विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
मा0 राज्य मंत्री उच्च शिक्षा, सहकारिता/प्रभारी मंत्री जनपद अल्मोड़ा डा0 धन सिंह रावत दिनाॅंक 06 मई, 2017 को इस जनपद के भ्रमण पर आ रहे है।
प्रेस नोट अल्मोड़ा 05 मई, 2017 (सू0वि0) प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि मा0 राज्य मंत्री उच्च शिक्षा, सहकारिता/प्रभारी मंत्री जनपद अल्मोड़ा डा0 धन सिंह रावत दिनाॅंक 06 मई, 2017 को इस जनपद के भ्रमण पर आ रहे है। उन्होंने बताया कि 11ः00 बजे बद्रीनाथ से हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर अल्मोड़ा पहुॅचकर सर्किट हाउस में अल्प विश्राम के बाद 2ः00 बजे स 5ः00 बजे तक विकास भवन में जनपदीय विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। दिनाॅंक 07 मई को सर्किट हाउस से काठगोदाम के लिए प्रस्थान करेंगे। अल्मोड़ा 05 मई, 2017 (सू0वि0) उप जिला मजिस्ट्रेट सल्ट खुमाड़ गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि भौनखालतड़म मोटर मार्ग पर दिनाॅंक 16 मार्च को हुई दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जाॅच जिला मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा द्वारा सौंपी गयी थी। उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रीयल जाॅच के दौरान यह पाया गया कि राजकीय अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भौनखाल में कोई भी कर्मचारी न होने व चिकित्सालय ताला होने की शिकायत को लेकर भारी विरोध व आक्रोश जनता में था। घटनास्थल से लगभग 200 मी0 की पैदल दूरी पर स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र का लगभग एक घन्टे उपरान्त निरीक्षण किया गया निरीक्षण दौरान चिकित्सालय बन्द पाया गया। घटना में घायल व्यक्तियों को चिकित्सालय के बन्द होने व किसी भी स्टाफ के मुख्यालय में उपस्थित न होने के कारण कोई प्राथमिक उपचार नहीं मिल पाया। दुर्घटना के सभी घायलों को 108 आपातकालीन सेवा व निजी वाहनों से राजकीय चिकित्सालय रामनगर ले जाया गया। यदि चिकित्सालय में चिकित्सक/कर्मचारी मौजूद होते तो तुरन्त प्राथमिक उपचार मिलने की दशा में कई मृतकों की जान बच सकती थी। राजकीय अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सालय भौनखाल में कार्यरत् चिकित्सकों व कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण किसी भी व्यक्ति को मौके पर प्राथमिक उपचार नहीं मिल पाया। उप जिला मजिस्ट्रेट सल्ट ने बताया कि तहसीलदार सल्ट खुमाड़ के माध्यम से प्राप्त राजस्व उप निरीक्षक बड़ैत की जाॅच आख्यानुसार उक्त वाहन में दुर्घटना के समय चालक सहित 24 व्यक्ति सवार थे। वाहन में सवार घायलों को स्थानीय जनता, राजस्व पुलिस व थाना सल्ट के सहयोग से निकाला गया तथा निजी वाहनों व आपातकालीन 108 एम्बुलेंस से ले जाकर राजकीय चिकित्सालय रामनगर पहुॅचाया गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में सभी घायलों का राजकीय चिकित्सालय रामनगर में उपचार कर गम्भीर घायलों की स्थिति को देखते हुए सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सायल, राजकीय चिकित्सालय काशीपुर व निजी चिकित्सालयों को रेफर किया गया। वाहन दुर्घटना के सम्बन्ध में किसी के द्वारा कोई मुकदमा दर्ज न किया जाना व वाहन चालक/स्वामी लक्ष्मण सिंह द्वारा घायल अवस्था में दुर्घटना के दौरान ड्राविंग लाईसेंस का गुम होना, सम्बन्धित उप निरीक्षक बड़ैत की जाॅच रिर्पोट में कहा गया है। संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी, अल्मोड़ा में उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन की आॅख्या माॅगी गयी। उनके द्वारा भी अपनी आख्या दी गयी। उप जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जाॅच रिर्पोट अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला मजिस्ट्रेट भेज दी गयी है। इस सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्णय लिया जायेगा। अल्मोड़ा 05 मई, 2017 (सू0वि0) अपर जिलाधिकारी कैलाश टोलिया ने बताया कि शासन की प्राथमिकता के अनुरूप जन समस्याओं के मौके पर ही निराकरण किये जाने के उददेश्य से जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्र देघाट आर्य कन्या इण्टर कालेज में 10 मई को प्रातः 11ः00 बजे से बहुउददेशीय शिविर का आयोजन जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में किया जायेगा। उन्होंने इस अवसर पर समाज कल्याण, स्वास्थ्य, राजस्व, विद्युत, पेयजल, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, ग्राम्य विकास, उद्यान, पशुपालन, कृषि, सहकारिता, आपूर्ति, उद्योग, पर्यटन, श्रम प्रर्वतन, खनन, बैंक, सिंचाई, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों अपने विभाग के स्टाॅल लगाने के निर्देश दिये है साथ ही अन्य विभागीय अधिकारियों से इस बहुउददेशीय शिविर में पूर्ण तैयारी के साथ रहने के निर्देश दिये गये है।