विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिला योजना 201718 की संरचना हेतु निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने की जिम्मेदारी जिला योजना से जुड़े अधिकारियों की होगी ..................... जिलाधिकारी
प्रेस नोट अल्मोड़ा 03 मई, 2017 (सू0वि0) जिला योजना 201718 की संरचना हेतु निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने की जिम्मेदारी जिला योजना से जुड़े अधिकारियों की होगी यह निर्देश जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज विकास भवन में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जिला योजना को तैयार करने हेतु एक रोस्टर बनाया गया है जो ग्राम स्तर, क्षेत्र पंचायत स्तर, जिला पंचायत स्तर, नगर निकायों से बनकर तैयार होगी और उसे जिला पंचायत से अनुमोदित कराने की जिम्मेदारी भी स्वयं अधिकारियों की होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि 01 अपै्रल, 2017 को अवशेष धनराशि जिन विभागो के पास लम्बित है उसे भी समय से व्यय करने के लिए अभी से सम्बन्धित विभाग कार्यवाही करना सुनिश्चित कर दें। जिलाधिकारी ने जिला योजना अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के साथ ही एक निर्धारित समय में उन कार्यों को पूर्ण करने का भी लक्ष्य होना चाहिए तभी हम सही मायने में विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ पायेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि जिला योजना अन्तर्गत विशेषकर जल संरक्षण, जल संवर्द्धन के कार्यों को बढ़ावा देने के साथ ही पलायन को रोकने के लिए भी ठोस कार्य योजना विभागों को बनानी होगी ताकि युवा वर्ग स्वालम्बन की ओर आगे बढ़ सके। इस अवसर पर उन्होंने गत वित्तीय वर्ष में स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष खर्च की भी समीक्षा की और जिन विभागों द्वारा स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष शतप्रतिशत व्यय नहीं किया गया उस पर नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने बताया कि विगत वित्तीय वर्ष में 63.55 लाख रू0 की जिला योजना अनुमोदित हुई थी जिसमें से शासन से 3721.81 लाख रू0 शासन से अवमुक्त हुआ और जिला स्तर से भी यही धनराशि विभागों को अवमुक्त करा दी गयी। विभागों द्वारा 3716.24 लाख रू0 आहरित किया गया और क्रमिक व्यय 3608.44 लाख रू0 हुआ जो 96 प्रतिशत रहा। जल संस्थान, सामुदायिक विकास, पूल्ड हाउसिंग, वन विभाग, राजकीय सिंचाई, जल निगम, लो0नि0वि0, पशुपालन, युवा कल्याण द्वारा 100 प्रतिशत से कम व्यय किया गया अन्य विभागों द्वारा शतप्रतिशत व्यय किया गया। सबसे कम व्यय सामुदायिक विकास व पूल्ड हाउसिंग द्वारा किया गया। अन्य विभागों ने 93 प्रतिशत से अधिक व्यय किया। इस बैठक में जिलाधिकारी ने स्वजल विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की और इस कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों से कहा कि वे निर्धारित लक्ष्य को समय से पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य पालन, दुग्ध पालन से जुड़े अधिकारियों से कहा कि जिला योजना अन्तर्गत ऐसे कार्यक्रमों को रखा जाय जिससे जनता को वास्तव में लाभ मिले। इस अवसर पर उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वनाग्नि को रोकने के लिए ठोस कार्य योजना तैयार की जाय और ग्रामीण क्षेत्रों में वन पंचायतों से सहयोग लिया जाय। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम सहित राज्य, केन्द्र एवं वाह्य सहायतित योजनाओं की भी समीक्षा की और कहा कि इन योजनाओं में स्वीकृत धनराशि को शतप्रतिशत व्यय करने का लक्ष्य बनाना होगा। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग द्वारा दी जाने वाली पेंशन का लाभ शतप्रतिशत लोगो को मिले इसका ध्यान रखना होगा। