विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
ेूकम सीडी रेस्यों पर भडके सीडीओ
ेूकम सीडी रेस्यों पर भडके सीडीओ चमोली 18 मार्च,2017(सू.वि.) जिला स्तरीय पुनर्निरिक्षण समिति (डीएलआरसी) की त्रैमासिक बैठक मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संपन्न हुई। जिसमें सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं को क्रियान्वित कर जिले के ऋण जमा अनुपात (सीडी रेशियों) में सुधार लाने के निर्देश बैंकर्स को दिये गये। बैठक में जिले में नयी विकास सभ्भावनाओं पर भी चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजना के अन्तर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए 31 मार्च तक सीडी रेशियो में सुधार लाने के निर्देश बैंकर्स को दिये है। ऋण जमा अनुपात के लिए निर्धारित 35 प्रतिशत लक्ष्य के सापेक्ष बैंको द्वारा माह दिसंबर तक 25.53 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति पर कडी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने प्राप्त ऋण आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए सीडी रेशियों में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कम सीडी रेशियांें वाले बैंकर्स को कडी फटकार लगाते हुए एलडीएम को कठोर कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिये। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग एवं बीसी की सुविधा उपलब्ध न होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए बैंकिंग सुविधा से अछूते ग्रामीण क्षेत्रों में बीसी नियुक्त करने एवं वीसैट की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश बैंकर्स को दिये। उन्होंने मनरेगा कार्मिकों, समस्त पेंशनर्स के खाते को आधार सीड करने तथा पीएम जनधन योजना के तहत शत प्रतिशत लोगों के खाते खोलने के निर्देश बैंकर्स को दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकर्स को जिले में आयोजित होने वाले मेलों में स्टाॅल लगाकर लोगों को बैंकिग सुविधाऐं उपलब्ध कराने की सलाह दी। जिससे लोगों को बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी मिल सके और लोग अधिक से अधिक ऋण योजनाओं के तहत आवेदन कर सके। उन्होंने बैंकर्स को संबधित विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय कायम कर लंबित ऋण आवदेन पत्रों पर शीर्घ कार्यवाही करने को कहा। जिले में कार्यरत सभी बीसी व सीएससी की सूची उपलब्ध कराते हुए संबधित विभागों के साथ ब्लाकवार बैठक आयोजित करने को कहा। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी बैंक किसी भी व्यक्ति को बैंक खाता खोलने से इनकार नही करेगें। ऐसी शिकायतों को गम्भीरता से लिया जायेगा। उन्होंने गेहूॅ व धान की फसलों के लिए भी अधिक से अधिक किसानों को ऋण उपलब्ध कराने को कहा। जिससे ओलावृष्टि, सूखा आदि प्राकृतिक आपदा से किसानों की फसलों का बीमा हो सके। बैंठक में लीड बैंक प्रबन्धक शिवराज क्षेत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 201617 सितंबर तक ऋण जमा अनुपात 27.82 था, जो दिसंबर माह तक 2.29 प्रतिशत घटकर 25.53 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि इस त्रैमास में सीडी रेशियों घटने का प्रमुख कारण विमुद्रीकरण रहा, जिस दौरान बैंकों की जमा राशि में अत्यधिक वृद्वि हुयी तथा ऋणों में अपेक्षाकृत वृ़िद्व नही हो सकी। उन्होंने कहा कि दूर दराज क्षेत्रों में कनेक्टिविटी न होने से बीसी सेन्टर की स्थापना नही हो पा रही है जिसके लिए वीसैट लगाये जा रहे है। बैंकों द्वारा अब तक 34 वीसैट लगाये गये है तथा 79 वीसैट लगाने की कार्यवाही की जा रही है। बताया कि वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के सापेक्ष दिसंबर तक फसली ऋण में 23 प्रतिशत, सावधि ऋण में 14 प्रतिशत व किसान के्रडिट कार्ड में 94 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गयी है। प्राथमिक क्षेत्र में लक्ष्य के सापेक्ष 34 प्रतिशत, लघु उद्योग क्षेत्र में 30 प्रतिशत तथा सेवा व्यवसाय क्षेत्र में 46 प्रतिशत उपलब्धि हासिल हुई है वही गैर प्राथमिक क्षेत्र में लक्ष्य के सापेक्ष 280 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त हुई है। नार्बाड द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा में डीडीएम नाबार्ड आशीष भण्डारी ने बताया कि 3 हजार महिला स्वयं सहायता समूह के सापेक्ष 2879 समूहों को प्रोमोट कर 2794 समूहों का बैंक सेविंग्स लिंकेज किया गया है तथा 1062 एसएचजी समूहो का क्रेडिट लिंकेज किया जा चुका है। वही आरसीटी की समीक्षा में आरसेटी निदेशक ने अवगत कराया कि माह दिसंबर तक 13 प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 305 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देकर लाभान्वित किया गया है। बैठक में लीड बैंक प्रबन्धक शिवराज क्षेत्री, डीडीएम नार्बाड आशीष भण्डारी, आरसेटी निदेशक बीएस रावत, मुख्य प्रबन्धक एसबीआई अनुज कुमार, आरबीआई अधिकारी श्री तोमर, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, डीडीओ आन्नद सिंह सहित बैंक प्रतिनिधि एवं संबधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।