विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जनपद हरिद्वार के नवनियुक्त जिलाधिकारी दीपक रावत ने कलक्ट्रेट रोशनाबाद में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया
प्रेस विज्ञप्ति।। जनपद हरिद्वार के नवनियुक्त जिलाधिकारी दीपक रावत ने कलक्ट्रेट रोशनाबाद में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था शीर्ष प्राथमिकता रहेगी। अनुशासन पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी अपनाअपना कार्य अनुशासित ढ़ग से करें। जिलाधिकारी कानून व्यवस्था पर विशेष बल देते हुए कहा कि बिना कानून व्यवस्था के कोई शासकीय या विकास सम्बन्धी कार्य सम्भव नहीं है। शासन की नीति के क्रियान्वयन पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ एवं साफ सुथरा प्रशासन देने की प्राथमिकता है। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने कार्य निष्ठा व लगनपूर्वक करें तभी आम जनता तक शासन की नीतियों का लाभ पहंुच पायेगा। शासन की नीतियों का लक्ष्य अन्तिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है। समस्त कर्मचारियों, अधिकारियों को आचरण सेवा नियमावली के तहत टीम वर्क के रूप में कार्य करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की कर चोरी पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। जन समस्याओं के समाधान के लिए जिस विभाग को जो जिम्मेदारी दी गई सम्बन्धित विभाग त्वरित समाधान करेगा। बिजली,पानी एवं अन्य जन समस्याओं का समाधान जल्दी न होने पर उच्चाधिकारियों से जन सम्पर्क कर सकते हैं। श्री रावत ने कहा कि विकास की गति में तेजी लाने का पूरा प्रयास किया जायेगा। अन्तिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे इस पर विशेष बल दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार धर्मनगरी होने के कारण यात्रियों की सुविधाओं,ं सफाई व्यवस्था एवं स्वच्छता अभियान पर विशेष बल दिया जायेगा। इसके उपरान्त उन्होंने जन समस्याओं को भी सुना। हरिद्वार पधारने पर जिलाधिकारी ने सबसे पहले गंगा पूजन किया एवं माॅं गंगा का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ अभिषेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व डाॅ ललित नारायण मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की मयूर दीक्षित, नगर मजिस्ट्रेट जय भारत सिंह, मुख्य कोषाधिकारी रत्नेश कुमार सिंह, एस.डी.एम. हरिद्वार मनीष कुमार सिंह, एस.डी.एम. लक्सर कौस्तुभ मिश्रा, एस.डी.एम भगवानपुर अनिल गब्र्याल, डिप्टी कलक्टर दीपेन्द्र नेगी, डिप्टी कलक्टर संगीता कनोजिया, डिप्टी कलक्टर प्रेम लाल, जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र चैहान, डी.पी.आर.ओ. रमेश त्रिपाठी, जिला बचत अधिकारी अखिलेश शुक्ला, तहसीलदार हरिद्वार सुनेना राणा एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।। जिला सूचना अधिकारी, हरिद्वार।

डाउनलोड अनुलग्नक :