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का व्यापक प्रचारप्रसार कर आम लोगो को उन योजनाओं का लाभ दिलाने की कोशिश की जाय। इस बैठक में जिलाधिकारी ने शिक्षा, पेयजल, उद्यान, स्वजल विभाग के कार्यों की पाॅवर पाइंट के माध्यम से समीक्षा की और शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को निर्देश दिये कि जो भी भवन व चाहरदीवारी का काम कराये जा रहे है उसके मय फोटोग्राफ रिर्पोट तैयार करें साथ ही जो कार्य प्रारम्भ नहीं किये गये है उसकी भी सूचना उपलब्ध करायेंगे ताकि कार्यदायी संस्था से इस सम्बन्ध में स्पष्टीकरण लिया जा सके। जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जितनी भी पपिंग योजना है उनके बारे में विस्तृत रिर्पोट तैयार रखें। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जे0एस0 नागन्याल ने जिला योजना से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला योजना की संरचना तैयार करने हेतु उन्हें पूर्व में निर्देश दिये गये है। शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुरूप जिला योजना की संरचना तैयार की जानी है इसलिए निर्धारित समय पर जिला योजना बना ली जाय। उन्होंने कहा कि आगामी 05 मई को जनपद के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिला योजना 201718 को तैयार करने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की जायेगी। इस बैठक में मा0 सांसद, मा0 विधायक, मा0 ब्लाॅक प्रमुख सहित जिला योजना समिति के नामित सदस्य भाग लेंगे। इसलिए सभी अधिकारी पूर्ण तैयारी के साथ इस बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम, जिला संख्याधिकारी जी0एस0 कालाकोटी, सहित जिला योजना, बीस सूत्रीय कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे। अल्मोड़ा 03 मई, 2017 (सू0वि0) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा अवगत कराया गया है कि मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार माह मई में होने वाले शिविरों की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि दिनाॅंक 06 मई, 2017 को अल्मोड़ा इण्टर कालेज में प्रातः 8ः00 बजे से एवं दिनांक 07 मई को राजकीय इण्टर कालेज में प्रातः 10 बजे से बाल विवाह, बाल श्रम, घरेलू हिंसा, पोक्सो, नाल्सा, भू्रण हत्या और भा0द0सं0 के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। सचिव ने न्यायिक अधिकारियों एवं पधाधिकारियों से यथासमय पंहुचकर समस्त आगंतुक एवं विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों पर विधिक जानकारी से अवगत कराने को अनुरोध किया है। अल्मोड़ा 03 मई, 2017 (सू0वि0) अर्थ एवं संख्याधिकारी जी0एस0 कालाकोटी ने बताया कि मा0 प्रभारी मंत्री डा0 धन सिंह रावत की अध्यक्ष में दिनाॅंक 05 मई, 2017 को होने वाली बैठक में आंशिक संशोधन किये जाने के उपरान्त अब यह बैठक दिनाॅंक 06 मई, 2017 को दोपहर 1ः00 बजे से पूर्व निर्धारित एजेण्डे के अनुसार विकास भवन में आयोजित की जायेगी। अल्मोड़ा 03 मई, 2017 (सू0वि0) प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि प्रदेश के मा0 वित्त, पेयजल एवं स्वच्छता, आबकारी, भाषा, विधायी संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत दिनाॅंक 04 मई, 2017 को 4ः30 बजे अल्मोड़ा सर्किट हाउस में अल्प विश्राम/कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे सांय 5ः00 बजे अल्मोड़ा से बागेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे। दिनाॅंक 05 मई को 7ः50 बजे अल्मोड़ा पहुॅचकर दुगालखोला निकट सी0एम0ओ0 आवास अल्मोड़ा में सी0एस0 मेहरा से भेंटवार्ता करेंगे और रात्रि विश्राम सर्किट हाउस अल्मोड़ा में करेंगे। दिनाॅंक 06 मई को प्रातः 10 बजे अल्मोड़ा से नैनीताल के लिए प्रस्थान करेंगे।