिथौरागढ़ की कुल 650 ग्रा0पं0 का 17 प्रतिशत अर्थात 120 ग्रा0पं0 योजनान्तर्गत आच्छादित की जानी है। इसके अतिरिक्त जनपद अंतर्गत विशेष योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम संचालित है जिनमें स्वजल परियोजना के अंतर्गत ठोस तरल प्रबंधन कार्यक्रम, ग्राम्या के अंतर्गत जलागम परियोजनाऐं, कृषि विभाग से आई0डब्ल्यू0एम0पी0, आई0एल0एस0पी0, व एन0आर0एल0एम0 के अंतर्गत स्वंय सहायता समूहों का गठन व वित्तीय समावेशन, औद्यानिकी के अंतर्गत उत्कृष्ठ कार्य कर रही ग्रा0पं0, मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पचायतंे है। बैठक में पीडी डीआरडीए ने बताया कि ग्राम पंचायतों के चयन हेतु शासन द्वारा मानक तय किये गये है जिसमें सर्वाधिक मानकों को पूरा करने वाली ग्राम पंचायतों को वरीयता देते हुए तथा विकास खण्डों के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या के आधार पर 30 मार्च, 2017 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता व मु0वि0अधि0 की उपाध्यक्षता में मिशन अंत्योदय की जनपदस्तरीय समिति द्वारा मिशन अंत्योदय हेतु 120 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया चिन्हित ग्राम पंचायतों को 1 अप्रैल 2017 से 2 अक्टूबर 2019 तक विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों के माध्यम से गरीबी से मुक्त किया जाना है उन्होंने बताया कि विकास खण्ड विण अंतर्गत कुल ग्राम पं0 91 है जिनमें से मिशन अंत्योदय हेतु 16 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है, मूनाकोट अंतर्गत कुल 76 ग्रा0पं0 है जिनमें से 13 ग्रां0पं0 का चयन किया गया है, गंगेालीहाट अंतर्गत 117 ग्रां0पं0 है जिनमें से 20 ग्रां0पं0 का चयन किया गया है, बेरीनाग अंतर्गत 84 ग्रां0पं0 है जिनमें से 15 ग्रां0पं0 का चयन किया गया है, डीडीहाट अंतर्गत 71 ग्रां0पं0 है जिनमें से 12 ग्रां0पं0 का चयन किया गया है, मुनस्यारी अंतर्गत 97 ग्रां0पं0 है जिनमें से 17 ग्रां0पं0 का चयन किया गया है, धारचूला अंतर्गत 62 ग्रां0पं0 है जिनमें से 11 ग्रां0पं0 का चयन किया गया है तथा कनालीछीना विकासखंड अंतर्गत 92 ग्रां0पं0 है जिनमें से 16 ग्रां0पं0 का चयन किया गया है इस तरह कुल आठों विकासखंडों में 690 गा्र0पं0 है जिनमें से 120 ग्रां0पं0 को चयन किया गया है। बैठक में सीडीओ आशीष चैहान, डीडीओ गोपाल गिरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।