विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
ईगर्वनेंस से जुड़ेगी हर ग्राम पंचायत
ईगर्वनेंस से जुड़ेगी हर ग्राम पंचायत चमोली 22 अप्रैल,2017(सू.वि.) सीएससी काॅमन सर्विस संेटर भारत सरकार की ईगर्वनेंस योजनाओं में से एक प्रमुख योजना है, जिसका उद््््््््््देश्य सम्पूर्ण भारत के सभी ग्राम पंचायतों को इण्टरनेट से जोड़कर हर एक ग्रामवासी तक सरकारी एवं गैरसरकारी सुविधाओं का तुरन्त लाभ एवं दूरदराज के ग्रामों की परेशानियों का शीघ्रातिशीघ्र निवारण करने के लिये प्रतिबद्ध है। इसलिए सरकार के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक सीएससी केन्द्र का निःशुल्क पंजीकरण करवाया जाना है। जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि वर्तमान में चमोली जिले के अन्तर्गत कुल 619 ग्राम पंचायतें है, जिसमें से 172 ग्राम पंचायतों में जन सुविधा केन्द्र (सीएससी) खोले जा चुके हैं, जबकि 237 ग्राम पंचायतों में सीएससी सेंटर खोले जाने की कार्यवाही अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिले के अवशेष 210 ग्राम पंचायतों में सीएससी खोले जाने हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर सीएससी खोले जाने से जहां आम जनता को सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं का लाभ पहॅुचता है, वहीं दूसरी ओर सीएससी केन्द्र संचालकों को अपने ही घर पर रोजागार उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि सीएससी के संचालकों को सरकार द्वारा समयसमय पर विकासोन्मुख योजनाओं के क्रियान्वयन में निर्धारित शुल्क में से एक नियत प्रतिशत कमीशन के रूप में सीधे उनके बैंक खाते में स्वतः ही हस्तान्तरण हो जाता है, जिस कारण उनके कार्य के अनुरूप प्राप्त कमीशन उन्हें शत् प्रतिशत मिल जाता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में सीएससी स्वरोजगार का एक सुनहरा अंग बनकर उभर रहा है। सीएससी के माध्यम से सरकार से जुड़ने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त भी होता है। जिलाधिकारी ने बताया कि सीएससी से वर्तमान में संचालित प्रमुख सुविधाओं में सभी प्रकार के बिल यथा बिजली, पानी, टेलीफोन आदि बिलों के भुगतान की सुविधा है। आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र पासपोर्ट आदि का बनाना एवं नीवीकरण, राजस्व विभाग से निर्गत होने वाले सभी प्रकार के प्रमाण पत्र यथा स्थाई निवास, जााति, आय प्रमाण पत्र के अतिरिक्त यात्रा संबधी रेवले, बसों, हवाई जहाज की बुकिंग, सभी प्रकार के मोबाईल एवं टीवी रजिचार्ज, जीवन पाॅलिसी के किश्तों एवं आयकर भुगतान, रोजगारपरक आवेदनों का आॅनलाईन जमा करना, इग्नू एवं एनआईओएस के फार्म जमा करवाने, शिक्षा संबंधी एससीएलएम पंजीकरण एवं एडमिशन, कृृषि संबंधी योजनाओं का क्रियान्वयन, आॅनलाईन के माध्यम से क्रिन्यान्वित होने वाली सभी सरकारी योजनाएं सहित अन्य सेवाएं यथा कैड रजिस्टेशन, सेल्फ एनिमेशन कोर्स, टेªनिंग कोर्स इत्यादि सुविधा शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि निकट भविष्य में सीएससी के माध्यम से सेवायोजन पंजीकरण, नवीनकरण, ग्राम पंचायत संबंधी सभी आॅनलाईन सेवायें यथा जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र एवं परिवार रजिस्टर के कार्य संचालित होने वाली सेवाएं भी मिलेंगी। जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत में सीएससी सेंटर का निःशुल्क पंजीकरण कराये जाने के लिये आवेदक का न्यूनतम शैक्षिक स्तर हाईस्कूल पास रखा गया है और उसके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड होना अनिवार्य है। आवेदक की उम्र 18 साल से कम ना हो तथा स्वंय के पास कम्प्यूटर/लैपटाप/प्रिंटर/स्कैनर आदि होना चााहिए तथा आवेदक को कम्प्यूटर संबंधी बेसिक ज्ञान जरूरी है। उन्होंने बताया कि निःशुल्क आॅनलाईन पंजीकरण हेतु वेबसाईट ूूूण्बेबण्हवअण्पद ीजजचरूध्ध्तमहपेजमतण्बेबण्हवअण्पदध्तमहपेजमतध्तिमेी तथा इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये इच्छुक आवेदक जिले के ईडिस्ट्रिक मैनेजर विकास बिष्ट के मो0 9639896878 पर सम्पर्क कर सकते हैं।